208 अंत के दिनों का मसीह अनंत जीवन का मार्ग लाता है

1

यीशु की स्वीकृति कभी न पाओगे तुम,

न योग्य होगे स्वर्ग जाने के

मसीह के दिये जीवन-मार्ग को बिना खोजे

क्योंकि तुम कठपुतली हो, कैदी इतिहास के।


अंत के दिनों का मसीह लाए जीवन

और सत्य का अनंत मार्ग।

यही वो मार्ग है जिससे इंसान जीवन पाएगा,

ईश्वर को जानेगा और उसकी स्वीकृति पाएगा।


2

जो नियमों और शब्दों के काबू में हैं,

इतिहास की जंजीरों से बंधे हैं,

वो जीवन कभी, पा सकते नहीं

नहीं पा सकते जीवन का शाश्वत मार्ग।


क्योंकि उनके पास है हज़ारों साल से जमा गंदा पानी,

न कि सिंहासन से बहता जीवन का जल।

इसके बिना वे सदा के लिए लाश हैं,

शैतान के खिलौने, नरक की संतान हैं।


अंत के दिनों का मसीह लाए जीवन

और सत्य का अनंत मार्ग।

यही वो मार्ग है जिससे इंसान जीवन पाएगा,

ईश्वर को जानेगा और उसकी स्वीकृति पाएगा।


3

दुनिया के सबसे बेतुके लोग हैं

जो मसीह द्वारा बोले गए

सत्य के बिना जीवन पाना चाहें।

जो उसका जीवन का मार्ग न स्वीकारते,

वे कल्पना में खोये हैं।

ईश्वर के लिए सदा घृणित हैं।


अंत के दिनों का मसीह लाए जीवन

और सत्य का अनंत मार्ग।

यही वो मार्ग है जिससे इंसान जीवन पाएगा,

ईश्वर को जानेगा और उसकी स्वीकृति पाएगा।


मसीह इंसान के लिए राज्य का द्वार है,

जिससे कोई न कतरा सके।

ईश्वर द्वारा कोई न पूर्ण हो सके बिना मसीह के।

मसीह इंसान के लिए राज्य का द्वार है,

जिससे कोई न कतरा सके।

ईश्वर द्वारा कोई न पूर्ण हो सके बिना मसीह के।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल अंत के दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दे सकता है से रूपांतरित

पिछला: 207 क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?

अगला: 209 सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें