मुश्किल हालात वाला इम्तिहान

07 दिसम्बर, 2022

जूनियर, जिम्बाब्वे

बचपन से ही, मुझ पर समाज का बहुत असर था। मुझे हर काम में दूसरों से सहमत होना अच्छा लगता था—मेरे आसपास के लोग ईसाई थे, इसलिए मैं भी था। पर जब मैंने परमेश्वर के बारे में जानना चाहा, तो मैं कुछ सवालों पर मनन करने लगा : मैं परमेश्वर में क्यों विश्वास करता हूँ? हम परमेश्वर को कैसे जान सकते हैं? इस अंधेरी और बुरी दुनिया में सत्य आखिर कहाँ है? लोग जिंदगी में मुश्किलें क्यों झेलते हैं? ये सारे सवाल रहस्यों की तरह थे, मुझे कभी इनका जवाब नहीं मिला था। सौभाग्य से, मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों का सुसमाचार स्वीकारा और मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों में सभी उलझनों के जवाब मिल गए। मैंने जाना कि परमेश्वर में आस्था, परमेश्वर के वचनों और कार्य का अनुभव करने और इसके माध्यम से उसे जानने, उसकी आज्ञा मानने और उसे प्रेम करने के बारे में है। मैंने यह भी जाना कि अंत के दिनों में परमेश्वर न्याय, ताड़ना, परीक्षणों और शोधन से लोगों को पूर्ण बनाकर उनकी भ्रष्टता साफ करता है। इसलिए मैंने परीक्षणों से गुजरने के लिए प्रार्थना की। मैंने यह तक चाहा कि काश मैं चीन में पैदा होता ताकि मैं चीनी भाई-बहनों की तरह दानव शैतान के दमन और अत्याचारों से गुजरकर शानदार गवाही दे पाता, और उस कष्ट के जरिये परमेश्वर के द्वारा विजेता बनाया जाता। मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि कितनी जल्दी मुझे ऐसे माहौल का सामना करना पड़ा।

