22 सर्वशक्तिमान परमेश्वर का आना कितना अद्भुत है

1

क्या तकदीर है देहधारी परमेश्वर से मिलना!

अंत के दिनों के मसीह काम करते हैं प्रकट होकर।

सत्य व्यक्त करते हैं, न्याय लाते हैं परमेश्वर।

इंसान को बचाने, ख़ुद काम करते हैं परमेश्वर।

सामान्य हैं वे, ग़म और ख़ुशी का अहसास करते हैं परमेश्वर।

व्यवहारिक हैं वे, हँसते हैं, बोलते हैं परमेश्वर।

उनके देहधारण के मायने गहरे हैं,

हम देख सकते हैं सच्चा परमेश्वर।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर को देखना है हमारा सौभाग्य।

आराधना करके आनंद पाते हैं हम।

उनका गुणगान करके हल्के और मुक्त हो जाते हैं हम।

जीवन हमारा व्यर्थ नहीं है, क्योंकि उन्हें जानते हैं हम।


2

अंत के दिनों में देहधारण करते हैं परमेश्वर।

अपने प्रेमियों को, स्वयं पूर्ण करते हैं परमेश्वर।

चरवाही करते हैं उनके लोगों की उनके कथन,

इंसान को देते हैं सत्य और जीवन।

इंसान को उजागर करें या उपदेश दें उनके वचन,

इंसान को शुद्ध करने, बचाने के लिये हैं परमेश्वर के वचन।

परमेश्वर के वचनों के न्याय से होकर,

हम समझते हैं कि धार्मिक और पवित्र हैं परमेश्वर।

इंसान के लिये दुख सहते हैं, उसकी कमज़ोरी को समझते हैं परमेश्वर।

इंसान को पोषण देते हैं, प्रबुद्ध करते हैं परमेश्वर के वचन।

इंसान को आस्था और रोशनी देते हैं परमेश्वर,

इंसान की कमियों की पूर्ति करते हैं, उसे राह दिखाते हैं परमेश्वर।


3

इंसान के दुखों का अनुभव लेते हैं परमेश्वर,

जब ताड़ना पाता है इंसान, तो उसके साथ खड़े रहते हैं परमेश्वर।

इंसान के जीवन के बारे में ही सोचते हैं हर समय परमेश्वर।

इंसान के सबसे नज़दीक होते हैं सिर्फ़ परमेश्वर।

अस्वीकृति को ख़ामोशी से सह लेते हैं परमेश्वर।

मुश्किलों में इंसान के साथ होते हैं परमेश्वर।

अगुवाई के लिये चमकती राह बना देते हैं परमेश्वर।

प्रेरित करती है छवि मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की।

पुराने वक्त से ही मुश्किल रहा है देखना परमेश्वर को।

संजो लो इस अच्छे वक्त को, हम साथ हैं परमेश्वर के।

परमेश्वर की प्रियता को अब देखने का अवसर है।

जान पाएँ हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर को।

कितना अद्भुत है, आ गए हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर।

पिछला: 21 सभी इंसानो, परमेश्वर की आराधना करने आओ

अगला: 23 परमेश्वर के वचन करते हैं चमत्कार

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें