6 अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धार
I
बिजली चमकती है पूर्व से,
अंधेरे में सोने वालों का जगाती है।
कलीसियाओं से बोले गए पवित्र आत्मा के वचन हम सुनते हैं,
सचमुच है आवाज़ वह मनुष्य के पुत्र की।
अंधेरे में रहने वाले सभी लोग सच्ची रोशनी को देखते हैं और उनके बीच उल्लास से हलचल होती है, वे करते हैं जय, वे करते हैं स्तुति उद्धारकर्ता की वापसी की।
परमेश्वर के चुने हुए लोग सुनते हैं परमेश्वर की आवाज़, आनंद लेते हैं परमेश्वर के वचनों का,
परमेश्वर के चुने हुए सभी लोग शामिल होते हैं मेमने की दावत में।
अंत के दिनों के मसीह, तुम मानव जाति के उद्धारकर्ता हो,
तुम्हारा आगमन रोशनी लाता है; सत्य इंसान को अनंत जीवन देता है,
तुम्हारा न्याय तुम्हारा प्रेम है।
अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धारकर्ता।
II
तुम्हारा हमें स्वच्छ करते, बचाते हो, हम बदल गए हैं और तुम्हारे कर्मों की गवाही देते हैं।
छह हज़ार सालों तक शैतान ने दूषित किया है मानव को,
लोग संघर्ष करते हैं पाप में, मंडराते हैं जीवन और मृत्यु के बीच में।
और अब इन लोगों ने आख़िरकार देख ली है सच्ची रोशनी।
धार्मिकता अब प्रकट होती है सारी कायनात में,
सत्य संप्रभुता रखता है सारी दुनिया पर।
अंत के दिनों में परमेश्वर के चुने हुए लोग भाग्यशाली हैं,
क्योंकि वे समर्थ हैं परमेश्वर के प्रकटीकरण की गवाही देने को।
अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धारकर्ता।
III
अंधेरी दुनिया में, दुष्ट आत्माओं के राजा का है प्रभाव,
शैतान कुचलता है दूषित मानव जाति को, पहुंचाता है नुकसान।
परमेश्वर प्रकट करता है सारे सत्य कि कैसे
शैतान दुनिया में मौजूद मानव जाति को भ्रष्ट करता है।
सत्य समझकर,
दुष्ट दुनिया की जड़ को देखकर,
परमेश्वर के लोग बड़े लाल अजगर से नफरत करते हैं, अटलता से
अनुसरण करते हैं परमेश्वर का।
हम उखाड़ फेंकते हैं शैतान के सभी दुष्ट प्रभाव,
और आखिरकार प्राप्त करते हैं परमेश्वर का महान उद्धार।
अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धारकर्ता।
IV
तुम्हारे वचनों में है महान अधिकार और सामर्थ्य;
उन्होंने पूरी तरह हरा दिया है दुश्मनों को।
तुम्हारे वचन हैं सत्य, जीवन और इंसान के अस्तित्व का आधार।
तुम मानव को लेकर आते हो प्रकाश में,
और देते हो महान मंज़िल।
परमेश्वर का छह हज़ार सालों का प्रबंधन कार्य हुआ है समाप्त।
उसका देहधारण लेकर आया है मसीह का राज्य धरती पर।
राज्य आता है और
धार्मिकता का सूरज प्रकट होता है,
सिंहासन के चारों ओर लोग होते हैं इकट्ठा,
और करते हैं परमेश्वर की स्तुति!
अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धारकर्ता।
अंत के दिनों का मसीह, मानव जाति का उद्धारकर्ता।