238 परमेश्वर का न्याय बहुत मूल्यवान है
1 परमेश्वर में इतने वर्षों तक आस्था रख कर और बहुत से आध्यात्मिक सिद्धांतों का उपदेश देकर, मुझे लगा के मुझ में सत्य की समझ आ गई है और मैंने सत्य की वास्तविकता प्राप्त कर ली है। मुझे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में थोड़ी बहुत सफलता मिल गई थी, इसलिए मैं दिखावा करने लगी और इतराने लगी। मैं पूरे मनोयोग से हैसियत और प्रतिष्ठा के पीछे भाग रही थी और अक्सर दूसरों से अपनी तुलना किया करती थी। हालांकि मैंने त्याग किए थे, खुद को खपाया था, काम किया था और कष्ट उठाए थे, लेकिन मैंने यह सब आशीष और मुकुट पाने के लिए किया था। मैंने अपमान सहा और भारी बोझ भी उठाया, लेकिन मैंने ये सब अपनी प्रतिष्ठा और हैसियत की खातिर किया था, फिर भी मैं अपने आपको परमेश्वर के प्रति निष्ठावान मानती थी। देखने पर मैं सुशील और शांत थी, लेकिन मेरी प्रकृति असाधारण रूप से अहंकारी और आत्म-तुष्ट व्यक्ति की थी। आज परमेश्वर के न्याय और ताड़ना का अनुभव करने के बाद ही मैं इस तथ्य के प्रति जागृत हुई कि वर्षों परमेश्वर में आस्था रखने के बावजूद मेरा स्वभाव नहीं बदला है और मैं अभी भी शैतान की हूँ।
2 परीक्षणों से उजागर होने के बाद, मुझे एहसास हुआ कि मेरी भ्रष्टता कितनी गहरी है : मेरे लिए हैसियत और अधिकार बहुत कीमती थे, परमेश्वर का विरोध करने के लिए मैं पौलुस का अनुसरण कर रही थी, जब दूसरे मेरी सराहना करते, मेरा अनुमोदन करते तो मुझे खुशी होती, मैं हमेशा ऐसी अगुआ बनना चाहती थी जो दूसरों पर अपना प्रभुत्व रखे—मैं कितनी अहंकारी और मूर्ख थी। परमेश्वर के वचनों ने मेरी शैतानी प्रकृति को किसी दुधारी तलवार की तरह चीर दिया। अगर मेरे मन में एक राजा की सत्ता पाने की और दूसरों पर नियंत्रण रखने की कामना थी, तो मैं शैतान से भिन्न कहां हुई? परमेश्वर का स्वभाव धार्मिक और पवित्र है, वह किसी इंसान से अपमान सहन नहीं करता। मैं थरथर काँपते हुए परमेश्वर के आगे झुक गई और पश्चाताप स्वरूप अपने पापों को स्वीकार किया। परमेश्वर के न्याय ने मुझे शुद्ध किया और बचाया। मैंने इस बात का अनुभव किया कि परमेश्वर का प्रेम कितना वास्तविक है।
3 न्याय का अनुभव करने के बाद ही मैंने समझा की परमेश्वर में विश्वास रखने और सत्य प्राप्त करने से अधिक सार्थक और कुछ भी नहीं है। हैसियत और प्रतिष्ठा खोखली चीजें हैं, यह चीजें इंसान को और नीचे गिराती हैं। परमेश्वर के न्याय और ताड़ना ने मेरे दुष्ट कदमों को रोक दिया; मैंने परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन और न्याय को प्राप्त कर लिया है और मुझे अपनी भयंकर भ्रष्टता से घृणा हो गई है। मैं इस बात को समझ गई हूँ कि मेरे लिए परमेश्वर के न्याय से बढ़कर और कोई प्रेम और सुरक्षा नहीं है। मैंने देख लिया है कि सत्य कितना मूल्यवान है; यह मनुष्य को शुद्ध और पूर्ण कर सकता है, अगर मुझे भयंकर कष्ट और शुद्धिकरण से भी गुजरना पड़े तो भी मैं अंत तक मसीह का अनुसरण करूंगी। कष्ट कितने भी भयानक हों, मैं आखिरी सांस तक अपने कर्तव्य का निर्वहन करूँगी और परमेश्वर को महिमामंडित करूँगी। केवल परमेश्वर का प्रेम ही वास्तविक है और मैं सदा परमेश्वर का धन्यवाद करूँगी और उसकी स्तुति करूँगी।