348 हैसियत सँजोने में क्या मूल्य है?

लोग ईश-इच्छा का ध्यान रखना न जानें।

उसके कार्यकलाप न देख सकें।

प्रकाश के भीतर चल न सकें,

न उससे रोशन हो सकें।


1

हालांकि इंसान ईश-वचनों को सँजोये,

पर वो शैतान की चालें न समझ सके।

क्योंकि उसका आध्यात्मिक कद है बहुत छोटा,

वो जो करना चाहे, न कर सके।

इंसान ने ईश्वर से कभी सच्चा प्यार नहीं किया है।

ईश्वर जब उसका उत्कर्ष करे,

तो वो खुद को लायक न समझे,

फिर भी उसे संतुष्ट करने की कोशिश न करे,

जो हैसियत मिली, बस उसकी जाँच करे।


इंसान अपने रुतबे से मिले लाभ हड़पने में लगा रहे।

ईश्वर की मनोहरता उसे समझ न आए।

क्या ये इंसान की कमी नहीं?


क्या इंसान के पद के लिए पहाड़

सरकने का रास्ता बदल सकें?

जलसमूह का बहाव रुक सके?

क्या स्वर्ग और धरती पलट सकें?


2

ईश्वर कभी इंसान के प्रति बहुत दयालु था,

बार-बार उसने दया दिखाई,

फिर भी कोई इसे नहीं सँजोता।

वे बस इसे कहानी समझकर सुनते,

उपन्यास समझकर पढ़ते।

क्या उसके वचन इंसान का दिल नहीं छूते?

क्या उसके कथनों का कोई प्रभाव न पड़े?

शायद उसके अस्तित्व में किसी को विश्वास नहीं?


इंसान को खुद से प्रेम नहीं;

वो शैतान के साथ मिलकर ईश्वर पर हमला करे।

शैतान को संपत्ति-सा इस्तेमाल करे ईश-सेवा के लिए।


ईश्वर शैतान की सभी साजिशें भेद देगा,

और उसके धोखे में आने से धरा के लोगों को रोकेगा,

ताकि वे उसका विरोध ना करें।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 22 से रूपांतरित

पिछला: 347 मनुष्य की मौलिक पहचान और उसका मोल

अगला: 349 यह शैतान की विशिष्ट छवि है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें