251 ईश्वर के प्रकटन को परिसीमित करने के लिए कल्पना पर भरोसा न करो

1

जब ईश्वर प्रकट होता, कोई अड़चन नहीं आती

उसे कार्य करने में अपनी योजनानुसार,

जैसे ईश्वर यहूदिया में देह बना और सूली पर चढ़कर सबको छुटकारा दिलाया।

यहूदियों को लगता था, ईश्वर देह बनकर यीशु का रूप नहीं ले सकता।

उसी आधार पर उन्होंने ईश-निंदा की, जो इस्राएल को पतन की ओर ले गई।


आज भी कई लोग वैसी ही गलतियाँ करते,

कहते ईश्वर प्रकट होगा, साथ ही इसकी निंदा भी करते।

उनका ''असंभव'' उसके प्रकटन को सीमित करे उनकी कल्पना में।


जहाँ भी ईश्वर प्रकट होता, वहाँ सत्य व्यक्त होता, और वहाँ ईश-वाणी होगी।

उसे सिर्फ़ सत्य को स्वीकारने वाले ही सुन पाएँगे,

सिर्फ़ वे ही ईश्वर को देख पाएँगे।


2

कई लोग ईश-वचन पाकर ठहाके लगाते हैं।

क्या ये यहूदियों की ईश-निंदा से अलग है?

तुम सत्य की मौजूदगी में श्रद्धावान नहीं हो,

तरसते बिलकुल नहीं, सिर्फ़ अध्ययन और इंतज़ार करते।


इस तरह अध्ययन और इंतज़ार करके तुम्हें क्या हासिल होगा?

क्या तुम्हें ईश्वर से निजी मार्गदर्शन मिलेगा?

गर तुम ईश-वचनों को न पहचान पाओ,

तो तुम उसका प्रकटन देखने के योग्य कैसे हो?


जहाँ भी ईश्वर प्रकट होता, वहाँ सत्य व्यक्त होता, और वहाँ ईश-वाणी होगी।

उसे सिर्फ़ सत्य को स्वीकारने वाले ही सुन पाएँगे,

सिर्फ़ वे ही ईश्वर को देख पाएँगे।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परिशिष्ट 1: परमेश्वर के प्रकटन ने एक नए युग का सूत्रपात किया है से रूपांतरित

पिछला: 250 परमेश्वर के कार्य की थाह कोई नहीं पा सकता

अगला: 252 परमेश्वर के प्रकटन की खोज के लिए तुम्हें राष्ट्रीयता और जातीयता की धारणाओं को तोड़ना होगा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें