286 परमेश्वर से प्रेम करने के पथ पर निर्भीक रहो
1
ऊबड़-खाबड़ रास्ता परमेश्वर के प्रति मेरे प्रेम को और भी पवित्र बनाता है।
परमेश्वर के वचनों का न्याय और शुद्धिकरण मेरे स्थायी साथी हैं।
परमेश्वर की धार्मिकता मुझे प्रचंड आग की तरह जलाती है।
दुखदायी शुद्धिकरण के ज़रिये आखिरकार मैं स्वयं को जान गया हूँ,
यह भी जान गया हूँ कि शैतान ने मुझे इस हद तक भ्रष्ट कर दिया है कि मेरे अंदर इंसानियत बची ही नहीं।
परमेश्वर का न्याय और ताड़ना मेरे भ्रष्ट स्वभाव को शुद्ध करते हैं।
दुखों से गुज़रने पर मुझे बहुत लाभ होता है, मैं आज्ञापालन करना सीखता हूँ।
2
परमेश्वर के प्रेम को जानने से मुझे उससे और भी लगाव हो जाता है।
मेरी इच्छा है कि मैं परमेश्वर के लिए एक अच्छी गवाही दूँ।
मैंने देख लिया है कि ताड़ना और न्याय परमेश्वर के आशीष हैं।
सत्य को प्राप्त करने और परमेश्वर द्वारा पूर्ण किए जाने के लिए इंसान को परीक्षणों से गुज़रना चाहिए।
आलसी और कायर इंसान परमेश्वर की गवाही नहीं दे सकते।
मैं परमेश्वर के उपयोग के लायक होने लिए और भी कष्ट उठाना चाहता हूँ।
उत्पीड़न और प्रतिकूलता से गुज़रकर, मेरा परमेश्वर-प्रेमी हृदय और भी दृढ़-संकल्पी हो जाता है।
3
अंत के दिनों का मसीह शाश्वत जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है।
परमेश्वर का न्याय और ताड़ना सच्चा प्रेम हैं।
न्याय से गुज़रकर, मैं अंतत: परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता को जान गया हूँ।
परमेश्वर के प्रति मेरे दिल में श्रद्धा और आज्ञाकारिता बढ़ती है, मैंने उसके प्रेम का अनुभव कर लिया है।
अधिक कठोर न्याय और शुद्धिकरण मुझे और भी ज़्यादा लाभ पहुँचाते हैं।
भयंकर पीड़ा सहकर, मैं सत्य हासिल करता हूँ और एक वास्तविक इंसान की तरह जीता हूँ।
मैं परमेश्वर के प्रेम के प्रतिदान के लिये अपना सर्वस्व अर्पित करता हूँ, मैं उसके प्रति निष्ठावान रहूँगा।
परमेश्वर के साथ एक मन होकर, उसके लिए सब-कुछ अर्पित कर दो।
परमेश्वर से ईमानदारी से प्रेम करो और उसकी इच्छा का अनुसरण करो।
इंसान से परमेश्वर की जो अपेक्षाएँ हैं, उन पर खरे उतरने के लिए सदा प्रयास करो।
अपने अटल विश्वास के साथ, मैं सच्चे इंसानी जीवन की ओर अग्रसर होता हूँ,
सफलता मुझे बुलाती है।