225 मैं परमेश्वर को अपनी वफादारी अर्पित करना चाहता हूँ

1 जब परमेश्वर देह में काम करने के लिए प्रकट हुआ, उसने बहुत अपमान सहा। विनम्र और छिपे हुए, उसने मनुष्य के उद्धार के लिए संपूर्ण सत्य व्यक्त किया। फिर भी, जब मैंने परमेश्वर की वाणी सुनी, तो मैंने उसे नहीं पहचाना, और उसके काम की आलोचना करने और उसे नकारने में मैंने एल्डरों और पादरियों का अनुसरण किया। परमेश्वर ने मुझे मेरे अपराधों के लिए दंडित नहीं किया, बल्कि उसने मेरी अवज्ञा सहन की और मेरा दरवाजा खटखटाया। अपने प्रति उसकी करुणा देखकर मुझे असहनीय शर्मिंदगी महसूस हुई; मैं वास्तव में परमेश्वर का प्रेम पाने के लायक नहीं था।

2 परमेश्वर के वचन मेरे दिल को धारदार तलवार की तरह चीर देते हैं। मैं देखता हूँ कि मेरे अहंकार ने मुझसे मेरी समस्त समझ और मानवता छीन ली है और मैं उसके प्रकटन और कार्य की निंदा करने के लिए धारणाओं और कल्पनाओं का उपयोग करता हूँ, और इस तरह कई विश्वासियों को बचाए जाने का अवसर पाने से रोक देता हूँ। मैं वास्तव में कितना पापी हूँ, जो परमेश्वर का विरोध और उसकी आलोचना करता है। मैं वास्तव में उसके द्वारा शापित होने के योग्य हूँ; मैं उसके सामने रहने लायक नहीं हूँ। उसके न्याय से गुजरने से मैं जाग्रत हो गया हूँ, और मेरा दिल शर्मिंदगी से भर गया है। सत्य का अनुसरण करने और परमेश्वर को संतुष्ट करने के लिए मैं नए सिरे से शुरुआत करने का संकल्प करता हूँ। परमेश्वर बहुत दयालु है; यह बात मेरे दिल की कठोरता को पिघला देती है। मैं निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाना चाहता हूँ, और केवल परमेश्वर को आराम देना चाहता हूँ। चाहे मुझे कितने भी बड़े उत्पीड़न और विपत्ति का सामना करना पड़े, मैं बहुत अंत तक वफादार रहूँगा। मैं परमेश्वर की जबरदस्त गवाही देने और उसे महिमा देने का संकल्प करता हूँ।

पिछला: 224 मैं पूरी निष्ठा से परमेश्वर को संतुष्ट करने का निश्चय कर चुका हूँ

अगला: 226 परमेश्वर के विश्वासियों को क्या खोजना चाहिये

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें