629 क्या तुमने अपनी धार्मिक अवधारणाओं को त्यागा है?
1 वर्तमान में ऐसे कई लोग हैं जो एक उलझे हुए तरीके से आस्था रखते हैं। तुम लोगों की जिज्ञासा बहुत बड़ी है, अपने आशिषों को प्राप्त करने की तुम लोगों की इच्छा बहुत बड़ी है, और जीवन को आगे बढ़ाने की तुम लोगों की इच्छा बहुत छोटी है। तुम लोग केवल बेमन से उसके पीछे चल रहे हो, और सही राह की खोज बिल्कुल नहीं कर रहे हो, और इरादतन जीवन को प्राप्त करने का प्रयास नहीं कर रहे हो। तुम लोगों का यही रवैया है कि तुम लोग बस चाहते हो कि देखें क्या होता है। क्योंकि तुम लोगों ने अपनी कई पुरानी धारणाओं को छोड़ा नहीं है, तुम लोगों में से ऐसा कोई भी नहीं जो स्वयं को पूरी तरह से पेश करने में सक्षम रहा है। इस बिंदु पर पहुंचने के बाद, दिन और रात सोचते हुए तुम लोग अभी भी अपनी ही नियति के बारे में चिंतित हो और कभी भी इसे भुला नहीं पाते।
2 क्या तुम्हें लगता है कि जिन फ़रीसियों के बारे में मैं बात करता हूं, वे धर्म के "वृद्ध पुरुष" हैं? क्या तुम लोग वर्तमान युग के सबसे प्रगतिशील फ़रीसियों के प्रतिनिधि नहीं हो? क्या तुम्हें लगता है कि जिन लोगों का मैं उल्लेख कर रहा हूँ, जो मुझे बाइबिल के अनुसार जांचते हैं, वे केवल धार्मिक मंडलियों के उन बाइबिल विशेषज्ञों के ही संदर्भ का उपयोग करते हैं? क्या तुम्हें लगता है कि जब मैं उन लोगों के बारे में बात करता हूँ जिन्होंने एक बार फिर क्रूस पर परमेश्वर को चढ़ा दिया, तो मैं धार्मिक मंडलियों के नेताओं के बारे में बात कर रहा हूं? क्या तुम लोग उन सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक नहीं हो जो यह भूमिका निभा रहे हैं? क्या तुम्हें लगता है कि लोगों की धारणाओं के विरुद्ध मेरे कहे गए सभी वचन धर्म के पादरियों और बुज़ुर्गों का मज़ाक उड़ा रहे हैं? क्या तुम लोगों ने भी इन सभी चीज़ों में हिस्सा नहीं लिया है?
3 क्या तुम लोगों को लगता है कि तुम लोगों की कुछ ही धारणाएं हैं? बस इतनी-सी बात है कि अब तुम सबने चालाक बनना सीख लिया है। तुम लोग उन चीज़ों के बारे में बात नहीं करते या उनके बारे में अपनी भावनाओं को प्रकट नहीं करते जिन्हें तुम सब समझते नहीं हो, परन्तु तुम लोगों की श्रद्धा और समर्पण के दिल का बस अस्तित्व ही नहीं है। जैसा कि तुम लोग देख सकते हो, पढ़ना, देखना, और प्रतीक्षा आज तुम लोगों के लिए सर्वोत्तम अभ्यास हैं। तुम लोगों ने कुछ ज़्यादा ही चालाक होना सीख लिया है। परंतु, क्या तुम लोग जानते हो कि यह तुम लोगों का एक तरह का कुशल मनोविज्ञान है? क्या तुम लोगों को लगता है कि तुम लोगों की कुछ पल की चतुराई तुम लोगों को अनन्त ताड़ना से बचने में मदद करेगी?
— "वचन देह में प्रकट होता है" में "तुम लोगों को कार्य समझना होगा; उलझकर इसके पीछे नहीं चलो!" से रूपांतरित