228 अतीत मुझे तलवार की तरह बेधता है

1 अतीत में प्रभु में अपने विश्वास के बारे में सोचते हुए, मैंने जो किया उसके लिए मुझे पश्चाताप होता है। मुझे अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य की अपनी अस्वीकृति से घृणा हो गई, सदा मुझे इसका पछतावा रहेगा। मैंने हर दिन प्रभु की वापसी का सपना देखा, मैंने पूरे दिल से स्वर्गिक राज्य में आरोहित किए जाने की कामना की। लेकिन जब प्रभु ने आकर दरवाज़े पर दस्तक दी और अंत-समय का उद्धार प्रकट हुआ, तो मैंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। यह सोचकर कि परमेश्वर पर विश्वास करना बाइबल में विश्वास करना है, मैंने परमेश्वर को बाइबल तक सीमंकित कर दिया। मैंने प्रलाप किया, दिल लगाकर खोज करने के बजाय मनमाने ढंग से परमेश्वर के कार्य की आलोचना की। मैंने विश्वासियों को वास्तविक तरीके से खोज करने और जाँच करने से रोकने के लिए कलीसिया को बंद करने का काम किया। अपने नाम और रुतबे को बनाए रखने के लिए मैंने विश्वासियों को अपने चंगुल में कर लिया। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं इतने बरसों में परमेश्वर की सेवा कर सकता था, ऐसा करने के बजाय मैं विरोध करने वाला सरगना बन गया। मेरे ये पाप धुल नहीं सकते और मुझे बेपनाह पीड़ा देते हैं।

2 मैं बहुत विद्रोही और प्रतिरोधी था, लेकिन परमेश्वर ने फिर भी मुझ पर दया दिखाई और मुझे बचाने की हर संभव कोशिश की। उसने अपने वचनों से मेरे दिल के दरवाजे पर न जाने कितनी बार दस्तक दी, तब कहीं जाकर मेरा पत्थर दिल पसीजा। मैंने परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना को स्वीकार कर लिया है, मैंने देख लिया है कि मैं कितना मूर्ख और अंधा हूँ। परमेश्वर के स्वरूप की विपुलता को इंसान कभी भी पूरी तरह से नहीं समझ सकता। परमेश्वर का काम किन्हीं नियमों से नहीं बँधा है, यह हमेशा आगे बढ़ रहा है। लेकिन मैंने बाइबल के वचनों से परमेश्वर के काम को सीमांकित किया, मैं बहुत ही ज़्यादा अहंकारी हूँ। मेरे व्यवधान के कारण कितने ही विश्वासियों ने अपने उद्धार के अवसर गँवा दिए। भले ही मैंने परमेश्वर में विश्वास रखा, लेकिन उसके चुने हुए लोगों के लिए मैंने उससे संघर्ष किया। मैं वास्तव में एक आधुनिक फ़रीसी था। मुझे अपने कृत्यों के लिए शापित किया जाना चाहिए, लेकिन परमेश्वर ने फिर भी मुझे पश्चाताप करने का मौका दिया। परमेश्वर के सच्चे प्यार को देखते हुए, मुझे लगता है कि मैं उसका बहुत ऋणी हूँ। हे परमेश्वर, मैंने तुझ में विश्वास तो रखा, लेकिन तुझे कभी जाना नहीं, मैंने तेरा विरोध किया, तेरी आलोचना की। मैं वास्तव में शैतान की तरह हूँ, मैं तेरी दया और उद्धार के योग्य नहीं हूँ। हे परमेश्वर, मैं पश्चाताप करूंगा और तेरे न्याय को स्वीकार करूँगा। मैं अपने सर्वस्व के साथ सत्य का अनुसरण करूँगा, अपना कर्तव्य पूरा करूँगा और तेरे प्रेम का प्रतिदान दूँगा।

पिछला: 227 परमेश्वर में आस्था के माध्यम से सत्य को प्राप्त करना अनमोल है

अगला: 229 आत्म-मंथन से मिलता है मार्ग मुझे अनुसरण का

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें