214 परमेश्वर को सेवा प्रदान करना हमारा सौभाग्य है

1

अब हम सुन सकते हैं ईश्वर की वाणी,

उसके प्रकटन और कार्य की पुष्टि कर सकते हैं।

हम ख़ुश हैं देखकर व्यावहारिक ईश्वर को,

आशीषित हैं हम, प्रभु की वापसी का स्वागत करते हैं।

हम परमेश्वर के साथ भोज में शामिल होते हैं,

हम उठाये जाते हैं स्वर्ग के राज्य में।

अब से, हम ईश्वर के वचनों का सेवन करेंगे और आनंद लेंगे।

हम उसके साथ रहकर इतने ख़ुश हैं।

हम इच्छुक हैं ईश्वर के लिए मेहनत करने को,

उसकी योजना और व्यवस्था के अधीन होने को,

जीवन भर अपने पूरे दिल से सेवा करने को,

हमेशा उसकी धार्मिकता की स्तुति करने को, स्तुति करने को।


2

हम आशीष पाने की इच्छा रखते हैं, हम सामना करते हैं

ईश्वर के वचनों के प्रकाशन और न्याय का।

हमारे दिल उसकी तलवार से बिंधे हुए हैं,

हम बहुत दर्द और यातना महसूस करते हैं।

हम हैं भ्रष्ट, ईश्वर को देखने के काबिल नहीं,

क्योंकि उस पर हमारा विश्वास

सिर्फ़ इसलिए है ताकि हम आशीष प्राप्त कर सकें

और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकें।

लालसा के साल गुम हो चुके,

टूटे दिल के साथ, हम मुरझा रहे दर्द में।

ईश्वर के वचन जीतते हैं और हम आश्वस्त होते हैं।

हम ज़मीं पे गिरते हैं, हो कर शर्मसार।


3

केवल ईश्वर के वचनों के न्याय द्वारा

हम देख सकते हैं कि हम भ्रष्ट हैं।

आशीषित होने की इच्छा और इरादों से भरे,

हमारी भ्रष्टता नहीं शुद्ध हुई।

स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के अयोग्य,

ईश्वर के अनुग्रह से हम उसकी सेवा कर सकते हैं।

हम इच्छुक हैं और ये हमारी ख़ुशनसीबी है।

ये ईश्वर का महानतम प्यार और आशीष है।

हम इच्छुक हैं ईश्वर के लिए मेहनत करने को,

उसकी योजना और व्यवस्था के अधीन होने को,

जीवन भर अपने पूरे दिल से सेवा करने को,

हमेशा उसकी धार्मिकता की स्तुति करने को।

आज, हम सेवा करते हैं, खुद को अयोग्य मानते हैं,

नहीं चिंता हमें आशीष पाने की, बर्बाद होने या अपने अंत की।

ईश्वर शैतान को हराता है अपने वचनों से।

ऐसे ईश्वर उद्धार करता है अंधकार से हमारा।

पिछला: 213 एक पश्चातापी हृदय

अगला: 215 मोआब के वंशजों की ओर से परमेश्वर की स्तुति

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

775 तुम्हारी पीड़ा जितनी भी हो ज़्यादा, परमेश्वर को प्रेम करने का करो प्रयास

1समझना चाहिये तुम्हें कितना बहुमूल्य है आज कार्य परमेश्वर का।जानते नहीं ये बात ज़्यादातर लोग, सोचते हैं कि पीड़ा है बेकार:अपने विश्वास के...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें