687 असफलता, खुद को जानने का सबसे अच्छा अवसर है
1 अपने विश्वास में, तुम्हें परमेश्वर के कार्य का अनुभव करना और परमेश्वर के प्रति समर्पित होना सीखना चाहिये। परमेश्वर के प्रति समर्पित होना एक सत्य है और यही मनुष्य से परमेश्वर की अपेक्षा है। अगर तुम परमेश्वर के प्रति समर्पित होने की दिशा में खोज कर सकते हो, तो तुमने परमेश्वर में विश्वास करने के सही मार्ग पर कदम रख दिया है। असफल होना और कई बार नीचे गिरना कोई बुरी बात नहीं है; न ही उजागर किया जाना कोई बुरी बात है। चाहे तुम्हारा निपटारा किया गया हो, तुम्हें काटा-छाँटा गया हो या उजागर किया गया हो, तुम्हें हर समय यह याद रखना चाहिए: उजागर होने का मतलब यह नहीं है कि तुम्हारी निंदा की जा रही है। उजागर किया जाना अच्छी बात है; यह तुम्हारे लिए वो सबसे अच्छा अवसर है जब तुम स्वयं को जान सकते हो। यह तुम्हारे जीवन अनुभव को गति दे सकता है। इसके बिना, तुम्हारे पास न तो अवसर होगा, न ही परिस्थिति, और न ही अपनी भ्रष्टता के सत्य की समझ तक पहुँचने में सक्षम होने के लिए कोई प्रासंगिक आधार होगा।
2 यदि तुम्हें तुम्हारे अंदर की चीज़ों के बारे में पता चल जाये, तुम्हारे भीतर छिपी उन गहरी बातों के हर पहलू का भी पता चल जाये, जिन्हें पहचानना मुश्किल है और जिनका पता लगाना कठिन है, तो यह अच्छी बात है। स्वयं को सही मायने में जानने में सक्षम होना, तुम्हारे लिए अपने तरीकों में बदलाव कर एक नया व्यक्ति बनने का सबसे अच्छा मौका है। एक बार जब तुम सच में खुद को जान लेते हो, तो तुम यह देख पाओगे कि जब सत्य किसी का जीवन बन जाता है, तो यह निश्चय ही एक अनमोल चीज़ है, और तुममें सत्य की प्यास जगेगी और तुम वास्तविकता में प्रवेश करोगे। यह कितनी बड़ी बात है! यदि तुम इस अवसर को थाम सकते हो और ईमानदारी से स्वयं पर मनन कर सकते हो, कभी भी असफल होने या नीचे गिरने पर स्वयं का वास्तविक ज्ञान प्राप्त कर सकते हो, तो नकारात्मकता और कमज़ोरी के बीच, तुम वापस खड़े होने में सक्षम होगे। एक बार जब तुम इस सीमा को लांघ लेते हो, तो फिर तुम एक बड़ा कदम उठा सकोगे और सत्य की वास्तविकता में प्रवेश कर सकोगे।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "सत्य को प्राप्त करने के लिए, तुझे लोगों, मामलों और अपने आसपास की चीज़ों से अवश्य सीखना चाहिए" से रूपांतरित