325 परमेश्वर में मनुष्य का विश्वास असहनीय रूप से बुरा है

1

कई लोग ईश्वर में आशीष पाने या आपदा से बचने को विश्वास करें।

उसके काम और प्रबंधन की बात सुनते ही

वे सारी रुचि खो देते।

वे समझ नहीं पाते ऐसी फीकी बात कैसे उनके फायदे की हो सके।

इसलिए ईश-प्रबंधन की बात सुनकर भी,

वे उस पर ध्यान नहीं देते।


वे उसे अनमोल न समझें, उसे

जीवन का अंग न बना पाएँ।

ऐसे लोग ईश्वर का अनुसरण करें

बस उससे आशीष पाने के मतलब से।

अगर आशीष न मिलते हों,

तो वे इसकी परवाह न करें।


ईश्वर के साथ इंसान का रिश्ता

है नग्न स्वार्थ का,

देने और पाने वाले के बीच का रिश्ता,

जैसे कोई मालिक से पैसे पाने को काम करे,

बस लेन-देन, कोई अनुराग नहीं,

न प्यार देना, न प्यार पाना,

सिर्फ दया, सिर्फ खैरात,

कोई समझ नहीं, बस शांत क्रोध है।

कोई नज़दीकी नहीं, बस धोखा है,

पार न की जा सकने वाली खाई है।


2

अब चीज़ें आ गई हैं इस मुकाम पर,

क्या है कोई जो इसे बदल सके?

कितने हैं जो समझ सकें कि ये रिश्ता कितना विकट है?

जब लोग आशीष पाने की खुशी में डूब जाते,

तो उनमें से कोई न जान सके कि ऐसा रिश्ता

कितना बदसूरत और शर्मनाक है।


ईश्वर के साथ इंसान का रिश्ता

है नग्न स्वार्थ का,

देने और पाने वाले के बीच का रिश्ता,

जैसे कोई मालिक से पैसे पाने को काम करे,

बस लेन-देन, कोई अनुराग नहीं,

न प्यार देना, न प्यार पाना,

सिर्फ दया, सिर्फ खैरात,

कोई समझ नहीं, बस शांत क्रोध है।

कोई नज़दीकी नहीं, बस धोखा है,

पार न की जा सकने वाली खाई है।


ईश्वर के साथ इंसान का रिश्ता

है नग्न स्वार्थ का,

देने और पाने वाले के बीच का रिश्ता,

जैसे कोई मालिक से पैसे पाने को काम करे,

बस लेन-देन, कोई अनुराग नहीं,

न प्यार देना, न प्यार पाना,

सिर्फ दया, सिर्फ खैरात,

कोई समझ नहीं, बस शांत क्रोध है।

कोई नज़दीकी नहीं, बस धोखा है,

पार न की जा सकने वाली खाई है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परिशिष्ट 3: मनुष्य को केवल परमेश्वर के प्रबंधन के बीच ही बचाया जा सकता है से रूपांतरित

पिछला: 324 परमेश्वर में विश्वास करने के पीछे मनुष्य के घृणित इरादे

अगला: 326 परमेश्वर में मनुष्य के विश्वास की सबसे दुखद बात

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें