230 परमेश्वर के वचनों से दूर रहकर कोई कहीं नहीं पहुँच सकता

1 मैं परमेश्वर के वचनों पर विचार करता हूँ और ईमानदारी से आत्म-मंथन करता हूँ। परमेश्वर ने मुझे प्रशिक्षित करने के लिए एक कर्तव्य निभाने की ख़ातिर ऊपर उठाया है। लेकिन मैंने इस अवसर का इस्तेमाल दिखावा करने के लिए किया। जब मेरा काम थोड़ा फलीभूत होता है, तो मेरे चलने और बात करने के तौर-तरीके बदल जाते हैं। मैं परमेश्वर को सभी महिमा देने का दावा करता हूँ लेकिन अपने योगदान का हिसाब रखता हूँ। मैं हमेशा अपने उपहारों में यकीन करता हूँ, लेकिन वास्तव में परमेश्वर से प्रार्थना नहीं करता। किसी भी चीज़ में सत्य की खोज न करने के कारण, मेरे रास्ते में रुकावटें आती रहती हैं। अंधेरे में गिरने के बाद ही मैंने जाना कि मेरी स्थिति कितनी दयनीय है, और मैं कितना ज़रूरतमंद हूँ। हे परमेश्वर! आख़िरकार मैं जान गया हूँ कि मैं तुम्हारे बिना कुछ नहीं कर सकता।

2 मैं मामलों को संभालने में सिद्धांतों के महत्व को कभी नहीं जानता था। मुझे हमेशा लगता था कि सभी काम गुणों से किए जा सकते हैं। मैंने अब अनुभव कर लिया है कि परमेश्वर के वचनों से दूर रहकर, मैं कहीं नहीं पहुँच सकता। सत्य की खोज न करके मात्र गुणों पर निर्भर रहने से विफल होना निश्चित है। परमेश्वर के प्रति समर्पण और प्रेम के बिना, मेरा कर्तव्य निभाना निरर्थक है। मैंने बेशर्मी से अपनी अंतरात्मा के खिलाफ़ जाकर परमेश्वर की महिमा चुरा ली, यहाँ तक कि मैंने दिखावा किया और खुद की वाहवाही की। यह परमेश्वर के प्रति श्रद्धामय हृदय कैसे हुआ? सत्य का अनुसरण न करते हुए, अपने तरीके पर ही ज़ोर देते हुए, मैं ठोकर कैसे न खाता? हे परमेश्वर! तेरे न्याय के कारण मुझे तेरे धार्मिक स्वभाव का ज्ञान हुआ।

3 मैं बहुत विद्रोही हूँ, फिर भी परमेश्वर मुझे प्रबुद्ध करता है और मेरा मार्गदर्शन करता है। परमेश्वर के प्रेम और दया को देखते हुए, मुझे बेहद पश्चाताप होता है और मैं आभारी महसूस करता हूँ। मैं बहुत तुच्छ और नीच हूँ, महज़ धूल का एक कण हूँ। जब मैं एक सृजित प्राणी के तौर पर अपना कर्तव्य निभाने के काबिल हो जाऊँ, तो मुझे परमेश्वर का प्रतिदान देना चाहिये। मुझे यह सोचकर अपने आपसे नफ़रत होती है कि पहले अपना कर्तव्य निभाते समय मैंने सत्य की खोज नहीं की। पूर्ण किए जाने के इतने सारे अवसर गँवाकर, मैंने सचमुच परमेश्वर के दिल को आहत किया है। कड़वाहट में आकंठ डूबने के बाद ही मैंने जाना कि सत्य कितना बड़ा ख़ज़ाना है। परमेश्वर द्वारा काट-छाँट और निपटारा किए जाने के बाद ही मुझे समझ में आया कि मैं कितना भ्रष्ट हूँ। मैं सत्य का अनुसरण करने, परमेश्वर का न्याय स्वीकारने और शुद्ध होने के लिए सब-कुछ छोड़ने को तैयार हूँ। मैं परमेश्वर के दिल को सुकून देने की ख़ातिर अपने कर्तव्य को पूरा करने के लिए मैं स्वयं को अर्पित करूँगा।

पिछला: 229 आत्म-मंथन से मिलता है मार्ग मुझे अनुसरण का

अगला: 231 सत्य का अनुसरण किए बिना विफलता निश्चित है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें