860 मनुष्य के लिये परमेश्वर का प्रेम सच्चा और वास्तविक है
मानवजाति के लिए परमेश्वर का प्रेम मुख्य रूप से देहधारी स्वरूप में किये गए कार्य से प्रकट होता है, व्यक्तिगत रूप से लोगों को सहेजते हुए, लोगों के साथ आमने-सामने बोलते हुए, और लोगों के बीच रहते हुए बिना किसी लेशमात्र दूरी के, किसी दिखावे के बिना, बल्कि सच्चे बनकर। वे देहधारण करने के हद तक जाकर लोगों को बचाते हैं और कई वर्षों तक दुनिया में लोगों के साथ पीड़ा से गुजरते हैं, केवल सम्पूर्ण मानवजाति के लिए उनके प्रेम और उनकी दया के कारण। मानवजति के लिए परमेश्वर के प्रेम की कोई शर्त या मांगें नहीं है। मानवजाति से उन्हें क्या मिलता है? लोग परमेश्वर के प्रति निरुत्साही हैं। कौन परमेश्वर को परमेश्वर मानकर उनके साथ पेश आने में सक्षम है? लोग परमेश्वर को कुछ चैन नहीं देते, आज तक परमेश्वर को लोगों से सच्चा प्रेम नहीं मिला है। परमेश्वर केवल निस्वार्थ होकर देते हैं और नि:स्वार्थ मुहैया करते हैं।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "क्या आप मानवजाति के लिए परमेश्वर के प्रेम को समझते हैं?" से रूपांतरित