571 इंसान का दिल बहुत कपटी है

ईमानदारी माने अपना दिल ईश्वर को देना,

सभी बातों में सच्चा और

ईश्वर के साथ साफ़दिल होना।


1

साथ के लोगों को धोखा न दो।

ईश्वर से सिर्फ़ कृपा पाने को काम न करो।

वचन और कर्म में शुद्धता ईमानदारी है।

धोखा न दो ईश्वर को, न ही इंसान को।

कई लोग ईमानदारी से बोलने,

काम करने के बजाय

नरक में दंड पाना पसंद करेंगे।

इसमें कोई हैरानी नहीं कि ईश्वर

बेईमानों से अलग व्यवहार करे।

ईश्वर उनसे प्रेम करे, जो हैं पूरे ईमानदार।

ईश्वर विश्वसनीय है, उसके वचन

सदा भरोसे के लायक हैं।

उसके कर्मों में कोई दोष नहीं;

उससे सवाल न करो कभी।

ईश्वर उनसे प्रेम करे, जो हैं पूरे ईमानदार।


2

ईश्वर जाने तुम्हारे लिए ईमानदार होना कठिन है।

नीचता से दूसरों को मापने में तुम सयाने हो,

अपने राज़ छाती से चिपकाए रहते हो।

इससे ईश्वर का काम बड़ा आसान हो जाता है।


ईश्वर तुम्हें आपदा में भेजेगा।

फिर उसके वचनों पर तुम्हारा विश्वास पक्का होगा।

ईश्वर तुमसे ये कहलवाएगा,

"मुझे विश्वास है कि ईश्वर भरोसेमंद है।"

फिर तुम रोते हुए कहोगे,

"इंसान का दिल कपटी है!"

फिर भी क्या तुम विजयी महसूस करोगे?

तुम अब जितने गूढ़ और गहन न रहोगे!


3

कुछ लोग ईश्वर के सामने तो एकदम सलीके से रहें,

अपनी शिष्टता दिखाने को कष्ट सहें,

लेकिन आत्मा के सामने अपने ज़हरीले दाँत दिखाएँ।

क्या इन्हें ईमानदार कहा जाएगा?


ईश्वर उनसे प्रेम करे, जो हैं पूरे ईमानदार।

ईश्वर विश्वसनीय है, उसके वचन

सदा भरोसे के लायक हैं।

उसके कर्मों में कोई दोष नहीं;

उससे सवाल न करो कभी।

ईश्वर उनसे प्रेम करे, जो हैं पूरे ईमानदार।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तीन चेतावनियाँ से रूपांतरित

पिछला: 570 एक ईमानदार व्यक्ति बनने का अभ्यास कैसे करें

अगला: 572 परमेश्वर के बारे में संदेह करने वाले सबसे अधिक कपटी होते हैं

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें