1013 परमेश्वर दुष्टों को नहीं बचाता है
क्योंकि जब मैं कार्य कर रहा था तो कई दुष्ट लोग इसमें चोरी से शामिल हो गए थे, लेकिन मुझे उन लोगों को दूर करने की कोई जल्दी नहीं है। इसके बजाय, सही समय आने पर मैं उन्हें छिन्न-भिन्न कर दूंगा। केवल इसके बाद ही मैं जीवन का सोता बनूंगा, उन लोगों को जो मुझे सच में प्रेम करते हैं, मुझसे अंजीर के पेड़ का फल और कुमुदिनी की सुगंध प्राप्त करने दूँगा। उस देश में जहां शैतान का डेरा है, जो गर्दो-गुबार का देश है, जहां शुद्ध सोना नहीं, सिर्फ रेत ही रेत है, इन हालातों को समाने पाकर, मैं कार्य का ऐसा चरण पूरा करता हूँ। तुम्हें यह पता होना चाहिए कि मैं जो प्राप्त करता हूँ वह रेत नहीं बल्कि शुद्ध, परिष्कृत सोना है। दुष्ट मनुष्य मेरे घर में कैसे रह सकता है? मैं लोमड़ियों को अपने स्वर्ग में परजीवी कैसे बनने दे सकता हूँ। इन चीज़ों को दूर करने के लिए हर संभव तरीका अपनाता हूँ। मेरी इच्छा प्रकट होने से पहले, कोई भी यह नहीं जानता कि मैं क्या करने वाला हूँ। इस अवसर का लाभ उठाते हुए, मैं उन दुष्ट मनुष्यों को दूर करता हूँ, और वे मेरी उपस्थिति को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाते हैं। मैं दुष्टों के साथ यही करता हूँ, लेकिन फिर भी उनके लिए एक ऐसा दिन होगा जब वे मेरे लिए सेवा कर पाएंगे।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "सात गर्जनाएँ—भविष्यवाणी करती हैं कि राज्य के सुसमाचार पूरे ब्रह्माण्ड में फैल जाएंगे" से रूपांतरित