11 हमें सिंहासन के सामने उठाया गया है
1 फ़िलाडेल्फ़िया के कलीसिया ने अपना आकार ले लिया है, और यह पूरी तरह से परमेश्वर के अनुग्रह और दया के कारण हुआ है। परमेश्वर के लिए प्रेम अनेक संतों में जगता है और वे बिना डगमगाए अपने आध्यात्मिक मार्ग पर चलते हैं। वे अपने इस विश्वास पर दृढ़ हैं कि एकमात्र सच्चे परमेश्वर ने देहधारण किया है, कि वह ब्रह्मांड का मुखिया है जो सभी चीज़ों को नियंत्रित करता है—इसकी पुष्टि पवित्र आत्मा द्वारा की जा चुकी है और यह पर्वतों की तरह अचल है! यह कभी नहीं बदल सकता! ओह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर! आज तुमने हमारी आध्यात्मिक आंखें खोल दी हैं, जिससे अंधे देख रहे हैं, लंगड़े चल रहे हैं, और कुष्ठरोगी ठीक हो रहे हैं। तुमने स्वर्ग की एक खिड़की खोल दी है और हमने आध्यात्मिक दुनिया के रहस्यों को देखा है। तुम्हारे पवित्र शब्द हमारे भीतर जज़्ब हो गए हैं, और तुमने शैतान द्वारा दूषित मानवता से हमें बचा लिया है। यह तुम्हारा महान काम है और तुम्हारी अत्यंत दया है। हम तुम्हारे गवाह हैं!
2 तुम लंबे समय से विनम्र और ख़ामोशी में छिपे रहे हो। तुम पुनरुत्थान और सूली पर चढ़ने की पीड़ा सह चुके हो; तुमने मानव जीवन के सुखों और दुखों को जाना है, और साथ-साथ उत्पीड़न और विपत्ति भी सही है। तुमने मानव संसार के दर्द का अनुभव और स्वाद लिया है, और तुम्हें युग द्वारा त्यागा गया है। देहधारी परमेश्वर स्वयं परमेश्वर है। तुमने हमें परमेश्वर की इच्छा के लिए अंधेरे से बचाया है और हमें अपने दाहिने हाथ से उठाया है; तुम्हारा अनुग्रह हमें भरपूर मिला है। हममें अपना ढालने के लिए तुम अचूक प्रयास करते हो; अपने रक्त, पसीने, और आँसूओं से जो कीमत तुमने चुकाई है, वह संतों में उपस्थित है। हम तुम्हारे श्रमसाध्य प्रयासों की वस्तु हैं; हम वह कीमत है जो तुमने चुकाई है। ओह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर! तुम्हारी प्रेम और दया, तुम्हारी धार्मिकता और महिमा, तुम्हारी पवित्रता और नम्रता के कारण ही सभी लोग तुम्हारे सामने झुकेंगे और अनंत काल तक तुम्हारी आराधना करेंगे।
3 आज तुमने सभी कलीसियों को पूरा किया है—फ़िलाडेल्फ़िया की कलीसिया—जो तुम्हारी 6,000 साल की प्रबंधन योजना का कार्यान्वयन है। सभी संत अब नम्रता से तुम्हारे सामने समर्पित हो सकते हैं; वे एक दूसरे से आत्मा में जुड़े हुए हैं और एक दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक आगे बढ़ते हैं। वे झरने के स्रोत से जुड़े हैं। जीवन का जीवित पानी निरंतर बहता है और वह कलीसिया की सभी गंदगी और कीचड़ को बहा ले जाता है, और एक बार फिर तुम्हारे मंदिर को शुद्ध करता है। हम परमेश्वर को अपनी आत्माओं पर शासन करने देते हैं, उसके साथ चलते हैं और उत्थान हासिल करते हैं, दुनिया पर विजय प्राप्त करते हैं, और हमारी आत्माएं मुक्त हो जाती हैं और रिहाई प्राप्त करती हैं; ये सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राजा होने के परिणाम हैं। सक्रिय रूप से परमेश्वर के साथ सहयोग करो, समन्वय में सेवा करो और एक हो जाओ, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की इच्छाओं को पूरी करो, एक पवित्र आध्यात्मिक शरीर बनने के लिए तत्पर रहो, शैतान को कुचलो, और उसकी नियति समाप्त करो।
— "वचन देह में प्रकट होता है" में आरम्भ में मसीह के कथन के "अध्याय 2" से रूपांतरित