947 परमेश्वर द्वारा सदोम के विनाश में मनुष्यों के लिए चेतावनी

1

जो कुकर्म किए थे सदोम में रहने वालों ने,

ईश्वर के सेवकों को नुकसान पहुँचाना

तो उसका एक छोटा-सा अंश था,

इसने उनकी जो दुष्ट प्रकृति दिखाई,

वो समुद्र की एक बूँद जितनी ही थी।

इसलिए, ईश्वर ने उन्हें आग से नष्ट करने की ठानी।

हाँ, उसने उन्हें नष्ट किया आग से।


सदोम के विनाश ने, शैतान के इंसान को भ्रष्ट कर,

निगलकर ईश्वर का विरोध करने के लक्ष्य को बाधित किया।

इंसान का ईश्वर से दूर होना, खुद को बुराई के

हवाले करना शर्म का चिह्न है।

ये विनाश ईश्वर के धार्मिक स्वभाव का सच्चा प्रकाशन है।


2

न बाढ़ से, न तूफ़ान से, न भूकंप, न सुनामी से :

ईश्वर ने आग से नाश किया ताकि शहर पूरा नष्ट हो जाए।

सिर्फ़ उसका रूप या संरचना नहीं,

बल्कि नामोनिशान मिट गया, न रहा अस्तित्व

उसका, न उसके लोगों की आत्माओं का।

सब कुछ उजड़ गया,

शहर की हर चीज़ का अस्तित्व ख़त्म हो गया।


सदोम से जुड़ी सभी चीज़ें, सभी चीज़ें नष्ट हो गईं,

इसके वासियों को न मिलेगा अगला जीवन,

न होगा पुनर्जन्म।

ईश्वर द्वारा रची गयी मानवता से वे हटा दिये जाएंगे—

सदा के लिए।


सदोम के विनाश ने, शैतान के इंसान को भ्रष्ट कर,

निगलकर ईश्वर का विरोध करने के लक्ष्य को बाधित किया।

इंसान का ईश्वर से दूर होना, खुद को बुराई के

हवाले करना शर्म का चिह्न है।

ये विनाश ईश्वर के धार्मिक स्वभाव का सच्चा प्रकाशन है।


3

आग का इस्तेमाल ये दिखाये कि

इस जगह के पाप का अंत हुआ।

पाप पर अंकुश लग गया, ये न फैलेगा,

न इसका अस्तित्व रहेगा।

शैतान की दुष्टता की उपजाऊ मिट्टी और उसका

कब्रिस्तान—रहने और जीने की जगह छिन गई।

ईश्वर और शैतान के बीच युद्ध में,

ईश्वर द्वारा आग का इस्तेमाल, उसकी जीत की छाप है,

जो शैतान पर अंकित है।


सदोम के विनाश ने, शैतान के इंसान को भ्रष्ट कर,

निगलकर ईश्वर का विरोध करने के लक्ष्य को बाधित किया।

इंसान का ईश्वर से दूर होना, खुद को बुराई के

हवाले करना शर्म का चिह्न है।

ये विनाश ईश्वर के धार्मिक स्वभाव का सच्चा प्रकाशन है।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है II से रूपांतरित

पिछला: 946 परमेश्वर का रोष उसके धार्मिक स्वभाव की अभिव्यक्ति है

अगला: 948 अंत के दिनों के लोगों ने परमेश्वर के क्रोध को कभी नहीं देखा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें