64 परमेश्वर का सच्चा प्रेम
I
मैं परमेश्वर के पास लौटता हूँ
और उसके प्यारे मुख को देखता हूँ,
धार्मिक रिवाज़ों के नियंत्रण से मुक्त होकर।
जब मैं परमेश्वर के वचनों को खाता-पीता हूँ,
मैं आनंद से भर जाता हूँ।
जब मैं परमेश्वर के पास लौटता हूँ,
मेरे दिल में कहने को बहुत कुछ होता है।
ये परमेश्वर के कोमल वचन हैं
जो सिंचन और पोषण कर मेरा विकास करते हैं।
ये उसके कठोर वचन हैं जो मुझे फिर से
खड़े हो जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
परमेश्वर, हम तुम्हारा स्तुतिगान करते हैं—
ये तुम्हारी आशीषें हैं और तुम्हारे द्वारा हमारा उत्थान है।
सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, जिसने हमसे प्रेम किया है,
हम सचमुच तुमसे प्रेम करते हैं,
हम तुमसे प्रेम करते हैं! हे परमेश्वर! हम सचमुच करते हैं।
II
ओह परमेश्वर, तुम हमसे बहुत प्रेम करते हो,
तुम्हारा प्रेम कितना महान है!
हम तुम्हारे वचनों का लुत्फ़ उठाते हैं और रोज प्रबुद्ध होते हैं।
तुम हमें सत्य को समझने में मदद करते हो, हम शुद्ध हो जाते हैं।
तुम हमें शैतान के प्रभाव और प्रभुत्व से दूर ले जाते हो।
ये परमेश्वर के कोमल वचन हैं
जो सिंचन और पोषण कर मेरा विकास करते हैं।
ये उसके कठोर वचन हैं जो मुझे फिर से
खड़े हो जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
परमेश्वर, हम तुम्हारा स्तुतिगान करते हैं—
ये तुम्हारी आशीषें हैं और तुम्हारे द्वारा हमारा उत्थान है।
सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, जिसने हमसे प्रेम किया है,
हम सचमुच तुमसे प्रेम करते हैं,
हम तुमसे प्रेम करते हैं! हे परमेश्वर! हम सचमुच करते हैं।
भाइयों और बहनों, आओ हम उठें और स्तुति करें!
इस पल का आनंद लें जिसे हम साझा करते हैं।
देहासक्ति की भारी बेड़ियों से मुक्त हो जाएँ।
हम वास्तविक कार्यों में परमेश्वर के प्रति हमारे प्रेम को दर्शाएँ।
अपने कर्तव्य को दिल से और सामर्थ्य से पूरा करें।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, हम तुमसे प्रेम करते हैं!
हम सदैव तुमसे प्रेम करेंगे!
ये परमेश्वर के कोमल वचन हैं
जो सिंचन और पोषण कर मेरा विकास करते हैं।
ये उसके कठोर वचन हैं जो मुझे फिर से
खड़े हो जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
परमेश्वर, हम तुम्हारा स्तुतिगान करते हैं—
ये तुम्हारी आशीषें हैं और तुम्हारे द्वारा हमारा उत्थान है।
ये परमेश्वर के कोमल वचन हैं
जो सिंचन और पोषण कर मेरा विकास करते हैं।
ये उसके कठोर वचन हैं जो मुझे फिर से
खड़े हो जाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
परमेश्वर, हम तुम्हारा स्तुतिगान करते हैं—
ये तुम्हारी आशीषें हैं और तुम्हारे द्वारा हमारा उत्थान है।
सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, जिसने हमसे प्रेम किया है,
हम सचमुच तुमसे प्रेम करते हैं,
हम तुमसे प्रेम करते हैं! हे परमेश्वर! हम सचमुच करते हैं।
सर्वशक्तिमान सच्चे परमेश्वर, जिसने हमसे प्रेम किया है,
हम सचमुच तुमसे प्रेम करते हैं,
हम तुमसे प्रेम करते हैं! हे परमेश्वर! हम सचमुच करते हैं।