236 आखिरकार मैं एक इंसान की तरह जी रहा हूँ

1 दुनियावी प्रवृतियों का अनुसरण करने से मैं चालाक और धोखेबाज बन गया। मैं लोगों के साथ इतना सावधान और सतर्क रहा कि सच बोलना मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा। मैंने जीवन के दर्शनों के अनुसार काम किया, और चालाकी से अपने आपको नेक इंसान माना। मैंने अपने अहं को तुष्ट किया, लेकिन अपने दिल की दहशत नहीं छिपा सका। परमेश्वर के वचन इंसान की शैतानी प्रकृति का न्याय और खुलासा करते हैं। जैसे कि सपने से जागने पर, मुझे एहसास हुआ कि मैं एक इंसान की तरह नहीं जी रहा; झूठ बोलना, कुटिलता और छल करना मेरा जीवन बन गया था। एक ईमानदार, नेक हृदय के बिना भी क्या कोई गरिमा या ईमानदारी है? धोखेबाज लोग हैवान होते हैं, जिनकी परमेश्वर द्वारा छँटाई और सफाई कर दी जानी चाहिए। अपने अंदर इंसानियत न होने से मुझे नफरत है, और मैं एक नया इंसान होने के लिए संकल्पित हूँ।

2 परमेश्वर का सार निष्ठावान और धार्मिक है और वह सबकी जाँच करता है। इंसान का कपट उसकी आँखों से छिप नहीं सकता; अंततः वह उजागर होकर रहेगा। ईमानदार लोग सत्य से प्यार करते हैं और परमेश्वर के आशीष और सुरक्षा पाते हैं। अब जबकि मैं सत्य को समझता हूँ, मैं अपना छद्मवेष फाड़ रहा हूँ और एक ईमानदार इंसान बनने का इच्छुक हूँ। सहजता और खुलेपन से मैं अपना विश्लेषण करता हूँ और खुद को उघाड़ता हूँ, और अब मैं लोगों के अपने ऊपर हँसने से नहीं डरता। अब मैं अपनी बातचीत में ईमानदार हूँ, भावनाओं पर निर्भर नहीं हूँ और मेरे अंदर गूढ़ मंशाओं की कोई मिलावट नहीं है। परमेश्वर के सामने मेरे अंदर कोई धोखा नहीं है, और मैं उसे अपना हृदय अर्पित करता हूँ। मैं निष्ठापूर्वक अपना कर्तव्य निभाता हूँ, बदले में कुछ नहीं माँगता, और इसके पीछे मेरा केवल परमेश्वर को संतुष्ट करने का प्रयोजन है। सत्य का अभ्यास करना अच्छा लगता है; मेरा दिल सुकून में है। अब कोई भी चीज मुझे एक ईमानदार इंसान होने और अपना कर्तव्य निभाने से नहीं रोकती। मैं परमेश्वर का भय मानता हूँ और बुराई से दूर रहता हूँ, और इंसान की तरह जी रहा हूँ। मुझे बचाने के लिए परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का धन्यवाद!

पिछला: 235 पश्चाताप करके एक नई शुरुआत करना

अगला: 237 परमेश्वर की मनोहरता सदा मेरे मन में रहती है

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें