173 उत्पीड़न से मेरा संकल्प और भी मजबूत होता है

1

शैतान के पास ताकत है और वह स्वर्ग का विरोध करता है, वह विकृत, नियम-विरुद्ध और ईश्वरविहीन है।

वह मसीह से घृणा करता है और सत्य की निंदा करता है; वह क्रूरता से ईसाइयों का दमन करता है, और काले बादलधरती को ढँक लेते हैं।

मसीह का अनुसरण करना और जीवन की खोज करना अनेक खतरों और मुसीबतों से भरा कठोर मार्ग है।

हम परमेश्वर के वचनों पर संगति करने के लिए सुरक्षित रूप से कब एकत्रित हो पाएंगे, और कब छिप-छिपकर जीने से मुक्ति पाएँगे?

कब हमें अपना कर्तव्य निभाते हुए जासूसों और सादे कपड़े वाले पुलिसकर्मियों से बचना नहीं पड़ेगा?

हम गिरफ़्तारी और कारावास के भय के बिना कब सुसमाचार का प्रचार कर पाएँगे और परमेश्वर की गवाही दे पाएँगे?

ऐसा कब होगा जब पुलिस से बचते फिरते भाइयों-बहनों को भगोड़ों की तरह जीना नहीं पड़ेगा?

मेरे अंदर कई बार ऐसा क्षोभ पैदा होता है कि मैं चीखे बिना नहीं रह पाती :

यह हमें हमारी आस्था की स्वतंत्रता से वंचित क्यों करना चाहती है और सारे ईसाइयों को खत्म क्यों कर देना चाहती है?

यह दुनिया के लोगों को धोखा देने और भरमाने के लिए सच्चाई को क्यों छुपाती है?

मैं पीड़ा में, ईश्वर से विनती करती हूँ, उसकी ओर ताकती हूँ, उससे आस्था और शक्ति की प्रार्थना करती हूँ।

चाहे कितना भी उत्पीड़न हो और मुसीबतें आएँ, मैं कभी शैतान के आगे आत्म-समर्पण नहीं करूँगी।


2

जेल, यातना और पीड़ा के दौरान, परमेश्वर के वचन मेरा मार्गदर्शन करते हैं, मेरा दिल अब भयभीत नहीं होता।

मैं सत्य को समझती हूँ और शैतान के बदसूरत चेहरे को देख सकती हूँ, और मुझे बड़े लाल अजगर से और भी ज़्यादा नफरत हो गई है।

हालांकि मैं कष्ट सहती हूँ, मगर मेरा विश्वास मजबूत हुआ है। मैं जानती हूँ किससे प्रेम करना है और किससे नफरत, और मैं और भी ज्यादा महसूस करती हूँ कि परमेश्वर कितना प्यारा है।

जब मैं यातना और पीड़ा को और नहीं सह पाती, तो परमेश्वर के वचन मेरी आस्था को बल देते हैं।

जब मेरा जीवन ख़तरे में होता है, तो परमेश्वर गुप्त रूप से मेरी रक्षा करता है।

जब मैं शैतान के प्रलोभनों से घिर जाती हूँ, तो परमेश्वर के वचन मुझे हौसला और सूझबूझ देते हैं।

परमेश्वर के मेरे साथ होने से, लंबी, अंधेरी रात में मेरा दिल गर्माहट से भरा होता है।

परमेश्वर के वचनों की सुरक्षा और मार्गदर्शन से, मैं शैतान –की भयावह यातना पर विजय पाती हूँ।

मैंने परमेश्वर के वचनों के महान अधिकार और हर चीज पर उसकी प्रभुता का अनुभव किया है।

मुसीबतों में मैं परमेश्वर की मौजूदगी को महसूस करती हूँ। मेरा जिस्म भले ही यातना सहे, मगर मेरे दिल में बहुत मधुरता होती है।

परमेश्वर के वचन मेरे साथ हैं और मुझे राह दिखाते हैं, मैं अंत तक शैतान के ख़िलाफ़ अंतिम लड़ाई लड़ने के लिए अपना जीवन अर्पित करने की प्रतिज्ञा करती हूँ।

मैं परमेश्वर की जोरदार गवाही देने, और उसे महिमामंडित करने के लिए संकल्पबद्ध हूँ।

पिछला: 172 अपने उद्देश्य के योग्य होना

अगला: 174 परमेश्वर का अनुसरण बहुत बारीकी से करो

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें