166 काश हम जान जायें परमेश्वर की मनोहरता
1 परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे, ताकि हम सभी उसकी सुंदरता को जान सकें, अपने दिल की गहराई से अपने परमेश्वर से प्यार कर सकें, और उस प्रेम को व्यक्त कर सकें जो परमेश्वर के लिए अलग-अलग अवस्थाओं में हम सभी में है; परमेश्वर हमें उसके लिए ईमानदार प्यार के अटल हृदय प्रदान करे—इसी की मैं आशा करता हूँ। यह कह कर, मुझे अपने उन भाइयों और बहनों के लिए भी कुछ सहानुभूति महसूस हो रही है जो इस गंदगी के देश में रहते हैं, इसलिए मेरे मन में बड़े लाल अजगर के लिए घृणा विकसित हो गई है। यह परमेश्वर के लिए हमारे प्यार को बाधित करता है और हमारे भविष्य की संभावनाओं के लिए हमारे लालच को फुसलाता है। यह हमें नकारात्मक होने, परमेश्वर का विरोध करने के लिए ललचाता है। यह महान लाल अजगर रहा है जिसने हमें धोखा दिया है, हमें भ्रष्ट किया है, और हमें अब तक तबाह किया है, इस स्थिति तक कि हम अपने हृदयों से परमेश्वर के प्यार को चुकाने में असमर्थ हैं। हमारे दिल में प्रबल प्रेरणा है लेकिन अपने स्वयं के बावजूद, हम सामर्थ्यहीन हैं।
2 हम सभी इसके शिकार हैं। इस कारण से, मैं इसे अपने हृदय से घृणा करता हूँ और मैं इसे नष्ट करने के लिए प्रतीक्षा नहीं कर सकता हूँ। हालाँकि, जब मैं पुनः विचार करता हूँ, तो मुझे लगता है कि यह किसी लाभ का नहीं होगा और यह परमेश्वर के लिए केवल परेशानी लाएगा, इसलिए मैं इन वचनों पर वापस आ जाता हूँ—मैं उसकी इच्छा—परमेश्वर को प्रेम करना—को पूरा करने पर अपना हृदय स्थित करता हूँ। यह वह मार्ग है जो मैं ले रहा हूँ—यही वह मार्ग है जिस पर उनकी रचनाओं में से एक—मुझे—चलना चाहिए। इसी तरह से मुझे अपना जीवन बिताना चाहिए। ये मेरे हृदय से निकले वचन हैं, और मुझे आशा है कि मेरे भाइयों और बहनों को इन वचनों को पढ़ने के बाद कुछ प्रोत्साहन मिलेगा ताकि मेरा हृदय कुछ शांति प्राप्त कर सके। क्योंकि मेरा लक्ष्य परमेश्वर की इच्छा को पूरा करना है और इस तरह से अर्थ और प्रतिभा से भरा जीवन जीना है। इस में, मैं संतुष्टि और आराम से भरे एक हृदय के साथ, बिना किसी पछतावे के मरने में सक्षम हो जाऊँगा। परमेश्वर हमें प्रबुद्ध करे, ताकि हम सभी उसकी सुंदरता को जान सकें, अपने दिल की गहराई से अपने परमेश्वर से प्यार कर सकें, और उस प्रेम को व्यक्त कर सकें जो परमेश्वर के लिए अलग-अलग अवस्थाओं में हम सभी में है; परमेश्वर हमें उसके लिए ईमानदार प्यार के अटल हृदय प्रदान करे।