783 परमेश्वर को जानना सृजित प्राणियों के लिए सबसे बड़े सम्मान की बात है

1

सत्य का अभ्यास बहुत कठिन है तुम्हारे लिए,

ईश्वर को जानना समस्या है और भी बड़ी।

ये सभी इंसानों की समस्या है।

कुछ लोग ईश्वर को बेहतर जानें लेकिन कोई कसौटी पर खरा न उतरे।

इंसान न जाने ईश्वर को जानना क्या है,

ये क्यों ज़रूरी है, कहाँ तक उसे जानना है।

इंसान चकराये, समझ न पाये।

कोई इसका जवाब न दे पाये,

क्योंकि इस काम में कोई सफल नहीं हुआ आज तक।


गर तुम बन सको ईश्वर को पहले जानने वालों में से एक,

क्या ये नहीं होगा गौरव सबसे बड़ा?

क्या किसी और प्राणी को मिल सकेगी तुमसे

ज़्यादा प्रशंसा ईश्वर की? प्रशंसा ईश्वर की?


2

जब ईश्वर के तीन चरणों के काम की पहेली इंसान को दिखाई जायेगी,

तो ईश्वर को जानने वाली प्रतिभाओं का एक समूह सामने आएगा।

अपना काम करते हुए ईश्वर ने इसी की आशा की है,

एक दिन ऐसी और प्रतिभाओं को देखने की वो आशा करे।

होंगे वो अग्रदूत जो देंगे गवाही कार्य के तीन चरणों की।

ईश्वर करे आशा ये आशीष पा सकें सच्चे खोजी।

कभी ऐसा कोई काम न हुआ आरंभ से, न कभी हुआ इंसानी इतिहास में।


गर तुम बन सको ईश्वर को पहले जानने वालों में से एक,

क्या ये नहीं होगा गौरव सबसे बड़ा?

क्या किसी और प्राणी को मिल सकेगी तुमसे ज़्यादा प्रशंसा ईश्वर की?


3

ये आज का काम है और कल का भी,

छह हज़ार सालों का सर्वोच्च काम, एक तरीका

जो हर किस्म के इंसान को उजागर करे।

ऐसा काम नहीं आसान, लेकिन ये फल देगा।

चाहे हों नर या नारी, हों निवासी कहीं के भी,

जो भी ईश्वर के बारे में ज्ञान पाने योग्य होंगे

ईश्वर से सबसे बड़ा सम्मान पाएंगे।

केवल उन्हीं के पास ईश्वर का अधिकार होगा।


गर तुम बन सको ईश्वर को पहले जानने वालों में से एक,

क्या ये नहीं होगा गौरव सबसे बड़ा?

क्या किसी और प्राणी को मिल सकेगी तुमसे

ज़्यादा प्रशंसा ईश्वर की? प्रशंसा ईश्वर की?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के कार्य के तीन चरणों को जानना ही परमेश्वर को जानने का मार्ग है से रूपांतरित

पिछला: 782 परमेश्वर को जानने के लिए तुम्हें उसके कार्य के तीनों चरणों को जानना होगा

अगला: 784 केवल परमेश्वर के कार्य को जानकर ही तुम अंत तक अनुसरण कर सकोगे

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों का संकलन मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवों की गवाहियाँ मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें