1017 इंसान का सच्चा जीवन
I
जब इंसान पाता है धरती पर सच्चा जीवन,
शैतान की सभी शक्तियां जाती हैं बंध।
इंसान जिएगा पृथ्वी पर आराम से।
उलझनें हो जाएंगी ग़ायब।
इंसानी, सामाजिक और पारिवारिक बंधन कर सकते हैं परेशान,
हो सकते हैं दर्द से भरे।
पर एक बार जब इंसान जीत लिया जाएगा पूरी तरह से, पूरी तरह से,
तो बदल जाएगा उसका दिल और दिमाग़।
एक बार जब इंसान जीत लिया जाएगा पूरी तरह से,
बदल जाएगा उसका दिल और दिमाग़।
II
इंसान का दिल करेगा परमेश्वर का आदर।
इंसान का दिल करेगा परमेश्वर से प्रेम।
दुनिया के सभी लोग जो चाहते हैं करना परमेश्वर से प्रेम, परमेश्वर से प्रेम,
एक बार जब उन पर जीत हासिल कर ली जाएगी,
एक बार जब शैतान हरा दिया जाएगा, हरा दिया जाएगा,
एक बार जब अंधेरी शक्तियों को दिया जाएगा बांध,
तो पृथ्वी पर इंसान का जीवन होगा परेशानियों से आज़ाद।
जिएगा वो आज़ादी से इस धरती पर,
देह की उलझनें हो जाएंगी ग़ायब।
इंसान हो जाएगा शैतान की शक्तियों से आज़ाद, हो जाएगा आज़ाद।
III
अगर परिवार में सबके प्रति तुम्हारा बर्ताव हो एकसमान,
और कलीसिया के भाइयों और बहनों के लिए भी,
चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं,
तुम्हारी तकलीफ़ें हो जाएगीं आधी।
इंसान बिता पाएगा एक सामान्य जीवन,
फ़रिश्ते की तरह खड़ा रहेगा वो।
और यह होगा अंतिम वादा
जो परमेश्वर देगा इंसान को।
एक बार जब इंसान जीत लिया जाएगा पूरी तरह से, पूरी तरह से,
बदल जाएगा उसका दिल और दिमाग़।
एक बार जब इंसान जीत लिया जाएगा पूरी तरह से,
बदल जाएगा उसका दिल और दिमाग़।
इंसान का दिल करेगा परमेश्वर का आदर।
इंसान का दिल करेगा परमेश्वर से प्रेम।
"वचन देह में प्रकट होता है" से