120 परमेश्वर का प्रेम सदा हमारे साथ है

1

हमें सभी दिशाओं से परमेश्वर के सिंहासन के सामने लाया गया है,

मेमने की शादी की दावत में शामिल होने हेतु उसके सामने इकट्ठा होने के लिए।

युगों-युगों से परमेश्वर ने हमें आगे बढ़ाया है

और घोर कठिनाइयों से गुजरते हुए हमें वर्तमान में लाया है।

अंत के दिनों का न्याय परमेश्वर के घर से शुरू हो गया है।

एक सच्चा परमेश्वर प्रकट हुआ है, जो अपने सिंहासन से बोल रहा है,

और स्वर्ग में और पृथ्वी पर सभी उसके आगमन का स्वागत कर रहे हैं।

सारे लोग खुश हैं और परमेश्वर की वापसी की प्रशंसा कर रहे हैं।


2

सर्वशक्तिमान परमेश्वर हमें राज्य के युग में ले आया है,

हमें चरवाही और सिंचन प्रदान करने के लिए वह रोज कलीसियाओं में घूमता है।

हमारा न्याय करने, हमें ताड़ना देने, हमारा परीक्षण और शोधन करने के लिए वह वचनों का उपयोग करता है।

हम अपनी धोखाधड़ी और छद्मवेश त्याग देते हैं और ईमानदार व्यक्तियों में बदल जाते हैं।

यह परमेश्वर का प्रेम है, जो हमारे दिलों को आपस में जोड़ता है।

उसके वचनों के भीतर जीते हुए हमारे दिल और हमारी आत्माएँ एकजुट हैं, और हम एक-दूसरे से प्रेम करते हैं।

निष्कपटता से और खुलकर सत्य की तलाश करते हुए हम परमेश्वर के आशीष पाते हैं।

हम सत्य का अभ्यास करते हैं, ताकि उसका प्रेम सदा हमारे साथ बना रहे।


3

ये परमेश्वर का न्याय और उसकी ताड़ना ही हैं, जिन्होंने हमें शुद्ध किया है,

और हमें उसका भय मानने और बुराई त्यागने, और सच्चा पश्चात्ताप करने में सक्षम बनाया है।

बहुत पहले ही हमने अपनी धारणाओं, कल्पनाओं और धार्मिक अनुष्ठानों को त्याग दिया है।

हम अब सांसारिक उलझनों और सामाजिक दर्शनों में और नहीं फँसेंगे।

हर काम परमेश्वर के वचनों के आधार पर करना हमारी आत्माओं को मुक्त करता है और हमारे लिए बहुत आनंद लाता है।

सत्य की समझ ने हमें वास्तविक मानवीय जीवन दिया है।

हम परमेश्वर के प्रेम का ऋण चुकाने के लिए खुद को खपाते हुए पूरे दिल से अपने आप को समर्पित करते हैं।

हम सत्य की तलाश करते हैं और परमेश्वर के प्रेम की गवाही देने के लिए वास्तविकता को जीते हैं।


4

भाइयो और बहनो, इन दिनों इकठ्ठा होने की संभावनाएँ मुश्किल से प्राप्त होती हैं।

परमेश्वर आज्ञाएँ पूरी करने के लिए हमें फिर से इधर-उधर भाग-दौड़ करनी होगी।

राज्य की राह ऊबड़-खाबड़ है, और हमें दिलोदिमाग से एकजुट होकर परमेश्वर से प्रार्थना करनी होगी।

जीवन हासिल करना आसान नहीं है, और इसे यह बात और भी महत्वपूर्ण बनाती है कि हम उसकी तलाश के लिए अपना सर्वोच्च प्रयास करें।

हालाँकि हम न्याय से गुजरकर दुःख झेलते हैं, और हमने बहुत आँसू बहाए हैं,

किंतु हमारे स्वभाव बदल गए हैं, और हमने परमेश्वर के प्रेम को चखा है।

सुसमाचार फैलाते हुए और उसकी गवाही देते हुए हम उसकी इच्छा का अनुसरण करते हैं।

हम ईमानदारी से परमेश्वर से प्रेम करेंगे, और उसके अच्छे इरादों को खुद पर बरबाद नहीं होने देंगे,

हम ईमानदारी से परमेश्वर से प्रेम करेंगे, ताकि उसका प्रेम सदा हमारे साथ बना रहे।

पिछला: 119 ईमानदार इंसान बनने में इतना अद्भुत आनंद है

अगला: 121 उस इंसान की समानता जिसे परमेश्वर से प्रेम है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें