459 पवित्र आत्मा के कार्य पर ध्यान दो
1 किस प्रकार के लोग पवित्र आत्मा द्वारा प्रबुद्ध किए जाते हैं? जिनके विचारों में चपलता और सतर्कता हो। जब उन्हें भावना और प्रबोधन दिया जाता है, तो ऐसे लोग अहसास करने में समर्थ होते हैं कि ऐसा पवित्र आत्मा द्वारा किया गया है, और परमेश्वर इसी ढंग से काम करना चाहता है। ऐसे भी समय हो सकते हैं जब उन्हें फटकारा जा रहा हो; जैसे ही उन्हें इसका बोध होता है, वे रुक जाते हैं—यही उस प्रकार का व्यक्ति है जिसे पवित्र आत्मा ने प्रबुध किया है। जो लापरवाह होते हैं और आध्यात्मिक समझ से वंचित होते हैं, उन्हें भावना दी जाती है लेकिन वे इसका अहसास करने में असमर्थ होते हैं। वे पवित्र आत्मा के कार्य पर कोई ध्यान नहीं देते, और इसलिए पवित्र आत्मा उन्हें अब और प्रबुद्ध नहीं करता। जब वे लगातार तीन या चार बार प्रबुद्धता स्वीकार नहीं करते, तब पवित्र आत्मा उन पर कार्य करना बंद कर देता है।
2 कुछ लोग अपने विचारों में सतर्क नहीं होते हैं; वे हमेशा अपने सपनों के आधार पर अपने निर्णय लेते हैं। क्या वे इस तरह से सटीक निर्णय ले सकते हैं? खुद को जानना और परमेश्वर की इच्छा को समझना सत्य के ज़रिए, जानने के ज़रिए, और अनुभव करने के ज़रिए होना चाहिए, न कि बाहरी परिघटनाओं के ज़रिए। पवित्र आत्मा का कार्य विशेष रूप से वास्तविक है। कुछ केवल सत्य को समझने के काबिल होते हैं, पर पवित्र आत्मा के कार्य के मामले में, उनको कोई अनुभव नहीं होता। भविष्य में, तुम्हें सबसे बारीक भावनाओं, सबसे बारीक प्रकाश पर ध्यान देना होगा। जब तुम्हारे साथ कुछ हो, तो तुम्हें उसका अवलोकन करना चाहिए, सत्य के परिप्रेक्ष्य से उसे समझना चाहिए और तुम धीरे-धीरे सही मार्ग पर प्रवेश करोगे।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "हर चीज़ को सत्य के परिप्रेक्ष्य में देखो" से उद्धृत