वैश्विक महामारी की वजह से मेरी कंपनी बंद हो गई और नौकरी चली गई। मैंने कई दूसरी कंपनियों में काम ढूँढ़ने की कोशिश की, पर इंटरव्यू के लिए एक कॉल तक नहीं आया। वक्त निकलता गया और हालात बस खराब होते गए। मेरे पास आमदनी या खाने-पीने के पैसे नहीं थे। समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूँ। पहले, मैं ऑनलाइन सभाओं में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ता था, कलीसिया की फिल्में देखता था, काम से लौटने के बाद अपना कर्तव्य निभाता था। मेरे लिए ये सबसे महत्वपूर्ण चीजें थीं; मुझे ये आस्था का अभ्यास करने का शानदार तरीका लगता था। पर अब इस मुश्किल दौर से गुजरने के कारण, मैं सोचने लगा कि मैं एक सच्चे परमेश्वर में विश्वास करता हूँ, तो वह जरूर मेरा ध्यान रखेगा, मदद करेगा। मैंने उससे प्रार्थना करके नौकरी के लिए विनती की। मुझे लगता था एक विश्वासी होने के कारण परमेश्वर मुझे वह सब देगा जो मैं माँगूँगा, पर परमेश्वर ने ऐसा नहीं किया। तब मैं थोड़ा कमजोर महसूस करने लगा और बहुत भ्रमित रहने लगा। मैं रोज परमेश्वर के वचन पढ़ता और प्रार्थना करता था, फिर मेरी तकलीफ में वह मदद क्यों नहीं कर रहा था? मन में यह विचार आते ही मैं अय्यूब के बारे में सोचने लगा। अपना सब कुछ खोकर भी वह अपनी गवाही में मजबूती से खड़ा रहा था। अय्यूब का मानना था कि अच्छ-बुरा सब कुछ परमेश्वर की संप्रभु व्यवस्था होती है, उसने कभी कोई शिकायत नहीं की। सांसारिक आशीषों के लिए उसने परमेश्वर को धन्यवाद दिया, और इन्हें खो देने के बाद भी उसने यहोवा परमेश्वर का गुणगान किया। अय्यूब की आस्था और प्रार्थनाओं की सोचकर, ये एहसास हुआ कि मेरी आस्था कितनी तुच्छ थी—इसकी अय्यूब की आस्था से तुलना नहीं हो सकती। मुझे पता था कि मुझे अय्यूब के उदाहरण का अनुसरण कर परमेश्वर कि संप्रभु व्यवस्थाओं के आगे समर्पण करना चाहिए जैसा कि उसने किया था। पर जब यह ख्याल आया कि न खाने को कुछ था, न ही मोबाइल डाटा था, और मैं ऑनलाइन सभा भी नहीं कर सकता था, तो मुझे कुछ समझ आना बंद हो गया। मैंने परमेश्वर से प्रार्थना की : “परमेश्वर, चाहे मैं भूखा मरूँ या नहीं, मैं सभा कर पाऊँगा या नहीं, यह पूरी तरह तुम्हारे हाथ में है। मैं स्वेच्छा से इन मुश्किलों को तुम्हें सौंपने और तुम्हारी संप्रभु व्यवस्था को समर्पित होने को तैयार हूँ।” इस तरह प्रार्थना करके मुझे थोड़ी शांति मिली। उसी दिन, मेरी प्रार्थना के बाद, अचानक ही कुछ हुआ—मेरे अंकल ने फोन करके मुझसे पूछा, क्या मैं उनकी कन्स्ट्रकशन कंपनी के लिए काम करूंगा। हालाँकि निर्माण का काम थकाऊ था, लेकिन एक हफ्ते काम करके मैं इतना कमा चुका था कि कुछ समय तक गुजारा कर सकूँ। मैंने सच्चे दिल से परमेश्वर का शुक्रिया किया। जब मैंने सोचा कि इस अवधि के दौरान मैंने क्या प्रकट किया था, तो मैं सोचने लगा कि मैंने ऐसा क्यों मान लिया कि बस इसलिए कि मैं परमेश्वर में विश्वास करता हूँ, वह मुझे वह सब देगा जो मैं माँगूँगा। फिर एक दिन, मैंने परमेश्वर के कुछ वचन पढ़े, जिनसे मुझे इस बारे में थोड़ी समझ मिली। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं : “बहुत-से लोग केवल इसलिए मुझ पर विश्वास करते हैं कि मैं उनको चंगा कर सकता हूँ। बहुत-से लोग सिर्फ इसलिए मुझ पर विश्वास करते हैं कि मैं उनके शरीर से अशुद्ध आत्माओं को निकालने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करूँगा, और बहुत-से लोग मुझसे बस शांति और आनंद प्राप्त करने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं। बहुत-से लोग मुझसे सिर्फ और अधिक भौतिक संपदा माँगने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं। बहुत-से लोग मुझसे सिर्फ इस जीवन को शांति से गुज़ारने और आने वाले संसार में सुरक्षित और स्वस्थ रहने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं। बहुत-से लोग केवल नरक की पीड़ा से बचने के लिए और स्वर्ग के आशीष प्राप्त करने के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं। बहुत-से लोग केवल अस्थायी आराम के लिए मुझ पर विश्वास करते हैं और आने वाले संसार में कुछ हासिल करने की कोशिश नहीं करते। जब मैंने अपना क्रोध नीचे मनुष्यों पर उतारा और उसका सारा आनंद और शांति छीन ली, तो मनुष्य संदिग्ध हो गया। जब मैंने मनुष्य को नरक का कष्ट दिया और स्वर्ग के आशीष वापस ले लिए, तो मनुष्य की लज्जा क्रोध में बदल गई। जब मनुष्य ने मुझसे खुद को चंगा करने के लिए कहा, तो मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया और उसके प्रति घृणा महसूस की; तो मनुष्य मुझे छोड़कर चला गया और बुरी दवाइयों तथा जादू-टोने का मार्ग खोजने लगा। जब मैंने मनुष्य द्वारा मुझसे माँगा गया सब-कुछ वापस ले लिया, तो हर कोई बिना कोई निशान छोड़े गायब हो गया। इसलिए मैं कहता हूँ कि मनुष्य मुझ पर इसलिए विश्वास करता है, क्योंकि मैं बहुत अनुग्रह देता हूँ, और प्राप्त करने के लिए और भी बहुत-कुछ है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तुम विश्वास के बारे में क्या जानते हो?)। “मनुष्य का परमेश्वर के साथ संबंध केवल एक नग्न स्वार्थ है। यह आशीष देने वाले और लेने वाले के मध्य का संबंध है। स्पष्ट रूप से कहें तो, यह कर्मचारी और नियोक्ता के मध्य के संबंध के समान है। कर्मचारी केवल नियोक्ता द्वारा दिए जाने वाले प्रतिफल प्राप्त करने के लिए कार्य करता है। इस प्रकार के संबंध में कोई स्नेह नहीं होता, केवल एक लेनदेन होता है। प्रेम करने या प्रेम पाने जैसी कोई बात नहीं होती, केवल दान और दया होती है। कोई समझदारी नहीं होती, केवल दबा हुआ आक्रोश और धोखा होता है। कोई अंतरंगता नहीं होती, केवल एक अगम खाई होती है। अब जबकि चीज़ें इस बिंदु तक आ गई हैं, तो कौन इस क्रम को उलट सकता है? और कितने लोग इस बात को वास्तव में समझने में सक्षम हैं कि यह संबंध कितना भयानक बन चुका है? मैं मानता हूँ कि जब लोग आशीष प्राप्त होने के आनंद में निमग्न हो जाते हैं, तो कोई यह कल्पना नहीं कर सकता कि परमेश्वर के साथ इस प्रकार का संबंध कितना शर्मनाक और भद्दा है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परिशिष्ट 3: मनुष्य को केवल परमेश्वर के प्रबंधन के बीच ही बचाया जा सकता है)। परमेश्वर के वचन आशीष पाने के हमारे इरादों के साथ-साथ हमारे भ्रष्ट स्वभावों को भी उजागर करते हैं। बहुत-से लोग अपनी आस्था में सिर्फ परमेश्वर से सुख-आराम चाहते हैं। वे दुर्भाग्य नहीं चाहते, और उम्मीद करते हैं कि परमेश्वर उन्हें मनचाहा सब कुछ देगा। वे परमेश्वर को संतुष्ट करने की कभी परवाह नहीं करते। उनके लिए परमेश्वर के आगे समर्पण करना, उसकी मांगों पर खरा उतरना महत्वपूर्ण नहीं है; सबसे जरूरी है कि परमेश्वर उन्हें मनचाहा सब कुछ दे। प्रभु में मेरी आस्था के दौरान, पादरी और एल्डर अक्सर हमें परमेश्वर से आशीष माँगने के लिए प्रार्थना करने को कहते थे। पर ऐसे अनुसरण से परमेश्वर के साथ हमारा संबंध असामान्य हो जाता है। जैसेकि परमेश्वर के वचन उजागर करते हैं : “मनुष्य का परमेश्वर के साथ संबंध केवल एक नग्न स्वार्थ है। यह आशीष देने वाले और लेने वाले के मध्य का संबंध है। स्पष्ट रूप से कहें तो, यह कर्मचारी और नियोक्ता के मध्य के संबंध के समान है। कर्मचारी केवल नियोक्ता द्वारा दिए जाने वाले प्रतिफल प्राप्त करने के लिए कार्य करता है। इस प्रकार के संबंध में कोई स्नेह नहीं होता, केवल एक लेनदेन होता है।” परमेश्वर के वचन सत्य हैं, और मुझे खुद का मूल्यांकन करना था। मैंने देखा कि मैं भी परमेश्वर से आशीष पाने के लिए विश्वास करता था। यह मेरे दिल की गहराइयों में छिपा हुआ था। मैं सोचता था कि परमेश्वर पृथ्वी पर लौट चुका है, इसलिए वह उसे स्वीकार करने वाले हर इंसान को आशीष देगा। मैंने सोचा चूंकि मैंने परमेश्वर के अंत के दिनों का काम स्वीकारा है, इसलिए मुझे जल्द ही आशीष मिलेगा, और मेरी जिंदगी बेहतर होने वाली है। पर चीजें इस तरह से नहीं हुईं। मैं मुसीबतों में घिर गया और जिंदगी दूभर हो गई, और मैं कमजोर और नकारात्मक हो गया। मेरी आमदनी नहीं थी, खाने-पीने के लाले पड़े थे, और सभाओं में शामिल होने के लिए इंटरनेट तक नहीं था। फिर मैं कैसे अपनी आस्था जारी रखता? मेरा मन खराब था, और मुझे लगता था परमेश्वर मेरी परवाह नहीं करता। मैं काम की तलाश में खाक छान रहा था, परमेश्वर से मदद मांग चुका था, पर उसने कोई जवाब नहीं दिया था, जो प्रार्थना में मांगा वह नहीं दिया। मैं समझ नहीं पाया और मुझे परमेश्वर पर शंका होने लगी। यह वैसा ही है जैसाकि परमेश्वर कहता है : “जब मैंने अपना क्रोध नीचे मनुष्यों पर उतारा और उसका सारा आनंद और शांति छीन ली, तो मनुष्य संदिग्ध हो गया(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तुम विश्वास के बारे में क्या जानते हो?)। परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन से, मैंने जो प्रकट किया उसके कारण खुद पर शर्म आने लगी। परमेश्वर के वचनों ने मुझे यह भी दिखाया कि आशीषों की खातिर आस्था रखना गलत नजरिया था। क्योंकि मैं परमेश्वर को आशीषें देने वाला और खुद को आशीषें पाने वाला समझता था, इसलिए जब परमेश्वर ने मुझे मेरी इच्छानुसार एक अच्छा रोजगार नहीं दिया, तो मैंने उसे दोष दिया और सोचा कि वह मेरी बिल्कुल परवाह नहीं करता। मैंने देखा कि आस्था को लेकर मेरा नजरिया कितना बेतुका, अज्ञानी और मूर्खतापूर्ण था। मुझे याद आया कि मैं बचपन से ही धार्मिक सभाओं में यह सुना करता था, “परमेश्वर तुम्हें महान आशीषें देगा! अगर तुम एक विश्वासी हो तो परमेश्वर तुम्हें आशीष देगा। प्रार्थना करो और परमेश्वर से मांगो, वह जरूर उन्हें पूरा करेगा।” ये बातें जिन्हें मैंने धार्मिक दुनिया, अपने माता-पिता और अपने आसपास के लोगों से सुना था, मुझ पर इनका बहुत असर पड़ा था, इनके कारण मुझे लगने लगा था कि परमेश्वर की आशीषें पाने के लिए ही विश्वास करना है, फिर मैं सांसारिक दुखों से मुक्त हो जाऊंगा। पहले मुझे नहीं लगता था कि आस्था में आशीष की इच्छा रखना गलत है, मुझे यह एक शैतानी स्वभाव तो बिल्कुल भी नहीं लगता था। लोगों की भ्रष्टता उजागर करने वाले परमेश्वर के वचन पढ़ने से पहले मैं इसे समझता नहीं था।

इसके बाद, मैंने खुद से पूछा : क्या आस्था सिर्फ सांसारिक आशीष पाने के बारे में है? क्या जिनके पास धन और सांसारिक सुख-सुविधाएं हैं, उन्हें परमेश्वर की स्वीकृति प्राप्त है? अगर ऐसा है, तो प्रभु यीशु ने यूहन्ना 6:27 में क्यों कहा : “नाशवान् भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा; क्योंकि पिता अर्थात् परमेश्वर ने उसी पर छाप लगाई है”? उसने यह भी क्यों कहा : “अपने लिये पृथ्वी पर धन इकट्ठा न करो, जहाँ कीड़ा और काई बिगाड़ते हैं, और जहाँ चोर सेंध लगाते और चुराते हैं। परन्तु अपने लिये स्वर्ग में धन इकट्ठा करो, जहाँ न तो कीड़ा और न काई बिगाड़ते हैं, और जहाँ चोर न सेंध लगाते और न चुराते हैं। क्योंकि जहाँ तेरा धन है वहाँ तेरा मन भी लगा रहेगा(मत्ती 6:19-21)? तब मुझे एहसास हुआ कि परमेश्वर से हमेशा सांसारिक आशीष मांगना मनुष्य की एक बड़बोली इच्छा है—यह एक भ्रष्ट स्वभाव है, परमेश्वर को नापसंद है। इसका कारण यह है कि शैतान ने मनुष्य को गुमराह कर दिया है, जिसके कारण हम परमेश्वर की पहचान को जान नहीं पाते, यह हमें यह जानने से रोकता है कि परमेश्वर हमारी नियति का शासक है। हम सृष्टिकर्ता को समर्पित हो पाने में असमर्थ हैं—इसके बजाय हम निरंतर उससे मांग करते रहते हैं। सब कुछ ठीक हो, तो हम परमेश्वर को धन्यवाद देते, उसकी प्रशंसा करते हैं, पर जिंदगी में मुश्किल आने पर, जब परमेश्वर हमारी मांगों को संतुष्ट नहीं करता, तो हम उसे नजरंदाज कर उसे दोष देते हैं। मैंने अब्राहम के बारे में सोचा। वह परमेश्वर से आने वाली हर चीज के लिए तैयार था, अच्छी या बुरी, उसका अपना कोई निजी चयन नहीं था। जब परमेश्वर ने उसे अपने बेटे की बलि देने के लिए कहा, तो अब्राहम परमेश्वर का कहा मानने को तैयार हो गया। यह उसके लिए बहुत ही तकलीफदेह था, पर उसने परमेश्वर से यह नहीं पूछा, “तुम मुझे ऐसा करने के लिए क्यों कह रहे हो? तुम मेरे साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकते हो?” अब्राहम का विश्वास था कि परमेश्वर चाहे कुछ भी मांगे, वह सही है और उसे इसका पालन करना चाहिए। वह जानता था कि परमेश्वर सृष्टिकर्ता है, और वह एक सृजित प्राणी है, इसलिए उसे बिना शर्त समर्पण करना चाहिए, परमेश्वर के हर आदेश या मांग का पालन करना चाहिए। अब्राहम की आस्था को परमेश्वर की स्वीकृति मिली। पर आज के लोग अब्राहम से बिल्कुल अलग हैं। हम हमेशा सांसारिक आशीषों के बारे में सोचते हैं और परमेश्वर की इच्छा को अनदेखा करते हैं। प्रभु यीशु ने हमें यह उपदेश दिया था : “पहले तुम परमेश्वर के राज्य और उसके धर्म की खोज करो तो ये सब वस्तुएँ भी तुम्हें मिल जाएँगी(मत्ती 6:33)। हमें सांसारिक आशीषों की कामना नहीं करनी चाहिए; बल्कि हमें परमेश्वर की इच्छा को संतुष्ट करने, सत्य का अनुसरण करने और कर्तव्य अच्छी तरह निभाने की कामना करनी चाहिए। यही सबसे महत्वपूर्ण है। परमेश्वर सृष्टिकर्ता है। वह हमारे विचारों को सबसे अच्छी तरह जानता है, हमारी जरूरतें भी सबसे अच्छी तरह समझता है। पर शैतान द्वारा भ्रष्टता के कारण, मानवजाति के विचारों पर लोभ और सांसारिक आशीष पूरी तरह हावी हो गए हैं—हम परमेश्वर के आज्ञापालन और उसे संतुष्ट करने के लिए विश्वास नहीं करते, बल्कि आशीष पाने और अपनी इच्छाएँ पूरी करने के लिए करते हैं। जैसाकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन उजागर करते हैं : “सभी भ्रष्ट लोग स्वयं के लिए जीते हैं। हर व्यक्ति अपनी सोचे बाकियों को शैतान ले जाए—यह मानव प्रकृति का निचोड़ है। लोग अपनी खातिर परमेश्वर पर विश्वास करते हैं; जब वे चीजें त्यागते हैं और परमेश्वर के लिए स्वयं को खपाते हैं, तो यह धन्य होने के लिए होता है, और जब वे परमेश्वर के प्रति वफादार रहते हैं, तो यह पुरस्कार पाने के लिए होता है। संक्षेप में, यह सब धन्य होने, पुरस्कार पाने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के उद्देश्य से किया जाता है। समाज में लोग अपने लाभ के लिए काम करते हैं, और परमेश्वर के घर में वे धन्य होने के लिए कोई कर्तव्य निभाते हैं। आशीष प्राप्त करने के लिए ही लोग सब-कुछ छोड़ते हैं दुःख का भी सामना कर सकते हैं : मनुष्य की शैतानी प्रकृति का इससे बेहतर प्रमाण नहीं है(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। परमेश्वर के वचनों ने मेरी सच्चाई उजागर कर दी। मैंने अपनी अज्ञानता और स्वार्थ को देखा, और सीखा कि जब मैं अपनी धारणा के विपरीत किसी स्थिति का सामना करता हूँ, तो मुझे कैसे प्रार्थना करके खुद को परमेश्वर को समर्पित करना चाहिए। मैं सिर्फ अनुग्रह और आशीष नहीं मांग सकता।

जल्दी ही यही समस्या फिर से आ गई। क्योंकि मैंने अपने अंकल की कंपनी में सिर्फ एक हफ्ते काम करके छोड़ दिया था, घर पर ही रहकर अपना कर्तव्य निभा रहा था, इसलिए मेरे पैसे जल्दी ही खत्म हो गए। मुझे नहीं पता था मेरा अगली बार खाना कहाँ से आएगा या मैं कैसे काम ढूँढ़ने निकलूँ, क्योंकि मेरे पास नौकरी के लिए कोई डिग्री या योग्यता नहीं थी। मेरे पास कोई जायदाद नहीं थी और अपने मोबाइल प्लान के लिए और डाटा खरीदने के भी पैसे नहीं थे। सभाओं में शामिल होने और कर्तव्य निभाने के लिए इंटरनेट की जरूरत थी। मैं फिर से पस्त महसूस करने लगा, मुझे उम्मीद की कोई किरण नहीं दिख रही थी। तभी मेरी माँ ने मुझसे कहा कि महामारी की वजह से उनके पास खाने को कुछ नहीं है, उन्हें मुझसे उम्मीद थी कि मैं उन्हें कुछ दे दूँगा। यह जानकर कि मेरी माँ की भी हालत वही थी, मुझे बहुत लाचारी और तकलीफ हुई। समझ नहीं आ रहा था क्या करूँ। लगता था कि मैं दूसरों से कहीं ज्यादा तकलीफ में हूँ, कि मेरी जिंदगी सचमुच बहुत दुष्कर थी। मुझे परमेश्वर की इच्छा स्पष्ट समझ नहीं आ रही थी। सोचता कि सारा दिन कर्तव्य में व्यस्त रहता हूँ, इसलिए परमेश्वर को मेरा ध्यान रखना चाहिए, फिर मेरी हालत और खराब क्यों हो रही थी? उस दौरान, मैंने परमेश्वर के बहुत-से वचन पढ़े, उसकी प्रशंसा के कई भजन भी सुने। परमेश्वर के वचनों के दो अंशों ने उसकी इच्छा समझने में मेरी मदद की। सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं : “परमेश्वर पर विश्वास करते हुए लोग भविष्य के लिए आशीष पाने में लगे रहते हैं; यही उनकी आस्‍था का लक्ष्‍य होता है। सभी लोगों की यही अभिलाषा और आशा होती है, लेकिन उनकी प्रकृति की भ्रष्टता परीक्षणों और शोधन के माध्यम से दूर की जानी चाहिए। तुम जिन-जिन पहलुओं में शुद्ध नहीं हो और भ्रष्टता दिखाते हो, उन पहलुओं में तुम्हें परिष्कृत किया जाना चाहिए—यह परमेश्वर की व्यवस्था है। परमेश्वर तुम्हारे लिए एक वातावरण बनाकर उसमें परिष्कृत होने के लिए बाध्य करता है जिससे तुम अपनी भ्रष्टता को जान जाओ। अंततः तुम उस मुकाम पर पहुँच जाते हो जहाँ तुम अपनी योजनाओं और इच्छाओं को छोड़ने और परमेश्वर की संप्रभुता और व्यवस्था के प्रति समर्पण करने से बेहतर मर जाना पसंद करते हो। इसलिए अगर लोगों का कई वर्षों तक शोधन न हो, अगर वे एक हद तक पीड़ा न सहें, तो वे अपनी सोच और हृदय में देह की भ्रष्टता के बंधन तोड़ने में सक्षम नहीं होंगे। जिन किन्हीं पहलुओं में लोग अभी भी अपनी शैतानी प्रकृति के बंधन में जकड़े हैं और जिन भी पहलुओं में उनकी अपनी इच्छाएँ और मांगें बची हैं, उन्हीं पहलुओं में उन्हें कष्ट उठाना चाहिए। केवल दुख भोगकर ही सबक सीखे जा सकते हैं, जिसका अर्थ है सत्य पाने और परमेश्वर की इच्छा समझने में समर्थ होना। वास्तव में, कई सत्य कष्टदायक परीक्षणों से गुजरकर समझ में आते हैं। कोई भी व्यक्ति आरामदायक और सहज परिवेश या अनुकूल परिस्थिति में परमेश्वर की इच्छा नहीं समझ सकता है, परमेश्वर की सर्वशक्तिमत्ता और बुद्धि को नहीं पहचान सकता है, परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव की सराहना नहीं कर सकता है। यह असंभव होगा!(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। “लोगों ने हमेशा परमेश्वर से अनावश्यक माँगें की हैं, हमेशा ऐसा सोचा है : ‘हमने अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए अपने परिवारों को त्याग दिया, तो परमेश्वर को हमें आशीष देनी चाहिए। हमने परमेश्वर की अपेक्षाओं के अनुरूप काम किया है, इसलिए परमेश्वर को हमें पुरस्कृत करना चाहिए।’ बहुत से लोग परमेश्वर में विश्वास करते हुए इस तरह की बातों को अपने दिल में पालते हैं। ... लोगों में समझ का कितना अभाव है; वे सत्य का अभ्यास नहीं करते और फिर वे परमेश्वर के बारे में शिकायत करते हैं, और वे वह नहीं करते जो उन्हें करना चाहिए। लोगों को सत्य का अनुसरण करने वाले मार्ग को चुनना चाहिए, लेकिन वे सत्य से उकता गए हैं, वे दैहिक सुखों की इच्छा करते हैं, और हमेशा आशीष पाना और कृपाओं का सुख भोगना चाहते हैं, साथ ही शिकायत करते रहते हैं कि परमेश्वर की मनुष्य से बहुत अधिक अपेक्षाएँ हैं। वे परमेश्वर से अपेक्षा करते रहते हैं कि वह उनके प्रति कृपालु हो और उन पर और अधिक कृपा बरसाए, और उन्हें दैहिक सुखों का अनुभव करने की अनुमति दे—क्या ये लोग ईमानदारी से परमेश्वर में विश्वास करते हैं? ... ये शब्द जो लोग बोलते हैं पूरी तरह से तर्क और आस्था से रहित हैं। ये इसलिए बोले जाते हैं कि लोगों की अनावश्यक मांगें पूरी नहीं हुई हैं, जिसने उन्हें परमेश्वर के प्रति असंतोष से भर दिया है। ये वे बातें हैं जो उनके हृदयों से निकलती हैं, और वे पूरी तरह से लोगों की प्रकृति को दर्शाती हैं। ये चीजें लोगों के अंदर बसी होती हैं, और अगर इन्हें दूर न किया जाए, तो वे कभी भी और कहीं भी लोगों को परमेश्वर को लेकर शिकायतें करने और उसे गलत समझने की ओर ले जा सकती हैं। संभव है लोग ईशनिंदा करें, और वे किसी भी पल और किसी भी स्थान पर सच्चे मार्ग को छोड़ सकते हैं। यह बहुत स्वाभाविक है(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। पहले, मैं रोज अपने कर्तव्य पर इतना ध्यान देता था कि मैं अपने परिवार पर थोड़ा ही ध्यान देता था, यह मानते हुए कि परमेश्वर मुझे इनाम देगा, और मुझपर आशीष बरसाएगा। मुझे परमेश्वर से कोई बड़ा इनाम नहीं चाहिए था, सिर्फ गुजर-बसर के लिए एक नौकरी चाहिए थी—नौकरी मिलने के बाद मैं कर्तव्य भी अच्छी तरह निभा पाता। मुझे लगा यह एक उचित अनुरोध है, इसमें कुछ भी ज्यादा नहीं था। पर परमेश्वर के वचनों ने जो उजागर किया, उसपर मनन करने के बाद मैंने देखा कि ऐसी उच्छृंखल इच्छाओं और चाहतों का मतलब था कि मैंने उसके आगे समर्पण नहीं किया था; बल्कि मैं परमेश्वर से माँग कर रहा था कि वह मेरे लिए यह करे, वह करे। परमेश्वर के वचनों ने मुझे यह भी दिखाया कि अगर कोई परमेश्वर से हमेशा अनुचित मांग करता है, तो उसके लिए सत्य का अभ्यास करना मुश्किल होता है, ऐसे लोगों की मांगें पूरी न होने पर उनके परमेश्वर को धोखा देने और त्यागने की संभावना रहती है। तब मुझे समझ आया कि मुझे इन मुश्किलों का सामना क्यों करना पड़ रहा था। ऊपर से देखने पर लगता था मैं बहुत कष्ट में हूँ, मेरी हालत बहुत दयनीय लगती थी, पर असल में, कष्ट मुझे मजबूत बना रहा था। भले ही मुझे लगता था मैं नहीं झेल सकता, पर ऐसा नहीं था कि परमेश्वर ने मुझे त्यागा दिया था। यह सब इसलिए हुआ कि मैं अपने गलत नजरिये और आस्था की अशुद्धियों को देखूँ, उन्हें सही दिशा में मोड़ूँ, जिसकी परमेश्वर को लोगों से उम्मीद है। मैं सोचे बिना नहीं रह सका : “क्या मैं एक अच्छी नौकरी नहीं चाहता, जिसमें मैं कुछ पैसे कमा सकूँ? क्या मैं मोबाइल डाटा और अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करना नहीं चाहता? क्या मैं अपना कर्तव्य आराम से, बिना किसी मुसीबत के नहीं निभाना चाहता? हाँ, मैं चाहता हूँ। क्योंकि मैं ये चीजें पाने की उम्मीद करता हूँ, परमेश्वर मेरे लिए इनकी व्यवस्था क्यों नहीं करता? क्या मैं इतना बदनसीब, इतना अभागा हूँ?” बिल्कुल नहीं—मैं बेहद खुशनसीब हूँ। यह मेरे लिए परमेश्वर का प्रेम था। मैंने जिन परिस्थितियों में था, उन्हें परमेश्वर ने स्वीकार किया था। यह उसका आयोजन और व्यवस्था थी कि मैं सत्य खोजूँ, सबक सीखूँ, अपनी आस्था की अशुद्धियों को साफ कर सकूँ। अगर मैं एक अच्छे, आरामदायक माहौल में आस्था का अभ्यास करूँ, विपरीत और प्रतिकूल स्थितियों का सामना न करूँ, तो परमेश्वर के प्रति मेरी आस्था और प्रेम में मकसद, इच्छाएँ और अशुद्धियाँ होंगी, जिसे वह स्वीकार नहीं करेगा। परमेश्वर उम्मीद करता है कि लोग हर परिस्थिति में उसके प्रति ईमानदार रहें, उसके प्रति समर्पित और आज्ञाकारी रहें। यह वैसा ही जैसे, अगर बच्चे अपने पिता को सिर्फ तब प्रेम करें जब वह उन्हें एक सुविधासंपन्न जीवन दे, अन्यथा वे उससे नफरत करें और कहें, “अगर आप मुझे वह सब नहीं देंगे जो मैं चाहता हूँ, तो मैं आपकी इज्जत नहीं करूंगा, आपको अपना पिता नहीं मानूँगा,” यह किस तरह का बच्चा है? संतानोचित काम न करने वाला, जिसमें जमीर और समझ नहीं है। परमेश्वर का धन्यवाद! मैं भी ऐसी ही स्थिति का सामना कर रहा था। आस्था में अशुद्धियों को साफ करने के लिए मुझे ऐसे ही अनुभवों की जरूरत थी।

इसके बाद, मैंने परमेश्वर के और वचन पढ़े : “आज परमेश्वर में वास्तविक विश्वास क्या है? यह परमेश्वर के वचन को अपनी जीवन वास्तविकता के रूप में स्वीकार करना, और परमेश्वर का सच्चा प्यार प्राप्त करने के लिए परमेश्वर के वचन से परमेश्वर को जानना है। स्पष्ट कहूँ तो : परमेश्वर में विश्वास इसलिए है, ताकि तुम परमेश्वर की आज्ञा का पालन कर सको, उससे प्रेम कर सको, और वह कर्तव्य निभा सको, जिसे परमेश्वर के एक प्राणी द्वारा निभाया जाना चाहिए। यही परमेश्वर पर विश्वास करने का लक्ष्य है। तुम्हें परमेश्वर की मनोहरता का और इस बात का ज्ञान प्राप्त करना चाहिए कि परमेश्वर आदर के कितने योग्य है, कैसे अपने द्वारा सृजित प्राणियों में परमेश्वर उद्धार का कार्य करता है और उन्हें पूर्ण बनाता है—ये परमेश्वर पर तुम्हारे विश्वास की एकदम अनिवार्य चीज़ें हैं। परमेश्वर पर विश्वास मुख्यतः देह-उन्मुख जीवन से परमेश्वर से प्रेम करने वाले जीवन में बदलना है; भ्रष्टता के भीतर जीने से परमेश्वर के वचनों के जीवन के भीतर जीना है; यह शैतान की सत्ता से बाहर आना और परमेश्वर की देखभाल और सुरक्षा में जीना है; यह देह की आज्ञाकारिता को नहीं, बल्कि परमेश्वर की आज्ञाकारिता को प्राप्त करने में समर्थ होना है; यह परमेश्वर को तुम्हारा संपूर्ण हृदय प्राप्त करने और तुम्हें पूर्ण बनाने देना है, और तुम्हें भ्रष्ट शैतानी स्वभाव से मुक्त करने देना है। परमेश्वर में विश्वास मुख्यतः इसलिए है, ताकि परमेश्वर का सामर्थ्य और महिमा तुममें प्रकट हो सके, ताकि तुम परमेश्वर की इच्छा पर चल सको, और परमेश्वर की योजना संपन्न कर सको, और शैतान के सामने परमेश्वर की गवाही दे सको। परमेश्वर पर विश्वास संकेत और चमत्कार देखने की इच्छा के इर्द-गिर्द नहीं घूमना चाहिए, न ही यह तुम्हारी व्यक्तिगत देह के वास्ते होना चाहिए। यह परमेश्वर को जानने की कोशिश के लिए, और परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने, और पतरस के समान मृत्यु तक परमेश्वर का आज्ञापालन करने में सक्षम होने के लिए, होना चाहिए। यही परमेश्वर में विश्वास करने के मुख्य उद्देश्य हैं। व्यक्ति परमेश्वर के वचन को परमेश्वर को जानने और उसे संतुष्ट करने के उद्देश्य से खाता और पीता है। परमेश्वर के वचन को खाना और पीना तुम्हें परमेश्वर का और अधिक ज्ञान देता है, जिसके बाद ही तुम उसका आज्ञा-पालन कर सकते हो। केवल परमेश्वर के ज्ञान के साथ ही तुम उससे प्रेम कर सकते हो, और यह वह लक्ष्य है, जिसे मनुष्य को परमेश्वर के प्रति अपने विश्वास में रखना चाहिए(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के वचन के द्वारा सब-कुछ प्राप्त हो जाता है)। भले ही सर्वशक्तिमान परमेश्वर में आस्था रखने के फौरन बाद मैंने यह अंश पढ़ा था, पर तब मैं इसे समझ नहीं पाया था। इन मुश्किलों से गुजरने के बाद ही मुझे परमेश्वर की इच्छा प्राप्त हुई। सच्ची आस्था वैसी नहीं होती जैसा मैं समझता था—कि अगर मेरी परमेश्वर में आस्था है और मैंने खुद को उसके लिए खपाया, तो वह मुझ पर नजर रखेगा, मेरी रक्षा करेगा, मेरी सारी जरूरतें पूरी करेगा। आस्था का यह दृष्टिकोण सही नहीं है। अपनी आस्था में, हमें परमेश्वर के वचनों का अनुभव करना चाहिए और सभी बातों में उसे संतुष्ट करना चाहिए। परमेश्वर कुछ दे या छीन ले, हमें उसके आगे समर्पण करना चाहिए, ईमानदारी से खुद को सौंपना चाहिए। अगर लोग अपनी आस्था में, सिर्फ परमेश्वर के वचनों से उसे जानना चाहते हैं, उसकी संप्रभु व्यवस्थाओं के आगे समर्पण करते हैं, तो परमेश्वर इस तरह की आस्था को स्वीकृति देगा। जो कोई भी पतरस की तरह परमेश्वर से असीम प्रेम और मरते दम तक उसका आज्ञापालन कर सकता है, वह ऐसा इंसान है जिसे परमेश्वर ने पूर्ण बनाया है। शुक्र है कि इस हालात के जरिये परमेश्वर ने मुझे आस्था के सही नजरिये को समझने के लिए प्रबुद्ध किया, जिससे मुझे मजबूती और शांति का एहसास हुआ। मैंने परमेश्वर से समर्पण की प्रार्थना की, इस मुश्किल वक्त को झेलने के लिए शक्ति देने की विनती की। मुझे हैरानी हुई, जब अगले दिन, मेरे अंकल ने मुझे थोड़े पैसे भेजे, जिससे मैं थोड़ा खाना और मोबाइल डाटा खरीद पाया। मेरी खातिर का रास्ता खोलने के लिए मैंने दिल से परमेश्वर का धन्यवाद किया।

और तो और मुझे एक पार्टटाइम काम मिल गया। यह आसान काम तो बिल्कुल नहीं था, पर मैं अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी करने लायक कमा सकता था। मैंने सचमुच ही अनुभव किया था कि परमेश्वर के आयोजनों और व्यवस्थाओं को स्वीकारना और समर्पण करना एक बुनियादी सबक है जिसे हमें असल जिंदगी के माध्यम से सीखना चाहिए, और यह हमें अपने अनुभवों से परमेश्वर के सर्वशक्तिमान संप्रभुता और चमत्कारिक कर्मों को जानने में मदद कर सकता है। जिंदगी के सभी मसलों के प्रति हमें यही रवैया अपनाना चाहिए। मुझे परमेश्वर के वचनों का एक अंश याद आया : “जीवन की वास्तविक समस्याओं का सामना करते समय, तुम्हें किस प्रकार परमेश्वर के अधिकार और उसकी संप्रभुता को जानना और समझना चाहिए? जब तुम्हारे सामने ये समस्याएँ आती हैं और तुम्हें पता नहीं होता कि किस प्रकार इन समस्याओं को समझें, सँभालें और अनुभव करें, तो तुम्हें समर्पण करने की नीयत, समर्पण करने की तुम्हारी इच्छा, और परमेश्वर की संप्रभुता और उसकी व्यवस्थाओं के प्रति समर्पण करने की तुम्हारी सच्चाई को दर्शाने के लिए तुम्हें किस प्रकार का दृष्टिकोण अपनाना चाहिए? पहले तुम्हें प्रतीक्षा करना सीखना होगा; फिर तुम्हें खोजना सीखना होगा; फिर तुम्हें समर्पण करना सीखना होगा। ‘प्रतीक्षा’ का अर्थ है परमेश्वर के समय की प्रतीक्षा करना, उन लोगों, घटनाओं एवं चीज़ों की प्रतीक्षा करना जो उसने तुम्हारे लिए व्यवस्थित की हैं, और उसकी इच्छा स्वयं को धीरे-धीरे तुम्हारे सामने प्रकट करे, इसकी प्रतीक्षा करना। ‘खोजने’ का अर्थ है परमेश्वर द्वारा निर्धारित लोगों, घटनाओं और चीज़ों के माध्यम से, तुम्हारे लिए परमेश्वर के जो विचारशील इरादें हैं उनका अवलोकन करना और उन्हें समझना, उनके माध्यम से सत्य को समझना, जो मनुष्यों को अवश्य पूरा करना चाहिए, उसे समझना और उन सच्चे मार्गों को समझना जिनका उन्हें पालन अवश्य करना चाहिए, यह समझना कि परमेश्वर मनुष्यों में किन परिणामों को प्राप्त करने का अभिप्राय रखता है और उनमें किन उपलब्धियों को पाना चाहता है। निस्सन्देह, ‘समर्पण करने’ का अर्थ उन लोगों, घटनाओं, और चीज़ों को स्वीकार करना है जो परमेश्वर ने आयोजित की हैं, उसकी संप्रभुता को स्वीकार करना और उसके माध्यम से यह जान लेना है कि किस प्रकार सृजनकर्ता मनुष्य के भाग्य पर नियंत्रण करता है, वह किस प्रकार अपना जीवन मनुष्य को प्रदान करता है, वह किस प्रकार मनुष्यों के भीतर सत्य गढ़ता है। परमेश्वर की व्यवस्थाओं और संप्रभुता के अधीन सभी चीज़ें प्राकृतिक नियमों का पालन करती हैं, और यदि तुम परमेश्वर को अपने लिए सभी चीज़ों की व्यवस्था करने और उन पर नियंत्रण करने देने का संकल्प करते हो, तो तुम्हें प्रतीक्षा करना सीखना चाहिए, तुम्हें खोज करना सीखना चाहिए, और तुम्हें समर्पण करना सीखना चाहिए। हर उस व्यक्ति को जो परमेश्वर में अधिकार के प्रति समर्पण करना चाहता है, यह दृष्टिकोण अवश्य अपनाना चाहिए, और हर वह व्यक्ति जो परमेश्वर की संप्रभुता और उसकी व्यवस्थाओं को स्वीकार करना चाहता है, उसे यह मूलभूत गुण अवश्य रखना चाहिए। इस प्रकार का दृष्टिकोण रखने के लिए, इस प्रकार की योग्यता धारण करने के लिए, तुम लोगों को और अधिक कठिन परिश्रम करना होगा; और सच्ची वास्तविकता में प्रवेश करने का तुम्हारे लिए यही एकमात्र तरीका है(वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है III)। भले ही मैंने परमेश्वर के वचनों का यह अंश पहले भी पढ़ा था, पर मुश्किलों से गुजरने के बाद इसे पढ़ना अलग ही अनुभव था। परमेश्वर के वचनों से मैं यह देख पाया कि परमेश्वर की इच्छा को खोजना, प्रतीक्षा और समर्पण करना किसी समस्या का सामना होने पर हमारा पहला प्रयास होना चाहिए। पर यह निष्क्रिय प्रतीक्षा नहीं है—इसमें प्रार्थना, परमेश्वर के वचन पढ़ना, परमेश्वर की इच्छा जानना, और आत्मचिंतन शामिल है। इस तरह तुम अपनी असली अवस्था के बारे में जान सकते हो, समझ सकते हो कि किसमें प्रवेश करना है। इस तरह की खोज और अनुभव से, हम परमेश्वर के सर्वशक्तिमान संप्रभुता और उसके वास्तविक कर्मों को देख सकते हैं।

पहले मैं सिर्फ एक महीने के लिए वह मुश्किल पार्टटाइम नौकरी करना चाहता था, ताकि कुछ गुजारे लायक हाथ में आ जाए, तब मैं अपना बाकी समय अपने कर्तव्य में लगा दूँगा। पर मेरे सेलफोन में कुछ समस्या आ गई। मुझे लगा एक महीना और काम करके मैं दूसरा सेलफोन और एक लैपटॉप खरीद सकता हूँ। मैं कलीसिया अगुआ था, इसलिए कलीसिया का बहुत-सा काम सँभालना पड़ता था। मेरे लिए अपना कर्तव्य निभाना सबसे महत्वपूर्ण था—यह मेरी प्राथमिकता थी। इसलिए मैंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। बड़ी अगुआ को मेरी स्थिति का पता चला तो उसने मुझसे कहा, अपना कर्तव्य अच्छी तरह निभाने में मदद करने के लिए कलीसिया लैपटॉप और इंटरनेट बैंडविथ खरीदने में मेरी मदद करेगी। यह सुनकर मैं बहुत उत्साहित था—मैं इतना खुश था कि बता नहीं सकता। मैं जानता था यह पूरी तरह से परमेश्वर का अनुग्रह था। मैंने यह भी देखा कि परमेश्वर मेरे लिए बिल्कुल भी मुश्किलें खड़ी नहीं कर रहा था, वह चाहता था मैं सच्चा और आज्ञाकारी बनूँ। मैंने कष्ट सहने के माध्यम से परमेश्वर के प्रेम का अनुभव किया। पहले मैं मनुष्य के लिए परमेश्वर के प्रेम की बड़ी अस्पष्ट-सी कल्पना करता था जो हकीकत से मेल नहीं खाती थी। उन हालात का अनुभव करके और उनसे सबक सीखकर ही मुझे असल में समझ आया कि उनमें से हर हालात का आयोजन परमेश्वर ने किए था। उसने ऐसा मेरी परीक्षा लेने और मेरा मार्गदर्शन करने के लिए किया ताकि मैं थोड़ा-थोड़ा करके उसकी इच्छा समझ सकूँ, आस्था के प्रति अपने गलत नजरिये को बदल सकूँ, और अनुसरण के सही रास्ते पर आ सकूँ। सच में यह मेरे लिए परमेश्वर का प्रेम था। मेरी समझ में यह भी आया कि मुश्किल वक्त में सही रवैया क्या होता है।

कुछ ही दिन में मुझे एक और इम्तिहान का सामना करना पड़ा। एक महीना नौकरी करने के बाद, जिस दिन तनख्वाह मिली, कुछ बदमाशों ने मुझे लूट लिया। वे मेरी आधी तनख्वाह ले भागे। पर शुक्र है परमेश्वर की सुरक्षा का, चाकू-छुरे होने के बावजूद उन्होंने वार नहीं किया। मुझे फौरन ही लगा कि परमेश्वर ने अच्छे इरादे से ऐसा होने दिया था। मुझे याद आया कि अय्यूब कितना अमीर था, पर जब उसकी सारी संपत्ति ले ली गई, सब बच्चे मारे गए, तो उसने बेशर्त समर्पण किया, शिकायत नहीं की, परमेश्वर का गुणगान करता रहा। मैं अमीर नहीं था—मैं एक मामूली इंसान था। भले ही मुझे उन पैसों की जरूरत थी, और मैंने उन पैसों के इस्तेमाल को लेकर बहुत कुछ सोच रखा था, पर मैं आस्था और आज्ञाकारिता में अय्यूब का अनुसरण करने को तैयार था। मैंने प्रार्थना की, “परमेश्वर, तुम अथाह हो। मैं पूरी तरह नहीं समझ पा रहा कि यह क्यों हुआ है, पर मेरा विश्वास है इसमें तुम्हारी इच्छा छिपी है। मैं तुम्हारी व्यवस्थाओं के आगे समर्पण करने का इच्छुक हूँ। कृपया मेरे मन को प्रेरित कर राह दिखाओ, ताकि मैं नकारात्मक अवस्था में न डूब जाऊँ।” प्रार्थना के बाद मुझे सचमुच शांति मिली, जैसे कुछ हुआ ही न हो। मैं हमेशा की तरह शांत मन से, बिना किसी चिंता या परेशानी के अपना कर्तव्य निभाता रहा। परमेश्वर की संप्रभुता को समझने से पहले के मेरे रवैये की तुलना में अब मेरा रवैया बिल्कुल अलग था। क्योंकि मैं जान गया था कि परमेश्वर ने मुझे शुद्ध कर बचाने के लिए इस तरह चीजों का आयोजन और इनकी व्यवस्था की थी। इससे परमेश्वर के प्रेम की मेरी समझ भी और गहरी हो गई। परमेश्वर का प्रेम सिर्फ हमें भौतिक आशीष देने से अभिव्यक्त नहीं होता, क्योंकि ये चीजें सिर्फ हमारी दैहिक इच्छाएँ संतुष्ट कर सकती हैं। परमेश्वर का सच्चा प्रेम हमें उसके वचनों के न्याय, ताड़ना, परीक्षणों और शोधन के अनुभव से सत्य की सीख देने के लिए है। यह हमें ये जानने देने के लिए है कि हम आस्था क्यों रखते हैं, हम परमेश्वर का भय कैसे मानें और बुराई से दूर कैसे रहें, उससे प्रेम कैसे करें और उसे संतुष्ट कैसे रखें, और अंततः उसके सभी आयोजनों और व्यवस्थाओं के आगे समर्पण कैसे करें। मुझे परमेश्वर के कुछ वचन याद आ गए : “परमेश्वर के प्रति मनुष्य का प्रेम परमेश्वर द्वारा किए जाने वाले शोधन और न्याय की नींव पर निर्मित होता है। यदि तुम शांतिमय पारिवारिक जीवन या भौतिक आशीषों के साथ केवल परमेश्वर के अनुग्रह का आनंद लेते हो, तो तुमने परमेश्वर को प्राप्त नहीं किया है, और परमेश्वर में तुम्हारा विश्वास सफल नहीं माना जा सकता। परमेश्वर ने अनुग्रह के कार्य का एक चरण देह में पहले ही पूरा कर लिया है, और मनुष्य को भौतिक आशीष पहले ही प्रदान कर दिए हैं, परंतु मनुष्य को केवल अनुग्रह, प्रेम और दया से पूर्ण नहीं बनाया जा सकता। अपने अनुभवों में मनुष्य परमेश्वर के कुछ प्रेम का अनुभव करता है, और परमेश्वर के प्रेम और उसकी दया को देखता है, फिर भी कुछ समय तक इसका अनुभव करने के बाद वह देखता है कि परमेश्वर का अनुग्रह, प्रेम और दया मनुष्य को पूर्ण बनाने में असमर्थ हैं, वे मनुष्य के भीतर की भ्रष्टता प्रकट करने में असमर्थ हैं, और वे मनुष्य को उसके भ्रष्ट स्वभाव से छुड़ाने या उसके प्रेम और विश्वास को पूर्ण बनाने में असमर्थ हैं। परमेश्वर का अनुग्रह का कार्य एक अवधि का कार्य था, और परमेश्वर को जानने के लिए मनुष्य उसके अनुग्रह का आनंद उठाने पर निर्भर नहीं रह सकता(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पीड़ादायक परीक्षणों के अनुभव से ही तुम परमेश्वर की मनोहरता को जान सकते हो)। “परमेश्वर द्वारा मनुष्य की पूर्णता किन साधनों से संपन्न होती है? वह उसके धार्मिक स्वभाव द्वारा संपन्न होती है। परमेश्वर के स्वभाव में मुख्यतः धार्मिकता, क्रोध, प्रताप, न्याय और शाप शामिल हैं, और वह मनुष्य को मुख्य रूप से न्याय द्वारा पूर्ण बनाता है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पीड़ादायक परीक्षणों के अनुभव से ही तुम परमेश्वर की मनोहरता को जान सकते हो)। परमेश्वर के वचन पढ़कर, मैं गहराई से महसूस करता हूँ कि परमेश्वर का अंत के दिनों का न्याय-कार्य मानवजाति को सभी अधार्मिकताओं से शुद्ध करने के लिए है। हमारी आस्था की अशुद्धियाँ और हमारे भ्रष्ट स्वभाव सिर्फ परमेश्वर के वचनों के न्याय, प्रकाशन, परीक्षणों और शोधन के माध्यम से स्वच्छ किए जा सकते हैं। इसे सिर्फ परमेश्वर के अनुग्रह और आशीष का आनंद लेते हुए हासिल नहीं किया जा सकता। परमेश्वर के वचनों और इन मुश्किल हालात के बिना, मैं कभी भी इन बातों को नहीं समझ पाता। सर्वशक्तिमान परमेश्वर का धन्यवाद!

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

शोहरत और रुतबे से मिला दर्द

फ़ंगक्षीयंग, चीन पिछले साल मार्च में, मुझे समूह अगुआ बनाया गया, मैं अब अनेक समूहों के सिंचन कार्य की प्रभारी थी। उस वक्त मुझे लगा कि मुझे...

घमंडी स्वभाव के नतीजे

2006 में मैं हाई स्कूल का ही छात्र था। बाइबल पढ़ते समय, शिक्षक मुझसे अक्सर शुरुआती टिप्पणी देकर उपदेश देनेवाले पादरी का परिचय देने को कहते।...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें