266 इंसान को ज़रूरत है परमेश्वर द्वारा जीवन के पोषण की

1

जब ईश्वर न हो दिल में, मन की दुनिया अंधेरी रहे;

आशा न रहे खोखले जीवन में।

इंसान अपना विकास बनाए रखना चाहे,

लेकिन ईश्वर जो न राह दिखाये, इंसान खोखला ही रहे।

इंसान का जीवन न कोई बन सके,

न कोई सिद्धान्त, न विज्ञान, न ज्ञान, न लोकतंत्र आराम दे सके।

इंसान पाप करता रहेगा, अन्याय पर रोता रहेगा।

खोजने की इच्छा को दबा नहीं सकतीं ये बातें।


इंसान को न्याय-भरे समाज से ज़्यादा चाहिए

जहां सभी हों पोषित, समान और आज़ाद।

इंसान को चाहिए परमेश्वर का उद्धार और जीवन का उसका पोषण।

केवल जब इंसान ईश्वर से ये चीज़ें पाये तभी पूरी हों उसकी ज़रूरतें;

खोजने की इच्छा और आत्मिक ख़ालीपन, इन बातों का हल हो जाये।


2

ईश्वर ने बनाया इंसान को, ये सब है इसीलिए।

अर्थहीन बलिदान और इंसान की खोज लाये बस परेशानी और डर की दशा।

कैसे करना भविष्य का सामना इंसान न जाने,

ज्ञान, विज्ञान, और खोखलेपन से डरे।

किसी आज़ाद देश में कोई रहे या ना रहे, अपने भाग्य से न कोई बच सके।

चाहे हो राजा या हो प्रजा,

मंज़िल और इंसानी राज़ खोजने की इच्छा छोड़ न पाए,

इस खोखलेपन से दूर न जा पाए।


ये सामाजिक बातें आम हैं इंसान के वास्ते,

लेकिन कोई महापुरुष इंसानी मामलों को हल न कर सके।

क्योंकि इंसान तो बस इंसान है,

परमेश्वर का जीवन और जगह कोई इंसान न ले सके।

लोगों और देशों को जो उद्धार न मिले,

वे बढ़ जाएँ अंधेरे की ओर, फिर ईश्वर उन्हें नष्ट करे।


इंसान को न्याय-भरे समाज से ज़्यादा चाहिए

जहां सभी हों पोषित, समान और आज़ाद।

इंसान को चाहिए परमेश्वर का उद्धार और जीवन का उसका पोषण।

केवल जब इंसान ईश्वर से ये चीज़ें पाये तभी पूरी हों उसकी ज़रूरतें;

खोजने की इच्छा और आत्मिक ख़ालीपन, इन बातों का हल हो जाये।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परिशिष्ट 2: परमेश्वर संपूर्ण मानवजाति के भाग्य का नियंता है से रूपांतरित

पिछला: 265 मानवजाति द्वारा परमेश्वर के मार्गदर्शन को खो देने के परिणाम

अगला: 267 दौलत-शोहरत से शैतान लोगों के विचारों पर नियंत्रण करता है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें