656 परीक्षणों की पीड़ा एक आशीष है
1 निराश न हो, कमज़ोर न बनो, मैं तुम्हारे सामने प्रकट करूंगा। राज्य की राह इतनी आसान नहीं है, कुछ भी इतना सरल नहीं है! तुम चाहते हो कि आशीष आसानी से मिल जाएं, हैं न? आज हर किसी को कड़वे परीक्षणों का सामना करना होगा, अन्यथा तुम लोगों के पास जो मुझे प्यार करने वाला दिल है वह मजबूत नहीं होगा और मेरे लिए तुम्हारा प्यार सच्चा नहीं होगा। यहां तक कि यदि मामूली परिस्थितियां भी होंगी, तो भी सभी को उनसे गुज़रना होगा, बस वे कुछ हद तक भिन्न होंगी। परिस्थिति मेरे आशीषों में से एक है, मेरा आशीष प्राप्त करने के लिए कितने हैं जो मेरे सामने घुटने टेकते हैं? बेवकूफ़ बच्चे! तुम्हें हमेशा महसूस होता है कि कुछ भाग्यशाली वचन मेरा आशीष हैं, फिर भी तुम्हें यह नहीं लगता कि कड़वाहट मेरे आशीषों में से एक है।
2 जो लोग मेरी कड़वाहट को बांटेंगे वे निश्चित रूप से मेरी मिठास भी साझा करेंगे। यह मेरा वादा है और तुम लोगों को मेरा आशीष है। खाने और पीने और आनंद लेने में संकोच न करो। जब अंधेरा गुज़र जाएगा, तब रोशनी होगी। सुबह होने से पहले सबसे अधिक अंधेरा होता है; इस समय के बाद धीरे-धीरे उजाला हो जाएगा, और बाद में सूर्य उदय होगा। डरो मत या कायर मत बनो। आज्ञाकारी और समर्पित व्यक्तियों को महान आशीष प्राप्त होंगे। कलीसिया में, तुम मेरी गवाही में दृढ़ रहोगे, सत्य पर बने रहोगे—गलत गलत है और सही सही है—और काले और सफ़ेद के बीच भ्रमित नहीं होओगे। तुम शैतान के साथ युद्ध पर होओगे और तुम्हें उसे पूरी तरह से हराना होगा ताकि वह फिर कभी न खड़ा हो सके।
3 मेरी गवाही की रक्षा के लिए तुम्हें सब कुछ बलिदान करना होगा। यह तुम्हारे कार्यों का लक्ष्य होगा, इसे मत भूलना। लेकिन अभी, तुम में विश्वास की कमी है और चीज़ों में अंतर करने की क्षमता में कमी है और तुम हमेशा मेरे वचनों और मेरे इरादों को समझने में असमर्थ रहते हो। फिर भी, चिंता मत करो; सब कुछ मेरे कदमों के अनुसार आगे बढ़ता है और चिंता केवल परेशानी पैदा करती है। मेरे पास अधिक समय बिताओ और शारीरिक देह के लिए भोजन और कपड़ों पर ध्यान न दो। अक्सर मेरे इरादों की तलाश करो, और मैं स्पष्ट रूप से तुम्हें दिखाऊंगा कि वे क्या हैं। धीरे-धीरे तुम्हें हर चीज़ में मेरा इरादा दिखाई देगा, और इससे मुझे किसी भी बाधा के बिना सभी में प्रवेश करने का मार्ग मिलेगा। यह मेरे दिल को संतुष्ट करेगा और तुम लोग हमेशा के लिए मेरा आशीष प्राप्त करोगे!
— "वचन देह में प्रकट होता है" में आरम्भ में मसीह के कथन के "अध्याय 41" से रूपांतरित