842 सभी चीज़ों में परमेश्वर द्वारा पूर्ण किए जाने की कोशिश करनी चाहिए
1 वर्तमान में, तुम लोगों को जो मुख्य रूप से कोशिश करनी चाहिए वह है सब बातों में परमेश्वर द्वारा पूर्ण बनाया जाना, और उन सब लोगों, बातों, और चीजों के माध्यम से परमेश्वर द्वारा पूर्ण बनाया जाना जिनसे तुम लोगों का सामना होता है, ताकि परमेश्वर जो है वह अधिक से अधिक तुम्हारे अंदर समा जाए। तुम्हें सर्वप्रथम पृथ्वी पर परमेश्वर की धरोहर को पाना है इससे पहले कि तुम लोग परमेश्वर की अधिक से अधिक और बड़ी आशीषों को पाने योग्य बनो। ऐसी समस्त बातें वे हैं जो तुम लोगों को खोजनी चाहिए और पहले समझनी चाहिए। जितना अधिक तू परमेश्वर द्वारा हर चीज़ में पूर्ण किए जाने की कोशिश करेगा, उतना अधिक तू सब बातों में परमेश्वर के हाथ को देख पाएगा, जिसके चलते परमेश्वर के वचन की हस्ती में और उसके वचन की सच्चाई में विभिन्न दृष्टिकोणों और अलग-अलग बातों के माध्यम से प्रवेश करने के लिए सक्रियता से कोशिश करेगा। मात्र पाप नहीं करना, किसी प्रकार की धारणा, जीवन दर्शन, या कोई मानवीय इच्छा नहीं होना जैसी नकारात्मक स्थितियों से तू खुश नहीं बैठ सकता।
2 परमेश्वर मनुष्य को तरह-तरह से पूर्ण बनाता है, और इसके परिणामस्वरूप तुझे सभी पहलुओं में पूर्ण किया जाना संभव है। तू न केवल सकारात्मक विषय में पूर्ण बनाया जा सकता है, बल्कि नकारात्मक पक्षों में भी, जिससे तू समृद्ध हो जाएगा। प्रतिदिन पूर्ण होने के और परमेश्वर द्वारा प्राप्त किए जाने के अवसर आते हैं। ऐसे कुछ अनुभवों के अंतराल के बाद, तू बिल्कुल परिवर्तित हो जाएगा। तू तब स्वतः अनेक बातों की अंतर्दृष्टि पा सकेगा जो तू पहले समझता नहीं था; फिर किसी और को तुझे सिखाने की अनजाने में जरूरत पड़े बगैर, तू परमेश्वर के द्वारा प्रबुद्ध बना दिया जाएगा, ताकि तुझे सभी बातों में प्रबुद्धता प्राप्त हो और तेरे सारे अनुभव विस्तारित हो जाएँ। परमेश्वर तेरी अगुवाई करेगा जिससे तू किसी भी दिशा में नहीं भटकेगा। तत्पश्चात् तुझे उसके द्वारा पूर्णता के मार्ग में डाल दिया जाएगा।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "प्रतिज्ञाएं उनके लिए जो पूर्ण बनाए जा चुके हैं" से रूपांतरित