43 सिय्योन में परमेश्वर की वापसी का गुणगान करो
I
सर्वशक्तिमान परमेश्वर महिमामय हैं!
देहधारण कर वो पूरब में आये हैं।
वो सत्य बोलते, न्याय करते इंसानों का,
वो अनंत जीवन लेकर आये हैं।
II
कड़कते बिजली की तरह वचन परमेश्वर के।
कौंधते पश्चिम तक वचन परमेश्वर के।
देखते अंधेरे में उम्मीद की किरण इंसान,
क्योंकि आ गये हैं धरती पर परमेश्वर।
पा लिया है राज्य अपना सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
आ गये हैं धरती पर परमेश्वर।
पा लिया है राज्य अपना सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
कर लिया पूरा महान कार्य अपना परमेश्वर ने।
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
III
सर्वशक्तिमान परमेश्वर महिमामय हैं!
वे प्रतापी और धार्मिक हैं।
महान सामर्थ्य है परमेश्वर के वचनों में,
शुद्ध करते, बचाते इंसानों को उनके वचन।
IV
परास्त करते शैतान को अपने वचनों से परमेश्वर,
बनाते विजेताओं का समूह परमेश्वर।
आराधना करने परमेश्वर की झुकते हम,
सिय्योन में उनकी वापसी की स्तुति करते हम।
पा लिया है राज्य अपना सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
आ गये हैं धरती पर परमेश्वर।
पा लिया है राज्य अपना सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने,
कर लिया पूरा महान कार्य अपना परमेश्वर ने।
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर महिमामय हैं!
राजा की तरह राज करते धरती पर उनके वचन।
आपदायें नष्ट करतीं दुष्टों को।
पूरा करते हर कार्य को परमेश्वर के वचन।
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
आनंदित है जग सारा, करता स्तुति उनकी हर इंसान।
गूँजते पूरी कायनात में उनके स्वर।
पा ली है परमेश्वर ने सारी महिमा। स्तुति करो परमेश्वर की!
लौट आये हैं वो सिय्योन में। स्तुति करो परमेश्वर की!
स्तुति करो परमेश्वर की! स्तुति करो परमेश्वर की!