75 परमेश्वर का प्रेम सारे विश्व में फैलता है
I
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, पवित्र और धर्मी है।
तुम्हारा निर्मल प्रेम बहते हिम-कणों सा है।
शुद्ध, सफ़ेद और सुन्दर,
हल्की सुगंध लिए, घूमते हुए मुझ पर आता है
और पिघलकर मुझमें मिल जाता है।
तुम्हारी आवाज़ मेरे दिल को
जगाती है,
उस पर दस्तक देती है।
तुम्हारा सुन्दर चेहरा
मेरे दिल को तुमसे और भी जुड़
जाने का एहसास देता है।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
परमेश्वर के वचन धरती पर प्रभावी हैं!
मसीह का राज्य आता है!
परमेश्वर का प्रेम हर जगह है,
सारे विश्व में,
करोड़ों के हृदयों को स्नेह देते हुए!
सारी दुनिया भरी है परमेश्वर की प्रशंसा से।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
II
हम भूखे-प्यासे हैं तुम्हारे वचनों के आनंद के लिए,
हम जीते हैं तुम्हारे वचनों में,
तुम्हारे आमने-सामने, हमार परमेश्वर।
सत्य हम तक शांति और प्रकाश को ले आता है!
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तुम सत्य, मार्ग और जीवन हो।
तुम्हारे वचन
हमारे लिए अनमोल हैं,
और हमारे दिलों को प्यारे हैं।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
परमेश्वर के वचन धरती पर प्रभावी हैं!
मसीह का राज्य आता है!
परमेश्वर का प्रेम हर जगह है,
सारे विश्व में,
करोड़ों के हृदयों को स्नेह देते हुए!
सारी दुनिया भरी है परमेश्वर की प्रशंसा से।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
III
न्याय और ताड़ना से हमारी भ्रष्टता शुद्ध होती है।
सत्य को जानकर, हम तुम्हारी इच्छा की कद्र करते हैं।
परीक्षण और शुद्धिकरण से तुम्हारे लिए हमारा प्रेम,
और भी शुद्ध हो जाता है।
हम तुम्हारे स्वभाव को जान लेते हैं
और देखते हैं कि तुम कितने प्यारे हो।
जब भी मैं तुम्हारे सामने समर्पण करता
और तुम्हारी स्तुति करता हूँ,
मेरा दिल आनंद से भर जाता है।
मैं तुमसे प्रेम करना रोक नहीं सकता,
कभी मेरा प्रेम कम नहीं होगा,
दिन और रात रहूँगा साथ तुम्हारे,
फिर न कभी हम होंगे जुदा।
परीक्षणों और विपत्तियों में,
हम तुम्हारे प्रेम को और भी गहराई से महसूस करते हैं,
तुम्हारे वचन हैं साथ हमारे,
कभी नहीं होते जुदा।
सुबह से पहले के सबसे घने अन्धकार से गुज़रते हैं हम,
और स्वागत करते हैं
धर्मिता के सूर्य के आगमन का।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
परमेश्वर के वचन धरती पर प्रभावी हैं!
मसीह का राज्य आता है!
परमेश्वर का प्रेम हर जगह है,
सारे विश्व में,
करोड़ों के हृदयों को स्नेह देते हुए!
सारी दुनिया भरी है परमेश्वर की प्रशंसा से।
नए लोग, नए गीत, नए नृत्य, नया जीवन।
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!
आनंदमय और मधुर हैं हमारे जीवन!