296 परमेश्वर के हृदय से बेहतर नहीं है दिल कोई

1

मैंने परमेश्वर को प्रेम करना चुना है,

उनके न्याय और शुद्धिकरण को मुझे स्वीकारना है।

ज़रा से दर्द के बावजूद, मुझमें परमेश्वर के प्रेम का गहन ज़ायका है।

भ्रष्ट स्वभाव के साथ, न्याय और ताड़ना के लायक है इंसान।

सत्य है परमेश्वर का वचन,

गलत नहीं समझना चाहिए परमेश्वर की इच्छा को मुझे।

हालाँकि मुश्किलें बहुत हैं, आशीष है परमेश्वर का प्रेम पाना भी।

मुश्किलों ने सिखाई मुझे फ़रमाबरदारी;

परमेश्वर के हृदय से बेहतर नहीं दिल कोई।


2

आत्म-चिंतन करता हूँ तो अक्सर बहुत ज़्यादा मलिनता पाता हूँ।

अगर प्रयास न करूँ, तो मैं पूर्ण नहीं हो सकता हूँ।

दिन-ब-दिन रहकर परमेश्वर के साथ,

कितने प्रिय हैं परमेश्वर मैं देखता हूँ।

परमेश्वर के वचनों के प्रकटन और न्याय से,

अपनी भ्रष्टता के सत्य को मैं देखता हूँ।

हालाँकि मुश्किलें बहुत हैं, आशीष है परमेश्वर का प्रेम पाना भी।

मुश्किलों ने सिखाई मुझे फ़रमाबरदारी;

परमेश्वर के हृदय से बेहतर नहीं दिल कोई।


3

परमेश्वर की जाँच से मुझे अहसास होता अपनी कमियों का।

सत्य एकदम साफ़ हो जाता है,

जब संगति के लिये अपना दिल खोलता हूँ।

परमेश्वर के स्वभाव के अपमान के ख़्याल से, मैं काँप जाता हूँ।

सजग रहूँगा मैं विद्रोह न करूँ, उन्हें कोई कष्ट न दूँ।


4

हालाँकि मैं परमेश्वर को प्रेम करना चुनता हूँ,

मगर मेरे प्यार में मिलावट है मेरे ही विचारों की।

जहाँ पहुँचा था पतरस, वहाँ पहुँचने का मुझे प्रयास करना है।

कैसे भी देखें मेरे प्यार को परमेश्वर,

मेरी एकमात्र ख़्वाहिश है, मैं परमेश्वर को प्रसन्न करूँ।

हालाँकि मुश्किलें बहुत हैं, आशीष है परमेश्वर का प्रेम पाना भी।

हालाँकि मुश्किलें बहुत हैं, आशीष है परमेश्वर का प्रेम पाना भी।

मुश्किलों ने सिखाई मुझे फ़रमाबरदारी;

परमेश्वर के हृदय से बेहतर नहीं दिल कोई।

पिछला: 295 घनिष्ठों की खोज में

अगला: 297 दुखद दुनिया के लिए एक विलाप

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें