839 परमेश्वर चाहता है कि हर कोई पूर्ण हो सके
Ⅰ
जो पूर्ण किए जाना चाहते हैं,
आज्ञाकारी, वफ़ादार हैं परमेश्वर के,
जो निभाते कर्तव्य निष्ठा से,
पूर्ण किए जा सकते हैं वे।
परमेश्वर तुममें से किसी को
न त्यागना चाहे, न चाहे निकालना।
अच्छे से काम जो तुम न करो,
तो खुद को ही बर्बाद करते तुम।
परमेश्वर नहीं बल्कि तुम ही खुद को निकालते।
परमेश्वर चाहे, अंत में
हर इंसान उसे हासिल हो,
पूरी तरह शुद्ध हो।
परमेश्वर चाहे कि सब पूर्ण किए जाएँ,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे।
Ⅱ
ये सच है जब वो कहे तुम हो पिछड़े
या क्षमता है खराब तुम्हारी।
अर्थ ये नहीं कि वो तुम्हें त्याग देगा
निराश हो बचाना न चाहेगा।
आज परमेश्वर तुम्हारा उद्धार करने आया है।
सबके पास है पूर्ण किए जाने का मौका।
इच्छुक बनो, अनुसरण करो,
अंत में यह प्रभाव दिखाएगा;
कोई त्यागा नहीं जाएगा।
परमेश्वर चाहे, अंत में
हर इंसान उसे हासिल हो,
पूरी तरह शुद्ध हो।
परमेश्वर चाहे कि सब पूर्ण किए जाएँ,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे।
Ⅲ
परमेश्वर चाहे कोई पीछे न रहे,
पवित्र आत्मा का काम और रोशनी पाएँ सभी,
अंत तक आज्ञा मानें,
क्योंकि फर्ज़ है ये तुम्हारा।
जब फर्ज़ पूरा करोगे, पूर्ण हो जाओगे तुम,
तुम्हारे पास होगी बड़ी गवाही।
हराकर शैतान को,
परमेश्वर की प्रतिज्ञा पाकर,
तुम उनमें से होगे जिएंगे जो अद्भुत मंज़िल में।
परमेश्वर चाहे, अंत में
हर इंसान उसे हासिल हो,
पूरी तरह शुद्ध हो।
परमेश्वर चाहे कि सब पूर्ण किए जाएँ,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे,
और बनें लोग ऐसे जिन्हें वो प्रेम करे।
'वचन देह में प्रकट होता है' से रूपांतरित