796 परमेश्वर के स्वभाव को समझने का प्रभाव
परमेश्वर के सार-तत्व से परिचित होना कोई खिलवाड़ की बात नहीं है। आपको उसके स्वभाव को समझना ही होगा। इस तरह से आप धीरे-धीरे परमेश्वर के सार-तत्व से परिचित होते जाएँगे, जब आप इस ज्ञान में प्रवेश कर लेंगे, और इस प्रकार आप एक ही साथ एक महान और ख़ू़बसूरत स्थिति में आगे बढ़ते जाएँगे। अंत में आप अपनी घृणित आत्मा पर इतनी लज्जा महसूस करेंगे कि आप अपनी शक्ल दिखाने से भी लजाएँगे। उस समय, आप परमेश्वर के स्वभाव को कम से कम ठेस पहुँचायेंगे, आपका हृदय परमेश्वर के निकट और भी निकट होता जाएगा, और धीरे-धीरे उसके लिए आपका प्यार आपके हृदय में बढ़ता जाएगा। ये मानवजाति के ख़ूबसूरत स्थिति में प्रवेश करने का एक चिह्न है।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "परमेश्वर के स्वभाव को समझना अति महत्वपूर्ण है" से रूपांतरित