2 मनुष्य का पुत्र प्रकट हुआ है
आई है रोशनी की किरण दुनिया के पूरब से,
प्रकाशित हो रही है पश्चिम तक।
उतरा है मनुष्य का पुत्र धरती पर।
I
लौट आया है उद्धारक,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर है वो।
व्यक्त करते हुए सत्य (को),
आरंभ किया है उसने नये युग को।
प्रकट हुआ है मनुष्य का पुत्र। (क्या सच में)?
आया है परमेश्वर! (ओह!)
लाया है इंसान के लिये अनंत जीवन का मार्ग वो।
नया स्वर्ग, नई धरती, नया युग,
नया इंसान, नया जीवन, नया पथ,
नया यरूशलेम उतरा है धरती पर।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर,
अंत के दिनों का मसीह, हमारा प्यारा।
सत्य बोलता हर बात वो, सींचता वो हमको।
हमें बर्ताव सिखाता वो,
ईमानदार बनना सिखाता हमको।
परमेश्वर की आशीषों में रहकर,
हम (पूरे) दिल से प्रेम करते परमेश्वर को।
II
लौटकर परमेश्वर के घर,
जी रहे (हैं) कलीसिया का जीवन हम।
खाते-पीते हर दिन परमेश्वर के वचन को हम,
हैं जी रहे उसके प्यार और रोशनी में हम।
आओ तुम (भी) गाओ! (ठीक है!)
नाचूँगी मैं। (नाचो!) नाचूँगी मैं भी।(नाचो!)
आशीषें हैं साथ हमारे परमेश्वर की,
रहते हैं संगति में हम उसकी।
(सच में आनंदित हैं हम।)
जीवन है ख़ुशहाल हमारा।
है मसीह का राज्य घर मेरा-तुम्हारा।
(कितने ख़ुश हैं हम।)
सर्वशक्तिमान परमेश्वर,
अंत के दिनों का मसीह, हमारा प्यारा।
सत्य बोलता हर बात वो, सींचता वो हमको।
हमें बर्ताव सिखाता वो,
ईमानदार बनना सिखाता हमको।
परमेश्वर की आशीषों में रहकर,
हम (पूरे) दिल से प्रेम करते परमेश्वर को।
III
न्याय परमेश्वर के वचनों का,
जीतता है दिल सबका,
शुद्ध हो रहे (हैं), दे रहे (हैं) गवाही उसकी परमेश्वर-जन।
हो जायें हम सब एक मन, (निभाने को फ़र्ज़ अपना,)
चुकाने को प्रेम परमेश्वर का,
परमेश्वर की गवाही देने को,
फैलाने को सुसमाचार परमेश्वर के राज्य का।
करते स्तुति परमेश्वर के नाम की सब जन,
परमेश्वर के वचनों को साझा करते (चहुँ ओर) सब जन।
साकार हुआ है राज्य मसीह का धरती पर।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर,
अंत के दिनों का मसीह, हमारा प्यारा।
सत्य बोलता हर बात वो, सींचता वो हमको।
हमें बर्ताव सिखाता वो,
ईमानदार बनना सिखाता हमको।
परमेश्वर की आशीषों में रहकर,
हम (पूरे) दिल से प्रेम करते परमेश्वर को।