209 न्याय से गुजरने के बाद उपजा पछतावा

1

मसीह के वचनों के न्याय से गुजरने के बाद मैं भाव-विह्वल हो रहा हूँ।

परमेश्वर का हर वचन सत्य है, जो इंसान की भ्रष्टता के सत्य की बात करता है।

अपने कृत्यों और व्यवहार पर आत्म-मंथन करके मैं पश्चाताप से भर गया हूँ।

मैं अहंकारी, दंभी, स्वार्थी और धोखेबाज हूँ, मैंने जरा-सी भी इंसानियत कहाँ दिखाई है?

परमेश्वर के न्याय के बिना, मैं तब भी अपने-आपको अच्छा मानता रहूँगा।

यह केवल उसके न्याय और प्रकाशन की वजह से है कि मैं जाग गया हूँ,

और मैं अब अपनी भ्रष्टता की गहराई को देख रहा हूँ और यह भी कि मुझमें चेतना और तर्कशीलता नहीं है।

परमेश्वर के वचन मुझे सत्य का अनुसरण करने के लिए प्रेरित करते हैं और उसे सुकून देते हैं।


2

परमेश्वर ने बहुत से सत्य अभिव्यक्त किए हैं; उसकी इच्छा साक्षात प्रकट हो चुकी है।

मुझे अपने विद्रोहीपन से घृणा है : भले ही मैं सत्य को स्पष्ट रूप से जानता हूँ, मैं इसका अभ्यास नहीं करता हूँ।

मैं अपने कृत्यों पर मनन करता हूँ, जो शैतानी दर्शन से भरे हुए हैं,

हमेशा अपने-आपको बहुत अच्छा समझते हुए मैं न्याय और ताड़ना से बचता रहा हूँ।

मैं बार-बार, जिद्दी और विद्रोही बना रहा हूँ, और परमेश्वर का दिल तोड़ता रहा हूँ।

निपटारे और काट-छांट के बाद, मैंने आखिर पूरी तरह से समर्पण कर दिया है।

मुझे नहीं पता कि परमेश्वर के प्रति समर्पित होना इतना कठिन क्यों है।

इंसान के विद्रोह की जड़ में आखिर क्या है?

परमेश्वर द्वार निरंतर किए गए न्यायों ने मुझे बचाया है,

और सिर्फ अब मैं भ्रष्ट मानव जाति को बचाने की मुश्किल को समझ पाया हूँ।

परमेश्वर का न्याय और ताड़ना इंसान के लिए अत्यंत लाभकारी हैं;

परीक्षण और शुद्धिकरण लोगों को खुद को सचमुच जानने का अवसर देते हैं।

परमेश्वर के आशीषों और अनुग्रह से ही हम उसके कार्य का अनुभव कर पाते हैं।

पिछला: 208 परमेश्वर का न्याय एक आशीष है

अगला: 210 पश्चाताप की हार्दिक इच्छा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें