291 सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम परम निर्मल है

1

हे परमेश्वर! तूने देहधारण करके, इंसान को बचाने के लिये हर चीज़ का त्याग कर दिया है।

तूने कभी भी इंसान के स्नेह का अनुभव नहीं किया है या इंसान के दिल को हासिल नहीं किया है।

तू दुनिया की सारी कड़वाहट का स्वाद चख चुका है, चुपचाप दशकों से काम कर रहा है।

तूने जो वचन व्यक्त किए हैं वे सभी सत्य हैं जो इंसान को अनंत जीवन देने के लिए हैं।

मगर लोग इस बात को जानते नहीं, वे तेरा तिरस्कार और तुझे बदनाम करते हैं, तेरे उद्धार को नकारते हैं।

तूने अपमान सहा है फिर भी तू लोगों को अपने प्रेम से द्रवित करता है, यथासंभव इंसान को बचाता है।

हे परमेश्वर! तूने अपना समस्त प्रेम निस्वार्थ भाव से इंसान को दिया है।

स्वर्ग और पृथ्वी में केवल तू ही प्रेम है, सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम परम निर्मल है।


2

हे परमेश्वर! न्याय और ताड़ना के लिये तू जो सत्य व्यक्त करता है, वह सब इंसान को बचाने के लिये है।

तेरे वचन इंसान की प्रकृति को प्रकट करते हैं, मुश्किलें और परीक्षण इंसान की भ्रष्टता को दूर करते हैं।

इंसानों, घटनाओं और चीज़ों की तेरी व्यवस्था हमें सत्य समझाने के लिये है।

फिर भी हम तेरी इच्छा को नहीं समझते, हम धारणाएँ पालते हैं, तेरी व्यवस्थाओं के आगे समर्पित नहीं हो पाते।

हम तेरे न्याय को टालते हैं, हम ज़िद्दी और विद्रोही हैं, हमारे अंदर विवेक की कमी है, तेरे दिल को हमने बुरी तरह से आहत किया है।

तू सदा सहिष्णु और धैर्यवान रहा है, हमारा पोषण और सिंचन कर रहा है, हमारे सुन्न हृदय अब जाग गए हैं।

हे परमेश्वर! तूने हमें बचाने के लिये जी-जान से लगा हुआ है, ज़िंदगी को दांव पर लगा रहा है।

स्वर्ग और पृथ्वी में केवल तू ही प्रेम है, सर्वशक्तिमान परमेश्वर का प्रेम परम निर्मल है।

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तू इंसान के प्रेम के परम योग्य है, हम तुझे सदा प्रेम करेंगे, तेरी गवाही देंगे।

पिछला: 289 परमेश्वर ने इंसान पर हमेशा निगाह रखी है

अगला: 292 परमेश्वर के प्रेम ने मेरे दिल को पिघला दिया है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों का संकलन मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवों की गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें