106 मैं बहुत ख़ुश हूँ परमेश्वर का प्रेम पा के
1 अंत के दिनों का मसीह प्रकट हुआ है धरती पर और लाया है अनंत जीवन का रास्ता। परमेश्वर के वचनों में सत्य को समझकर, हमें मिली है जीवन में एक दिशा। प्रभु पर विश्वास करते समय मैं छुड़ा नहीं पा रहा था ख़ुद को बुराई के बंधनों से, लेकिन अब परमेश्वर के वचनों के न्याय को करके अनुभव, मैं जान पाया हूँ ख़ुद को। मैं झुकता हूँ परमेश्वर के परीक्षणों और शुद्धिकरण के सामने, और मेरा जीवन स्वभाव गया है बदल। परमेश्वर के न्याय से होकर शुद्ध, मैं देख पाता हूँ उसका सच्चा प्रेम। अब जी रहा हूँ मैं इंसान के समान, आख़िरकार प्राप्त किया है मैंने परमेश्वर का उद्धार। ओह परमेश्वर! तुम्हारा प्रेम है सच्चा और बहुत सुदंर। तुमने जीता है मेरा दिल। मैं तुमसे गहरा प्यार करता हूँ।
2 मेरा दिल है हल्का और मेरी आत्मा है ख़ुश, परमेश्वर के वचन करते हैं प्रोत्साहित मुझे। परमेश्वर के वचन पढ़कर, सत्य पर साहचर्य करके, मेरा दिल मनाता है ख़ुशियां। सत्य को समझकर और परमेश्वर के वचनों का अभ्यास करके, है हर चीज़ में मेरे पास चलने का एक रास्ता। मैं छूट चुका हूँ पूरी तरह शैतान के असर से, और मेरा दिल है आज़ाद। मैं बहुत ख़ुश हूँ पाकर परमेश्वर का प्रेम, उसके प्रेम का आनंद लेना है बहुत ख़ुशियों से भरा। परमेश्वर का प्रेम भर देता है मेरे दिल को, मैं हूँ सबसे ख़ुश इंसान। मैं इंसानी कर्तव्यों को वफ़ादारी से पूरा करता हूँ, ताकि परमेश्वर को जल्द मिले सुकून। सत्य करता है मुझे मुक्त, ताकि मैं जी सकूँ परमेश्वर के सामने अपनी पूरी ज़िंदगी। जो लोग प्यार करते हैं परमेश्वर से वे हैं सबसे ख़ुश लोग।
3 सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तुमने दिया है मुझे एक हर्षित जीवन। मैं बच कर निकला हूँ अपने पुरानी दूषित, पतित और खाली जीवन से। मैं बहुत ख़ुश हूँ पाकर सत्य और जीता हूँ परमेश्वर के वचनों के अनुसार। अपने दिल में मैं करता हूँ प्रेम और आदर तुम्हारा, और हमेशा जीता हूँ रोशनी में। तुम्हारा उद्धार है बहुत महान, मैं कितनी बार भी कहूँ ये, कम ही होगा। प्रिय सर्वशक्तिमान परमेश्वर! मैं हमेशा प्यार करूंगा तुम्हें दिल से। तुम्हारे प्रेम ने पाई है विजय मेरे दिल पर, मैं बस प्रेम करना चाहता हूँ सच्चाई से तुम्हें। तुम्हारा प्रेम हमेशा रहता है मेरे दिल में, मेरा दिल है तुम्हारा। मैं हमेशा प्रेम करूंगा तुम्हें, हमेशा स्तुति करूंगा तुम्हारी।