1029 जीवन-जल की निर्मल नदिया

1 जीवन–जल की निर्मल नदिया, जीवन-जल की निर्मल नदिया परमेश्वर के और मेमने के सिंहासन से बहती है। नदिया के दोनों ओर जीवन का एक पेड़ है। वो बारह किस्म के फल देता है, ये फल हर महीने लगते हैं। पेड़ों की पत्तियां, देशों की सेहत को दुरुस्त रखती हैं। अब कोई अभिशाप न होगा, कोई शाप न होगा। शहर में, परमेश्वर का और मेमने का सिंहासन होगा, सिंहासन होगा। परमेश्वर के सेवक उसकी सेवा में होंगे, और करेंगे दर्शन उसके चेहरे का। उनके माथों पर होगा उसका नाम। और कहीं भी रात न होगी, न ज़रूरी दीपक होगा, ना सूरज आवश्यक होगा; क्योंकि परमेश्वर, परमेश्वर देता है उनको प्रकाश। वही करेंगे राज, सदा-सर्वदा।

2 स्वर्ग के भीतर से, परमेश्वर से, पवित्र शहर, नया यरुशलम, उतरकर आता है। देखो, परमेश्वर का मंदिर मानव के संग है। वो उनके संग रहेगा। वो ही उसकी प्रजा होंगे। परमेश्वर ख़ुद होगा उनके संग, और रहेगा उनका परमेश्वर। पोंछेगा वो आंसू उनकी आंखों से, अब न होगी मौत कोई, ना ग़म होगा, दर्द न होगा कोई, न कोई रोना होगा। गुज़र चुकी हैं पिछली सारी चीज़ें अब। जीवन-जल के झरने का जो प्यासा है, उसको वो देगा, उदारता से। जीतेगा जो, वो सब-कुछ पा जाएगा। परमेश्वर उसका परमेश्वर होगा, और वो परमेश्वर का बेटा होगा।

3 प्रभु परमेश्वर सर्वशक्तिमान और मेमना शहर के मन्दिर हैं। उस नगर में सूर्य और चाँद के उजियाले की आवश्यकता नहीं, क्योंकि परमेश्‍वर के तेज से उस में उजियाला हो रहा है, और मेम्ना उसका दीपक है। जाति-जाति के लोग उसकी ज्योति में चले-फिरेंगे, और पृथ्वी के राजा अपने अपने तेज का सामान उसमें लाएँगे। उसके फाटक दिन को कभी बन्द न होंगे, और रात वहाँ न होगी। लोग जाति जाति के तेज और वैभव का सामान उसमें लाएँगे। परन्तु उसमें कोई अपवित्र वस्तु, या घृणित काम करनेवाला, या झूठ का गढ़नेवाला किसी रीति से प्रवेश न करेगा, पर केवल वे लोग जिनके नाम मेम्ने के जीवन की पुस्तक में लिखे हैं।

4 पूरब से आती है चमकती बिजली और पश्चिम तक चमकती है। अंत के दिनों का मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर लोगों के बीच आ चुका है। व्यक्त करता है सत्य वो देह में वचन प्रकट हो रहा है, हो रहा है। परमेश्वर के सिंहासन के सामने, सभी स्वीकारते हैं अभ्यास और राज्य की पूर्णता। अंत के दिनों का मसीह लेकर आया है, जीवन का अनंत मार्ग। परमेश्वर के लोग हर दिन रूबरू होते हैं परमेश्वर से, और आनंद लेते हैं, तुलना से परे परमेश्वर के मधुर वचनों का। वचन, एक दुधारी तलवार, इंसान को शुद्ध करने और बचाने की ख़ातिर न्याय करता है। न्याय आरंभ हो चुका है, परमेश्वर के धाम से, परमेश्वर के धाम से। पर्दा उठ चुका है, अंत के दिनों के न्याय से। परमेश्वर की प्रजा पूजती है, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के नाम को। सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने राज्य हासिल कर लिया है। और ये धरती पर आ चुका है। परमेश्वर का काम पूरा हो चुका है। हासिल कर ली है उसने महिमा सारी। हासिल कर ली है उसने महिमा सारी, महिमा सारी।

—बाइबल की प्रकाशितवाक्य की किताब से रूपांतरित

पिछला: 1028 विश्राम में जीवन

अगला: 1030 जब मनुष्य अनंत मंजिल में प्रवेश करेगा

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें