718 स्वभाव में बदलाव लाने में विश्वास रखो
1 स्वभाव में बदलाव रातों-रात नहीं होता; यह एक सच्चाई है। इसका कारण यह है कि स्वभाव में बदलाव ऐसा बदलाव है जिसे व्यक्ति के भ्रष्ट सार के स्रोत का खुलासा करके हासिल किया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान, बहुत सी चीज़ों के अनुभव से गुजरने के बाद, शायद तुम्हें सत्य का सिर्फ़ एक पहलू समझ में आये, इसके बाद ही तुम अपने स्वभाव में बदलाव के एक पहलू को हासिल कर पाओगे। शायद कई लोगों, घटनाओं, चीज़ों और विभिन्न परिवेशों का अनुभव करने और कई घुमावदार रास्तों से गुजरने के बाद ही तुम स्वयं में ज़रा सा परिवर्तन हासिल कर पाओगे। तुम्हारे परिवर्तन का आकार चाहे कितना ही बड़ा या छोटा हो, परमेश्वर की नज़रों में यह बहुमूल्य है। वह इसे संजोकर और याद रखता है क्योंकि तुमने काफ़ी पीड़ा सही है और बड़ी कीमत चुकायी है। परमेश्वर लोगों के दिलों की गहराई में देखता है और वह जानता है कि तुम्हारी इच्छाएं क्या हैं। वह यह भी जानता है कि तुम्हारी कमज़ोरियां क्या हैं और इससे भी ज़्यादा, वह जानता है कि तुम्हारी ज़रूरतें क्या हैं?
2 बाइबल में, उड़ाऊ पुत्र की वापसी की एक कहानी है। ऐसी उपमा क्यों दी गई होगी? ऐसा है कि मानवजाति को बचाने के लिए परमेश्वर की इच्छा ईमानदार है। वह लोगों को पश्चाताप करने के अवसर और बदलने के अवसर देता है, और इस प्रक्रिया के दौरान, वह लोगों को समझता है और उसके पास उनकी कमजोरियों और उनकी भ्रष्टाचार की हदों का गहरा ज्ञान है। वह जानता है कि वे लड़खड़ाएँगे। इस प्रकार, जब हम यह जान लेते हैं कि स्वभाव में बदलाव क्या है और जब हम समझते हैं कि स्वभाव में बदलाव का अनुभव करने के लिए हमें किस तरह की प्रक्रिया से गुज़रना होगा, तो हमें भयभीत नहीं होना चाहिये। इसके बजाय, हमारे अंदर आत्मविश्वास होना चाहिये। स्वभाव में बदलाव हासिल करने के संदर्भ में, हम यह देख सकते हैं कि परमेश्वर का कार्य यथार्थवादी और व्यावहारिक, दोनों है। साथ ही, उसके पास मनुष्यों को शैतान की भ्रष्टता के सार से बचाने और उन्हें शैतान के हाथों से छुड़ाने की शक्ति है। उसके पास लोगों को अपने स्वभाव में बदलाव लाने की अनुमति देने का सामर्थ्य और बुद्धि भी है।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "स्वभाव में परिवर्तन क्या है और स्वभाव में परिवर्तन का मार्ग" से रूपांतरित