858 सृष्टिकर्त्ता की सच्ची भावनाएँ मानवता के लिये

निम्नलिखित वचन को योना की पुस्तक 4:10-11 में दर्ज किया गया है:

"तब यहोवा ने कहा, 'जिस रेंड़ के पेड़ के लिये

तू ने कुछ परिश्रम नहीं किया, न उसको बढ़ाया,

जो एक ही रात में हुआ, और एक ही रात में नष्‍ट भी हुआ;

उस पर तू ने तरस खाई है।

फिर यह बड़ा नगर नीनवे,

जिसमें एक लाख बीस हज़ार से अधिक मनुष्य हैं

जो अपने दाहिने बाएँ हाथों का भेद नहीं पहिचानते,

और बहुत से घरेलू पशु भी उसमें रहते हैं,

तो क्या मैं उस पर तरस न खाऊँ?'"

ये यहोवा परमेश्वर के वास्तविक वचन हैं,

उनके और योना के बीच का वार्तालाप।

यद्यपि यह संवाद एक संक्षिप्त वार्तालाप है,

यह मनुष्य के निमित्त सृष्टिकर्ता की चिंता

और उसे त्यागने की उनकी अनिच्छा से लबालब भरा हुआ है।

ये वचन उस सच्चे रवैये और एहसासों को प्रकट करते हैं

जिसे परमेश्वर ने अपनी सृष्टि के लिए

अपने हृदय के भीतर संजोकर रखा है,

और इन स्पष्ट वचनों से,

जिस प्रकार के वचन मनुष्य के द्वारा कभी कभार ही सुने जाते हैं,

परमेश्वर मानवता के लिए अपने सच्चे इरादों को बताता है।


1

सृष्टिकर्त्ता हर वक्त बीच है इंसान के।

वो हर वक्त बात करता है, इंसान और सृष्टि से।

हर रोज़ नया काम कर रहा है वो।

उसका स्वभाव और सार व्यक्त होते हैं,

व्यक्त होते हैं इंसान के साथ उसके संवाद में।

उसके विचार और ख़्याल प्रकट होते हैं पूरी तरह से।

हाँ, दिखाई देते हैं, वो उसके काम में पूरी तरह से।

नज़र रखता है, साथ रहता है वो हर पल इंसान के,

अपने ख़ामोश वचनों से वो बात करता है इंसान से और पूरी सृष्टि से।

स्वर्ग में है परमेश्वर अपनी सृष्टि के बीच।

इंतज़ार करता और नज़र रखता है वो। साथ तुम्हारे है वो।

हाथ स्नेही हैं उसके और सशक्त हैं। हल्के हैं उसके कदम।

मनोहारी और कोमल है उसकी आवाज़,

उसका रूप पास से गुज़रता है और मुड़ता है,

आगोश में लेता है पूरी इंसानियत को।

सुंदर और सौम्य है उसका चेहरा।

उसने न कभी छोड़ा है, ओझल कभी न हुआ है।

दिन-रात साथ है इंसान के वो। सतत साथी है इंसान का वो।


2

समर्पित परवाह, विशेष अनुराग अपना

जो प्रदर्शित करता है वो इंसान के लिये,

अपनी सच्ची चिंता और प्यार इंसान के लिये,

वो सब रोशनी में आए धीरे-धीरे नीनवे शहर को जब बचाया उसने।

ख़ासकर, यहोवा और योना के संवाद ने,

ज़ाहिर कर दी करुणा की सीमा सृष्टिकर्ता की,

जो वो महसूस करता है अपने रचे इंसान के लिये।

उनके संवाद से जानोगे तुम सच्ची भावनाएँ परमेश्वर की इंसान के लिये।

स्वर्ग में है परमेश्वर अपनी सृष्टि के बीच।

इंतज़ार करता और नज़र रखता है वो। साथ तुम्हारे है वो।

हाथ स्नेही हैं उसके और सशक्त हैं। हल्के हैं उसके कदम।

मनोहारी और कोमल है उसकी आवाज़,

उसका रूप पास से गुज़रता है और मुड़ता है,

आगोश में लेता है पूरी इंसानियत को।

सुंदर और सौम्य है उसका चेहरा।

उसने न कभी छोड़ा है, ओझल कभी न हुआ है।

दिन-रात साथ है इंसान के वो। सतत साथी है इंसान का वो।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है II से रूपांतरित

पिछला: 857 मानवजाति के प्रति परमेश्वर की करुणा निरंतर बहती है

अगला: 859 परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें