प्रश्न 8: मानव जाति को बचाने और शुद्ध करने के लिए परमेश्‍वर अंत के दिनों का अपना न्याय कार्य कैसे करते हैं?

उत्तर: हर कोई जो वर्तमान में सच्‍चे मार्ग की खोज और जाँच करता है, यह समझना चाहता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर अंत के दिनों का अपना न्याय कार्य कैसे करते हैं। सत्‍य के इस पहलू के संबंध में सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर ने बहुत सारे वचनों को व्यक्त किया है। आइये हम सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन के कुछ अंश पढ़ते हैं:

"वर्तमान देहधारण में परमेश्वर का कार्य मुख्य रूप से ताड़ना और न्याय के द्वारा अपने स्वभाव को व्यक्त करना है। इस नींव पर निर्माण करते हुए वह मनुष्य तक अधिक सत्य पहुँचाता है और उसे अभ्यास करने के और अधिक तरीके बताता है और ऐसा करके मनुष्य को जीतने और उसे उसके भ्रष्ट स्वभाव से बचाने का अपना उद्देश्य हासिल करता है। यही वह चीज़ है, जो राज्य के युग में परमेश्वर के कार्य के पीछे निहित है" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, प्रस्तावना)

"अंत के दिनों का मसीह मनुष्य को सिखाने, उसके सार को उजागर करने और उसके वचनों और कर्मों की चीर-फाड़ करने के लिए विभिन्न प्रकार के सत्यों का उपयोग करता है। इन वचनों में विभिन्न सत्यों का समावेश है, जैसे कि मनुष्य का कर्तव्य, मनुष्य को परमेश्वर का आज्ञापालन किस प्रकार करना चाहिए, मनुष्य को किस प्रकार परमेश्वर के प्रति निष्ठावान होना चाहिए, मनुष्य को किस प्रकार सामान्य मनुष्यता का जीवन जीना चाहिए, और साथ ही परमेश्वर की बुद्धिमत्ता और उसका स्वभाव, इत्यादि। ये सभी वचन मनुष्य के सार और उसके भ्रष्ट स्वभाव पर निर्देशित हैं। खास तौर पर वे वचन, जो यह उजागर करते हैं कि मनुष्य किस प्रकार परमेश्वर का तिरस्कार करता है, इस संबंध में बोले गए हैं कि किस प्रकार मनुष्य शैतान का मूर्त रूप और परमेश्वर के विरुद्ध शत्रु-बल है। अपने न्याय का कार्य करने में परमेश्वर केवल कुछ वचनों के माध्यम से मनुष्य की प्रकृति को स्पष्ट नहीं करता; बल्कि वह लंबे समय तक उसे उजागर करता है, उससे निपटता है और उसकी काट-छाँट करता है। उजागर करने, निपटने और काट-छाँट करने की इन तमाम विधियों को साधारण वचनों से नहीं, बल्कि उस सत्य से प्रतिस्थापित किया जा सकता है, जिसका मनुष्य में सर्वथा अभाव है। केवल इस तरह की विधियाँ ही न्याय कही जा सकती हैं; केवल इस तरह के न्याय द्वारा ही मनुष्य को वशीभूत और परमेश्वर के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त किया जा सकता है, और इतना ही नहीं, बल्कि मनुष्य परमेश्वर का सच्चा ज्ञान भी प्राप्त कर सकता है। न्याय का कार्य मनुष्य में परमेश्वर के असली चेहरे की समझ पैदा करने और उसकी स्वयं की विद्रोहशीलता का सत्य उसके सामने लाने का काम करता है। न्याय का कार्य मनुष्य को परमेश्वर की इच्छा, परमेश्वर के कार्य के उद्देश्य और उन रहस्यों की अधिक समझ प्राप्त कराता है, जो उसकी समझ से परे हैं। यह मनुष्य को अपने भ्रष्ट सार तथा अपनी भ्रष्टता की जड़ों को जानने-पहचानने और साथ ही अपनी कुरूपता को खोजने का अवसर देता है। ये सभी परिणाम न्याय के कार्य द्वारा लाए जाते हैं, क्योंकि इस कार्य का सार वास्तव में उन सभी के लिए परमेश्वर के सत्य, मार्ग और जीवन का मार्ग प्रशस्त करने का कार्य है, जिनका उस पर विश्वास है। यह कार्य परमेश्वर के द्वारा किया जाने वाला न्याय का कार्य है" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, मसीह न्याय का कार्य सत्य के साथ करता है)

"इस युग के दौरान परमेश्वर द्वारा किया जाने वाला कार्य मुख्य रूप से मनुष्य के जीवन के लिए वचनों का पोषण देना; मनुष्य के भ्रष्ट स्वभाव और उसके प्रकृति-सार को उजागर करना; और धर्म संबंधी धारणाओं, सामंती सोच, पुरानी पड़ चुकी सोच, और मनुष्य के ज्ञान और संस्कृति को समाप्त करना है। इन सभी चीजों को परमेश्वर के वचनों द्वारा उजागर करने के माध्यम से शुद्ध किया जाना है। अंत के दिनों में, मनुष्य को पूर्ण करने के लिए परमेश्वर चिह्नों और चमत्कारों का नहीं, वचनों का उपयोग करता है। वह मनुष्य को उजागर करने, उसका न्याय करने, उसे ताड़ना देने और उसे पूर्ण बनाने के लिए वचनों का उपयोग करता है, ताकि परमेश्वर के वचनों में मनुष्य परमेश्वर की बुद्धि और मनोरमता देखने लगे, और परमेश्वर के स्वभाव को समझने लगे, और ताकि परमेश्वर के वचनों के माध्यम से मनुष्य परमेश्वर के कर्मों को निहारे" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आज परमेश्वर के कार्य को जानना)

"परमेश्वर के पास मनुष्य को पूर्ण बनाने के अनेक साधन हैं। मनुष्य के भ्रष्ट स्वभाव से निपटने के लिए वह समस्त प्रकार के परिवेशों का उपयोग करता है, और मनुष्य को अनावृत करने के लिए विभिन्न चीजों का प्रयोग करता है; एक ओर वह मनुष्य के साथ निपटता है, दूसरी ओर मनुष्य को अनावृत करता है, और तीसरी ओर वह मनुष्य को उजागर करता है, उसके हृदय की गहराइयों में स्थित 'रहस्यों' को खोदकर और उजागर करते हुए, और मनुष्य की अनेक अवस्थाएँ प्रकट करके वह उसे उसकी प्रकृति दिखाता है। परमेश्वर मनुष्य को अनेक विधियों से पूर्ण बनाता है—प्रकाशन द्वारा, मनुष्य के साथ व्यवहार करके, मनुष्य के शुद्धिकरण द्वारा, और ताड़ना द्वारा—जिससे मनुष्य जान सके कि परमेश्वर व्यावहारिक है" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल उन्हें ही पूर्ण बनाया जा सकता है जो अभ्यास पर ध्यान देते हैं)

परमेश्‍वर अंत के दिनों में जब भ्रष्ट मानव जाति का न्याय करने और उसे शुद्ध करने के लिए कार्य करते है, तो वे परमेश्‍वर की अवज्ञा और विरोध करने वाली मनुष्य की शैतानी प्रकृति का न्याय करने और उसे उजागर करने के लिए और परमेश्‍वर का पवित्र, धर्मी और किसी भी अपमान को सहन न करने वाला स्‍वभाव मनुष्‍य को दिखाने के लिए सत्य के कई पहलुओं का उपयोग करते हैं। परमेश्‍वर के वचन के न्याय के माध्यम से, मनुष्य शैतान द्वारा अपने अंदर गहराई तक फैलाए गए भ्रष्टाचार के सत्‍य को साफ़ तरीके से देख सकता है, और वास्तव में परमेश्‍वर के पवित्र सार और अपराध को सहन नहीं करने वाले उनके धर्मी स्वभाव को जान कर, परमेश्‍वर के प्रति श्रद्धा का भाव रखने लगता है। इस प्रकार वह पाप के बंधन और नियंत्रण से बचकर और शुद्धता प्राप्त कर परमेश्‍वर का उद्धार प्राप्त करता है। जब हम सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन पढ़ते हैं, तो हम महसूस कर सकते हैं कि परमेश्‍वर आमने-सामने हमारा न्याय कर हमें उजागर कर रहे हैं, और यह महसूस कर सकते हैं कि परमेश्‍वर के वचन, दो-धारी तलवार की तरह, हमारी अवज्ञाकारी और परमेश्‍वर-विरोधी शैतानी प्रकृति का न्याय कर उसे उजागर करते हैं। हम इस सत्‍य को साफ़ तरीके से देखते हैं कि हम शैतान द्वारा इस कदर गहराई से भ्रष्ट किए गए हैं, कि हमारी प्रकृति अहंकारी, धोखेबाज, स्वार्थी और नीच है। हालांकि हम परमेश्‍वर में विश्वास करते हैं, हम परमेश्‍वर को महिमामंडित नहीं होने देते, और हमारे पास परमेश्‍वर से डरने वाला हृदय नहीं है। हम अक्सर झूठ बोलते हैं, परमेश्‍वर को और अन्य लोगों को धोखा देते हैं। हम परमेश्‍वर में विश्वास करते हैं लेकिन मनुष्य की पूजा और उसका अनुसरण करते हैं। प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त करने पर, हम दिखावा करने लगते हैं और स्‍वयं को बढ़ा-चढ़ा कर बताते हैं, ताकि लोग हमारी बात सुनें और हमारी आज्ञा मानें। यहाँ तक कि हम परमेश्‍वर से अलग होकर उनका मुकाबला करते हुए, स्वतंत्र राज्‍य की स्थापना भी कर सकते हैं। जब हम प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं का सामना करते हैं, हम परमेश्‍वर के बारे में शिकायत करते हैं और परमेश्‍वर का विरोध भी करते हैं। जब परमेश्‍वर का नया कार्य हमारे विचारों से मेल नहीं खाता है, हम भी अतीत के यहूदी फरीसियों की तरह व्‍यवहार करते हुए परमेश्‍वर के बारे में निष्कर्ष निकालते हैं और अपनी पसंद के मुताबिक़ उनका आकलन करते हैं। अगर हम परमेश्‍वर के लिए थोड़ा सा खर्च या कुछ कार्य करते हैं या थोड़ा सा दु:ख उठाते हैं, तो हम अपने आपको बहुत महत्वपूर्ण बताकर और अपनी वरिष्‍ठता दिखाकर, परमेश्‍वर से अनुग्रह और आशीष की मांग करते हैं। जब तक हमारी इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, तब हम नकारात्मक और सुस्‍त होकर कार्य करते हैं या अपना कार्य छोड़ देते हैं, आदि। हम देख सकते हैं कि शैतान द्वारा हमारा भ्रष्टाचार बहुत गहराई तक फ़ैल गया है! हम मनुष्यों की छवि के अनुरूप बिल्‍कुल भी नहीं जीते हैं! हम मूल रूप से शैतान का स्वरूप हैं! शैतान के द्वारा हमारे भ्रष्टाचार के सत्‍य का सामना करते हुए, हम सब बहुत शर्मिंदगी और पश्चाताप से भरे हैं, और हम इसकी सराहना करते हैं कि परमेश्‍वर की पवित्रता को दूषित नहीं किया जा सकता और उनके धर्मी स्वभाव को ठेस नहीं पहुँचाया जा सकता है। अपने बुरे तौर-तरीकों का पछतावा करते हुए, अपनी शैतानी प्रकृति का तिरस्कार करते हुए, और परमेश्‍वर से पश्चाताप करते हुए, हम परमेश्‍वर के सामने गिर पड़ने से स्‍वयं को रोक नहीं सकते। हम परमेश्‍वर के न्याय और ताड़ना को स्वीकार करने, सृजित प्राणियों के रूप में हमारा कर्तव्य करने, और परमेश्‍वर के आयोजन एवं व्‍यवस्‍था के अनुसार अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए तैयार हैं। यह अपने चुने हुए लोगों पर परमेश्‍वर के वचन के न्याय का परिणाम है!

हम सब परमेश्‍वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करने के बाद यह जानते हैं कि परमेश्‍वर न सिर्फ हमारा न्याय करने और हमें उजागर करने के लिए अपने वचन का उपयोग करते है, बल्कि वे हमारा परीक्षण करने और हमें उजागर करने के लिए, कड़ाई से हमारी काट-छाँट करने, हमसे निपटने और हमें अनुशासित करने के लिए, हमारी वास्तविक स्थितियों को लक्षित कर, विभिन्न परिवेशों, लोगों और चीजों की व्यवस्था करते हैं। वास्तव में परमेश्‍वर के न्याय और ताड़ना, व्यवहार और कांट-छांट के अनुभव के माध्यम से, हम देखते हैं कि हमारी प्रकृति बहुत अभिमानी, बहुत हठी है। अगर हमें इस प्रकार न्याय और ताड़ना नहीं मिलती है, तो हमारा स्वभाव परिवर्तित नहीं हो पाएगा। उदाहरण के लिए, कभी-कभी हम अपने कर्तव्य को पूरा करते हुए सत्य का अभ्यास नहीं करते हैं। हमारी अभिमानी प्रकृति के माध्यम से, हम अपनी मनमर्ज़ी करते हैं, खुद को ऊंचा दिखाते हैं, और लोगों को प्रभावित करने के लिए अपना रुतबा बढाते हैं, अपनी आत्माओं को अंदर से अंधकारमय और परमेश्‍वर की उपस्थिति का बोध करने में असमर्थ बना देते हैं, और हमारे दिलों को ठेस लगाकर परिष्कृत करते हैं। इस समय, परमेश्‍वर का वचन हमें अंदर से धिक्‍कारेगा। कभी-कभी परमेश्‍वर हमसे निपटने और हमारी काँट-छाँट करने के लिए लोगों और चीजों की व्यवस्था करेंगे, ताकि हम चिंतन करने और स्‍वयं को जानने के लिए परमेश्‍वर के समक्ष वापस आ सकें, और अचेतन रूप से लोगों को नियंत्रित करने और उन पर अधिकार जमाने की हमारी अभिमानी महत्वाकांक्षाओं को पहचान पाएं। जब हम देखते हैं कि हमारा स्वभाव शैतानी फ़रिश्ते की तरह हैं, तो हमारे हृदय भय से काँप उठते हैं। हमें लगता है कि परमेश्‍वर के स्वभाव को ठेस नहीं पंहुचाई जा सकती, और हम प्रार्थना करने और पश्चाताप करने के लिए परमेश्‍वर के समक्ष गिर जाते हैं। इस समय, परमेश्‍वर के वचन हमें शान्ति देंगे, हमें प्रोत्साहित करेंगे, और हमें परमेश्‍वर द्वारा मानव जाति के उद्धार की समस्‍त पीड़ा और प्रयास को समझायेंगे, ताकि हम निष्क्रिय और कमजोर ना बनें, सत्‍य का अनुसरण करने के लिए विश्‍वास रखें, और स्वभाव के परिवर्तन की खोज कर सकें। कई बार परमेश्‍वर के वास्तविक व्यवहार और कांट-छांट, अनुशासन और ताड़ना का अनुभव करने के बाद, हमारे अभिमानी स्वभाव में परिवर्तन होता है, हम अपने कर्तव्य को पूरा करने में अधिक विनम्र बन जाते हैं और पहले की तरह अक्‍खड़ नहीं रहते, और हम खुद आगे बढ़कर अपने भ्रष्टाचार को पहचानने के लिए पहल कर सकते हैं, चैतन्‍य रूप से परमेश्‍वर की महिमा करते हुए, परमेश्‍वर की गवाही देते हुए, महसूस कर सकते हैं कि इस तरह से जीवन जीना हमारे दिल को सुकून देता और सुखद लगता है। परमेश्‍वर का उद्धार कार्य सचमुच बहुत व्यावहारिक है! परमेश्‍वर के ऐसे न्याय और ताड़ना के वास्‍तविक अनुभव के माध्यम से ही हमें अब परमेश्‍वर के धर्मी स्वभाव का असली ज्ञान हुआ है, और हम जानते हैं कि परमेश्‍वर किस तरह के व्यक्ति से प्रेम करते हैं और किस प्रकार के व्यक्ति को तुच्छ मानते हैं, वे किस प्रकार के व्यक्ति को बचायेंगे और किस तरह के व्यक्ति को खत्म करेंगे, वे किस प्रकार के व्यक्ति को आशीष देंगे और किस तरह के व्यक्ति को शाप देंगे, और यह भी जान पाए हैं कि परमेश्‍वर वास्तव में हर चीज़ का निरीक्षण करते हैं और सभी पर प्रभुत्‍व रखते हैं। परमेश्‍वर दृढ़ता से हमारा मार्गदर्शन करते हुए और हमें बचाते हुए, ठीक हमारे समीप हैं, जिससे हम यह मूल्यांकन कर पाते हैं कि परमेश्‍वर द्वारा व्‍यक्‍त सत्‍य, हम भ्रष्‍ट मानव जाति के प्रति उनका न्याय और ताड़ना है। यह निरीक्षण है, यह शुद्धि है। अपने दिलों में परमेश्‍वर के भय और हमारे भ्रष्ट स्वभाव में परिवर्तन के साथ, जब हम चीज़ों को जानते हैं, सत्य का अभ्यास करते हैं और परमेश्‍वर का आज्ञापालन करते हैं तो हम सत्य की खोज कर सकते हैं, और धीरे-धीरे एक सच्‍चे मनुष्‍य की तरह रह सकते हैं। आज तक जो परिवर्तन हम प्राप्त करने में सफल हुए हैं, पूरी तरह से अंत के दिनों में परमेश्‍वर के न्याय कार्य के अनुभव का परिणाम है। यह हमारे लिए परमेश्‍वर का विशाल प्रेम और उद्धार है।

"विजय गान" फ़िल्म की स्क्रिप्ट से लिया गया अंश

पिछला: प्रश्न 7: कई भाई-बहनों को यह लगता है कि प्रभु यीशु में हमारे विश्वास के कारण हमारे पापों को पहले ही क्षमा कर दिया गया है, और यह कि हम प्रभु की बहुत अधिक कृपा का आनंद ले चुके हैं और सभी ने प्रभु की करुणा और दया का अनुभव किया है। प्रभु यीशु पहले से ही हमें पापियों के रूप में नहीं देखते, इसलिए हमें सीधे स्वर्ग के राज्य में लाया जाना चाहिए। तो फिर ऐसा क्‍यों कि प्रभु को अभी भी अंत के दिनों के अपना न्याय कार्य करने की आवश्‍यकता है? क्‍यों वे जब आए थे तभी हमें स्वर्ग के राज्य में नहीं ले गए? परमेश्‍वर के अंत के दिनों के न्याय के कार्य मानव जाति को शुद्ध करने और बचाने के लिए हैं या दंडित और नष्ट करने के लिए? बहुत से लोग इसे समझ पाने में असमर्थ हैं। इस विषय पर कृपया खास तौर से हमारे साथ सहभागिता करें।

अगला: प्रश्न 9: हम अंत के दिनों के परमेश्‍वर के कार्य को स्वीकार करते हैं, लेकिन हम किस प्रकार परमेश्‍वर के न्याय और ताड़ना को अनुभव करें जिससे कि हम सत्य और जीवन को प्राप्त कर सकें, हमारी पापी प्रकृति से छुटकारा पा सकें, और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए उद्धार प्राप्त कर सकें?

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

1. प्रभु ने हमसे यह कहते हुए, एक वादा किया, "मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूँ। और यदि मैं जाकर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूँ, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहाँ ले जाऊँगा कि जहाँ मैं रहूँ वहाँ तुम भी रहो" (यूहन्ना 14:2-3)। प्रभु यीशु पुनर्जीवित हुआ और हमारे लिए एक जगह तैयार करने के लिए स्वर्ग में चढ़ा, और इसलिए यह स्थान स्वर्ग में होना चाहिए। फिर भी आप गवाही देते हैं कि प्रभु यीशु लौट आया है और पृथ्वी पर ईश्वर का राज्य स्थापित कर चुका है। मुझे समझ में नहीं आता: स्वर्ग का राज्य स्वर्ग में है या पृथ्वी पर?

संदर्भ के लिए बाइबल के पद :"हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए। तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें