134 काश, मैं सदा तुम्हारे साथ रह पाऊँ

1 तुम जल्द ही सिय्योन लौट जाओगे, और मेरा दिल बहुत उदास है। मेरे दिल में कितनी ही बातें हैं, जो मैं तुमसे कहना चाहती हूँ—मगर जानती नहीं, कहाँ से शुरू करूँ। कितने ही कर्ज हैं जो चुकाने हैं। मैं अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने में असमर्थ रहा और मैं खेद से भरा हूँ। किसे खबर थी कि वक्त यूँ गुजर जाएगा? पछतावे के आँसू थमने का नाम नहीं लेते। तुम्हारे प्रेम का मैंने बहुत आनंद लिया है, और मेरा दिल दुखी है क्योंकि मैं उसका प्रतिदान नहीं कर पाया। हे परमेश्वर, तुम जा रहे हो—मैं तुम्हारा जाना कैसे सह सकती हूँ?

2 अतीत की घटनाएँ कौन भुला सकता है? पुरानी भावनाओं के लगाव से कौन बच सकता है? इन कई बरसों में अकसर तुम हमारे साथ इकट्ठे हुए हो, तुम्हारे वचनों ने हमारा सिंचन और पोषण किया है। हमने अहंकार, कठोरता और विद्रोह प्रकट किया है; तुमने हमारी काट-छाँट की है, हमसे निपटे हो, हमें दंडित और अनुशासित किया है। कितनी ही बार तुमने हमारा न्याय किया है, हमें कठोर ताड़ना दी है। केवल इसी तरह हमारी भ्रष्टता शुद्ध होती है। तुमने हमारी खातिर अपने दिल का बहुत सारा खून दिया है। केवल इसी प्रकार से हम अब बदल सकते हैं, जैसे हम हैं। मैं सत्य का अनुसरण करूँगा और अपना कर्तव्य अच्छे से पूरा करूँगा। मैं खुद को तुम्हारे प्रति समर्पित करूँगा, ताकि मैं कम से कम एक बार तुम्हें संतुष्ट कर सकूँ।

3 मेरे गालों पर खामोश आँसू बह रहे हैं, मैं अच्छी तरह से जानती हूँ कि मैं तुम्हें रुकने के लिए राजी नहीं कर सकती। मेरे दिल में कभी पूरे न हुए पछतावे हैं। मेरा दिल दर्द और पश्चात्ताप से भरा है। हालाँकि जो वक्त हमने साथ में गुजारा है वह कम है, लेकिन तुम्हारी वाणी की ध्वनि और तुम्हारे मुसकराते चेहरे का नजारा मेरे दिल पर अंकित हैं। मैं तुम्हारी वाणी के बारे में सोच रही हूँ, तुम्हारे प्रेम के लिए तरस रही हूँ। इंसान के लिए तुम्हारा प्रेम गहरा और मज़बूत है। ख़ूबसूरत अतीत एक याद बन गया है। वह मुझे याद क्यों नहीं आएगा? तुम्हारी ईमानदार शिक्षाओं को मैं कैसे भूल सकती हूँ? तुम्हारे लिए अपनी तड़प को मैं अपने दिल में दफन कर लूँगी। न जाने हम फिर कब मिल पाएँगे। काश, मैं सदा तुम्हारे साथ रह पाऊँ।

पिछला: 133 हम एक दिन अवश्य फिर मिलेंगे

अगला: 135 परमेश्वर के लिए तड़प

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें