888 इंसान के लिए परमेश्वर के प्रेम की कोई सीमा नहीं होती
1 तुम्हें यह देखना चाहिए कि परमेश्वर के उदार इरादे पूरी तरह से लोगों को बचाने के लिए अभिकल्पित किए गए हैं और वे सभी परमेश्वर के प्रेम का मूर्त रूप हैं। चाहे आप इसे परमेश्वर के काम में बुद्धि के परिप्रेक्ष्य से, परमेश्वर के कार्य में चरणों और विधियों के परिप्रेक्ष्य से, या काम की अवधि के परिप्रेक्ष्य से या उनकी सटीक व्यवस्थाओं और योजनाओं के नज़रिए से देखें, इन सब में उसका प्रेम निहित है। उदाहरण के लिए, सभी लोगों में अपने बेटों और बेटियों के लिए प्रेम होता है; ताकि उनके बच्चे सही रास्ते पर चल सकें, उन सभी ने बहुत बड़ी मात्रा में प्रयास किए हैं। जब उन्हें अपने बच्चों की कमज़ोरियों का पता चलता है, तो माता-पिता चिंता करते हैं कि यदि वे नरमी से बोलते हैं, तो उनके बच्चे नहीं सुनेंगे, और बदल नहीं पाएँगे, और वे यह चिंता करते हैं कि यदि वे बहुत कड़ाई से बोलते हैं, तो वे अपने बच्चों के आत्म-सम्मान को चोट पहुँचाएँगे, और उनके बच्चे इसे सहन नहीं कर पाएँगे। यह सब प्रेमवश किया जाता है, और वे इसमें बहुत प्रयास लगाते हैं।
2 स्वयं बेटे और बेटियों के रूप में, तुमने अपने माता-पिता के प्रेम का अनुभव किया होगा। प्रेम में केवल नम्रता और विचार ही शामिल नहीं होता है, इसमें कड़ी ताड़ना भी शामिल होती है। इस सबसे ऊपर, परमेश्वर जो कुछ भी मानवजाति के लिए करता है वह प्रेमवश किया जाता है। वह प्रेम की पूर्व-शर्त के तहत संचालन करता है, यही कारण है कि वह भ्रष्ट मानवजाति के लिए उद्धार लाने हेतु अपनी पूरी कोशिश करता है। वह लोगों के साथ लापरवाही से नहीं निपटता है; वह सटीक योजनाएँ बनाता है और कदम दर कदम उन पर आगे बढ़ता है। कब, कहाँ, वाणी के किस लहज़े के साथ, बोलने की किस विधि के साथ, और वह कितना प्रयास लगाता है इस संबंध में..., ऐसा कहा जा सकता है कि यह सब उसके प्रेम को प्रकट करता है, और यह सब पूरी तरह से समझाता है कि मनुष्यजाति के लिए उसका प्रेम असीम और अगाध है।
— "मसीह की बातचीतों के अभिलेख" में "क्या आप मानवजाति के लिए परमेश्वर के प्रेम को समझते हैं?" से रूपांतरित