प्रस्तावना
"मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ" की विषयवस्तु को दो भागों में विभाजित किया गया है: परमेश्वर के वचनों के भजन, और कलीसियाई जीवन के भजन।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के भजनों का चयन पूरी तरह से "वचन देह में प्रकट होता है" और "अंत के दिनों के मसीह की बातचीत के अभिलेख" से किया गया है। गीतों के रूप में इन अत्यावश्यक कथनों का गायन परमेश्वर के चुने हुए लोगों की आध्यात्मिक भक्ति के लिए बहुत ही लाभकारी है, इससे उन्हें परमेश्वर के करीब आने, परमेश्वर के वचनों के चिंतन और सत्य समझने में बहुत मदद मिलेगी; इसके अलावा, ये भजन परमेश्वर के वचनों का अनुभव करने वाले और उनके वचनों की वास्तविकता में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए बहुत हितकर हैं।
कलीसियाई जीवन के भजन, परमेश्वर के चुने हुए लोगों द्वारा लिखे गए गवाही-भजन हैं जो परमेश्वर के न्याय औरताड़ना के उनके अनुभवों पर आधारित हैं। ये भजन इस बात की गवाही देते हैं कि लोगों में परमेश्वर के न्याय-कार्य काअसर होता है। ये गवाही देते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त सत्य लोगों को पूरी तरह से जीतने, उन्हें शुद्ध करने और पूर्ण बनाने में सक्षम हैं। ये इस बात को पूरी तरह से सिद्ध करते हैं कि परमेश्वर ने चीन में विजेताओं का एक समूह बना लिया है, शैतान पर विजयी पा ली है, और परमेश्वर पूरी तरह से गौरवान्वित हुआ है। ये भजन लोगों में विश्वास और शक्ति पैदा करते हैं, उन्हें अपनी कमियों को देखने के लिए, अपनी कठिनाइयों को हल करने के लिए और लोगों को कहाँ-कहाँ दुविधा है, उसके समाधान के लिए प्रोत्साहित करते हैं—ये भजन इस बात की पुष्टि करते हैं कि जो लोग सत्य को समझते हैं केवल वही स्वयं को शैतान के प्रभाव से मुक्त कर सकते हैं और सत्य लोगों को मुक्ति दे सकता है। अच्छे गीत जीवन—साथी होते हैं, जब भी ज़रूरत हो, वे मदद करते हैं। वे श्रेष्ठ नैतिक उन्नति का स्रोत होते हैं।
8 अगस्त, 2020