599 अपना कर्तव्य निभाने के लिए जीना सार्थक है

1 परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार करने वाले लोग सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं। वर्षों तक न्याय और ताड़ना से गुजरने के बाद, वे अचेतन रूप से परमेश्वर के मानवता-प्रबंधन के उद्देश्य को समझने लगते हैं, और साथ ही परमेश्वर द्वारा मानवता के प्रबंधन और उद्धार का रहस्य भी उनकी समझ में आने लगता है। वे परमेश्वर की इच्छा को समझने लगते हैं और उन्हें उसकी प्रभुसत्ता का बोध हो जाता है। वे अपने जीवन में सहज महसूस करते हैं, उनका जीवन समृद्ध और अर्थपूर्ण हो जाता है। परमेश्वर तुम्हें जीने देता है, और अगर तुम परमेश्वर की खातिर और एक सृजित प्राणी के कर्तव्य निभाने की खातिर जी सकते हो, तो तुम एक अर्थपूर्ण जीवन जी रहे हो। अगर तुम एक चलते-फिरते शव का जीवन जीते हो, जिसमें न आत्मा है, न सत्य की स्वीकृति या समझ,सिर्फ देहसुख के लिए जीते हो, तो तुम एक अर्थपूर्ण जीवन नहीं जी रहे हो, क्योंकि तुम्हारे जीवन का कोई मूल्य नहीं है।

2 सारी मानवजाति में से, तुम लोग वो हो जिन्हें परमेश्वर ने पूर्वनिर्धारित किया और चुना है; तुम सब इस युग में, बड़े लाल अजगर के देश में पैदा हुए, और परमेश्वर तुम लोगों को अपने वर्तमान कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम होने की अनुमति देता है। तुम लोग परमेश्वर के कृपापात्र हो; तुम उसके द्वारा चुने गए हो। यह एक आशीर्वाद है। परमेश्वर तुम पर कृपा करता है और तुम लोगों को उसकी खातिर खपने की, परमेश्वर के परिवार में कर्तव्यों का पालन करने की, एक सर्जित प्राणी के दायित्वों को पूरा करने की, और तुम्हारी ऊर्जा के एक हिस्से की पेशकश करने की, अनुमति देता है। क्या यह आशीर्वाद नहीं है? अब तुम सभी का हर दिन परमेश्वर की गवाही देने और परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को फैलाने के लिए जिया जा सकता है; यह परमेश्वर द्वारा अनुमोदित है।

3 परमेश्वर तुम्हें इस तरह से जीने का और उसके लिए स्वयं को खपाने का मौका देता है—यह एक सार्थक बात है। तुम सभी को इस सुअवसर को संजोए रखना चाहिए, और गौरवान्वित एवं सम्मानित महसूस करना चाहिए। इस उम्र में, इस माहौल में, और इन परिस्थितियों में इस कर्तव्य को निभा पाना एक बहुत ही दुर्लभ अवसर है! परमेश्वर सावधानीपूर्वक मानवजाति में से चयन करता है, और उसने तुम लोगों को चुना है। यह तुम सभी का सुअवसर है। यह तुम सभी का सबसे महान आशीर्वाद है। यह आशीर्वाद युग-युगों और पीढ़ियों से संतों को मिले आशीर्वादों से भी बढ़कर है!

—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन से रूपांतरित

पिछला: 598 परमेश्वर की जाँच को तुझे हर चीज़ में स्वीकर करना चाहिए

अगला: 600 मनुष्य जिस मार्ग पर चलता है, उस पर उसकी सफलता या असफलता निर्भर करती है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें