6 यीशु मसीह के दूसरे आगमन के संकेत दिख चुके हैं: हम कैसे उसका स्‍वागत करेंगे?

20 मई, 2019

जिंगजी द्वारा

अब अंत का दिन पहले ही चुका है और कई तरह की आपदाएँ अक्सर घटित हो रही हैं। बाइबल की भविष्यवाणियों में अंतिम दिनों की कुछ प्रमुख घटनाएँ प्रकट हुई हैं। प्रकाशितवाक्य 22:12 की भविष्यवाणी में कहा गया है, "देख, मैं शीघ्र आनेवाला हूँ।" प्रभु के इस वादे की वजह से, हम प्रभु के दूसरे आगमन के लिए तरस रहे हैं और उसका इंतज़ार कर रहे हैं। तो, क्या प्रभु वापस आ गए हैं? इस प्रश्न को समझना सभी ईसाइयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह सीधे तौर पर इस बात से जुड़ा है कि हम प्रभु का स्वागत कर पाएँगे या नहीं और स्वर्ग के राज्य में आरोहित हो पाएँगे या नहीं। दरअसल, प्रभु यीशु ने हमें बाइबल की भविष्यवाणियों के ज़रिए पहले ही इसका उत्तर बता दिया है। तो फिर बाइबल की भविष्यवाणियों में अंतिम दिन की प्रमुख घटनाएँ क्या हैं? आइए एक नज़र डालते हैं।

प्रभु की वापसी का पहला संकेत : भूकंप, बाढ़, महामारी और युद्ध

मैथ्‍यू 24:6-8 का कहना है: "तुम लड़ाइयों और लड़ाइयों की चर्चा सुनोगे, तो घबरा न जाना क्योंकि इन का होना अवश्य है, परन्तु उस समय अन्त न होगा। क्योंकि जाति पर जाति, और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा, और जगह जगह अकाल पड़ेंगे, और भूकम्प होंगे। ये सब बातें पीड़ाओं का आरम्भ होंगी।" हाल के वर्षों में, युद्ध अक्सर छिड़ते रहे हैं, जैसे कि 2021 में म्यांमार में गृह युद्ध और 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध, जो संभावित रूप से वैश्विक अशांति को बढ़ा सकता है और जन्म दे सकता है। 2023 में, इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष ने अन्य घटनाओं के अलावा मध्य पूर्व में स्थिति को और भी तीव्र कर दिया। इसके अतिरिक्त, वैश्विक महामारी कहर बरपा रही है, और भूकंप, आग, बाढ़ और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी प्राकृतिक आपदाएँ एक के बाद एक हो रही हैं। फरवरी 2023 में, तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। अप्रैल 2024 में, ताइवान के हुआलियन में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया, जबकि जापान में इसी वर्ष 155 भूकंप आए, जिनमें सबसे अधिक तीव्रता 7.6 तक पहुँच गई। इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम की घटनाएँ अधिक बार होने लगी हैं। उदाहरण के लिए, जुलाई 2023 में, भारत में भारी बारिश हुई, जिससे व्यापक बाढ़ और क्षति हुई। 2024 में, ब्राज़ील ने 83 वर्षों में अपनी सबसे भयंकर बाढ़ का अनुभव किया। जनवरी 2022 में, टोंगा में एक विशाल पानी के नीचे ज्वालामुखी विस्फोट ने एक विनाशकारी सुनामी को जन्म दिया। इसके अतिरिक्त, उष्णकटिबंधीय चक्रवात फ्रेडी ने फरवरी से मार्च 2023 तक मेडागास्कर, मलावी और मोजाम्बिक को प्रभावित किया, जो रिकॉर्ड पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवातों में से एक बन गया। इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि पृथ्वी पर सबसे बड़ा "टिकिंग टाइमबम"—येलोस्टोन सबसेबड़ा ज्वालामुखी—किसी भी समय फट सकता है, और इसके परिणाम अकल्पनीय होंगे। यह सूची आगे बढ़ती है। इन संकेतों से, यह देखा जा सकता है कि यह बाइबिल की भविष्यवाणी पूरी हो गई है।

प्रभु की वापसी का दूसरा संकेत : आकाशीय विसंगतियों का प्रकटन

प्रकाशितवाक्‍य 6:12 कहता है, "जब उसने छठवीं मुहर खोली, तो मैं ने देखा कि एक बड़ा भूकम्प हुआ, और सूर्य कम्बल के समान काला और पूरा चंद्रमा लहू के समान हो गया।" योएल 2:30–31 कहता है, "मैं आकाश में और पृथ्वी पर चमत्कार, अर्थात् लहू और आग और धूएँ के खम्भे दिखाऊँगा। यहोवा के उस बड़े और भयानक दिन के आने से पहले सूर्य अन्धियारा होगा और चन्द्रमा रक्‍त सा हो जाएगा।" हाल के वर्षों में चांद के लाल हो जाने की कई घटनाएं सामने आई हैं। संकेत के लिये 2014 और 2015 के बीच दो वर्षों में चंद्रमा के चार बार लाल हो जाने की घटनाओं की एक श्रृंखला-सी घटित हुई है और 31 जनवरी, 2018 में "विशाल नीला रक्त चंद्रमा" निकला जो 150 वर्षों में केवल एक बार दिखाई देता है। फिर "सुपर ब्‍लड वुल्फ मून" जनवरी 2019 में दिखाई दिया। 26 मई, 2021 को एक “विशाल रक्त चंद्रमा” हुआ और 8 नवंबर, 2022 को एक और लाल चंद्रमा दिखाई दिया। सूरज के काला होने की जिस घटना की भविष्य‍वाणी की गई थी, वह भी घटित हो गई और कई बार पूर्ण सूर्य ग्रहण हुए हैं जैसे उसी वर्ष 26 दिसंबर 2019 को सिंगापुर में और 2 जुलाई को चिली में हुआ था, 14 दिसंबर 2020 को दक्षिण अमेरिका में एक दुर्लभ पूर्ण सूर्यग्रहण, 20 अप्रैल 2023 को एक असामान्य संकर सूर्यग्रहण और 8 अप्रैल 2024 को संयुक्त राज्य अमेरिका में एक पूर्ण सूर्यग्रहण। इन घटनाओं में बाइबल की भविष्‍यवाणी का पूरा होना साफ दिखाई देता है।

प्रभु की वापसी का तीसरा संकेत : कलीसिया सूने पड़े हैं और विश्‍वासियों का प्‍यार ठंडा पड़ गया है

मैथ्‍यू 24:12 का कहना है, "अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठण्डा पड़ जाएगा।" पूरे धार्मिक संसार में निराशा फैल रही है। पादरियों और एल्डरों के उपदेश उबाऊ और घिसे-पिटे हो गए हैं और यह विश्वासियों को कुछ दे पाने में असमर्थ हैं। कलीसियाओं में ओहदा पाने की लड़ाई में कुछ पादरी अपने गिरोह बनाकर गुटबाज़ी कर रहे हैं, वहीं कुछ ने फैक्ट्रियां लगा कर धर्मनिर्पेक्षता के मार्ग पर विश्वासियों की अगुआई करने के लिए व्यवसाय करना शुरू कर दिया है; जबकि विश्‍वासियों में संसार से खुद को काटने में आम तौर पर आत्‍मविश्‍वास की कमी और अनिच्‍छा देखने में आ रही है और वे उबाऊ बंधनों में जी रहे हैं। कुछ कलीसिया बाहर से चहल-पहल से भरे हुए और जीवन्‍त दिखाई देते हैं, लेकिन कई लोग कलीसिया को व्‍यापार के स्‍थान की तरह उपयोग करते हुए यहां केवल अपने संपर्क बढ़ाने और सामान बेचने आते हैं। आज की कलीसिया और व्यवस्था के युग के समापन के समय के मन्दिर में फर्क रह गया है? इन चीज़ों में प्रभु के लौटने की भविष्‍यवाणी एकदम से पूर्ण होती नज़र आ रही है।

प्रभु की वापसी का चौथा संकेत : नकली मसीहों का प्रकटन

मैथ्‍यू 24:4-5 का कहना है : "यीशु ने उनको उत्तर दिया, 'सावधान रहो! कोई तुम्हें न भरमाने पाए, क्योंकि बहुत से ऐसे होंगे जो मेरे नाम से आकर कहेंगे, "मैं मसीह हूँ", और बहुतों को भरमाएँगे।'" प्रभु की भविष्‍यवाणी में हम देख सकते हैं कि जब प्रभु आएगा, तो नकली मसीह पैदा होंगे और लोगों को धोखा देंगे। हाल के वर्षों में, चीन, दक्षिण कोरिया और जापान में नकली मसीह पैदा हुए हैं और उन्होंने लोगों को धोखा दिया है। इन नकली मसीहों में मसीह का सार नहीं है और न ही वे सत्य की घोषणा कर सकते हैं, इसके बावजूद वे मसीह होने का दावा करते हैं। यहाँ भी इस भविष्यवाणी का साकार होना स्पष्ट है।

प्रभु की वापसी का पाँचवां संकेत : इस्राएल की पुनर्स्‍थापना

मैथ्‍यू 24:32-33 का कहना है, "अंजीर के पेड़ से यह दृष्‍टान्त सीखो: जब उसकी डाली कोमल हो जाती और पत्ते निकलने लगते हैं, तो तुम जान लेते हो कि ग्रीष्म काल निकट है। इसी रीति से जब तुम इन सब बातों को देखो, तो जान लो कि वह निकट है, वरन् द्वार ही पर है।" प्रभु में विश्‍वास करने वाले कई लोगों का यह मानना है कि अंजीर की नाजुक टहनियों और पत्‍तों के मायने हैं इस्राएल की पुनर्स्‍थापना। जब इस्राएल की पुनर्स्थापना हो जाएगी तो प्रभु की वापसी का दिन करीब होगा और 14 मई, 1948 को इस्राएल की पुनर्स्थापना हो गई थी। स्पष्ट है कि प्रभु की वापसी की यह भविष्‍यवाणी पूरी तरह साकार हो चुकी है।

प्रभु की वापसी का छठा संकेत : पृथ्‍वी के कोने-कोने में सुसमाचार का प्रचार

मैथ्‍यू 24:32-33 का कहना है, "और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा।" मरकुस 16:15 में, पुनर्जीवन के बाद प्रभु यीशु ने अपने अनुयायियों से कहा, "तुम सारे जगत में जाकर सारी सृष्‍टि के लोगों को सुसमाचार प्रचार करो।" यीशु के पुनर्जीवन और स्‍वर्गारोहण के बाद, पवित्र आत्‍मा ने प्रभु यीशु को देखने के लिये प्रभु यीशु का अनुसरण करने वालों की अगुआई शुरू कर दी। आज पूरे विश्‍व में ईसाई फैले हुए हैं और कई लोकतांत्रिक देशों ने ईसाई धर्म को राज्‍य धर्म की तरह अपना लिया है। यहां तक कि चीन में भी जहां सत्‍तासीन पार्टी नास्तिक है, वहां भी हज़ारों-लाखों लोगों ने प्रभु यीशु के सुसमाचार को अपनाया है, तो इस प्रकार देखा जा सकता है कि प्रभु यीशु के जरिये मानवजाति के छुटकारे का सुसमाचार पूरे संसार में फैल गया है। इससे यह स्‍पष्‍ट हो जाता है कि प्रभु की वापसी की भविष्‍यवाणी पूरी हो चुकी है।

हमें प्रभु की वापसी का स्वागत किस प्रकार करना चाहिए?

ऊपर दिए गए तथ्यों से हम देख सकते हैं कि प्रभु की वापसी के छह संकेत पहले ही दिखाई दे चुके हैं। अब प्रभु की वापसी का स्‍वागत करने का यह महत्वपूर्ण समय है। हमें ऐसा करना चाहिए ताकि हम प्रभु की वापसी का स्‍वागत कर सकें? प्रभु यीशु ने इस सवाल का जवाब हमें बहुत पहले ही दे दिया था।

जॉन 16:12-13, प्रभु यीशु ने कहा था, "मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा, क्योंकि वह अपनी ओर से न कहेगा परन्तु जो कुछ सुनेगा वही कहेगा, और आनेवाली बातें तुम्हें बताएगा।" प्रकाशितवाक्‍य 3:20 में कहा गया है, "देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूँ; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूँगा और वह मेरे साथ।" प्रकाशितवाक्‍य के अध्‍याय 2 और 3 में भी कई भविष्‍यवाणियां हैं: "जिसके कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।" जैसा कि तुम इन पदों में देख सकते हो कि जब प्रभु की वापसी होगी तो वह कथन जारी करेगा और वे सारे सत्‍य जिन्‍हें हम पहले नहीं समझे थे, उन्‍हें बोलते हुए वह कलीसिया से बातें करेगा। जो लोग परमेश्‍वर की वाणी को सुनकर उसकी आवाज़ को पहचानेंगे, उसे स्वीकार करेंगे तथा उसके प्रति समर्पित होंगे, वे उसका स्वागत कर पाएँगे और मेमने की दावत में शरीक होंगे; वहीं दूसरी ओर परमेश्‍वर को नहीं पहचानने वाले निश्चित तौर पर परमेश्‍वर की भेड़ें नहीं होंगे, परमेश्‍वर उनकी पोल खोल देगा और उन्‍हें हटा देगा। इस तरह यह साफ हो गया है कि जब हम प्रभु के आने का इंतज़ार करें, तो यह जरूरी है कि हम कलीसिया को दिये पवित्र आत्‍मा के वचनों की खोज करें और परमेश्‍वर की वाणी सुनना सीखें। जैसा कि सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर का कहना है : "चूँकि हम परमेश्वर के पदचिह्नों की खोज कर रहे हैं, इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम परमेश्वर की इच्छा, उसके वचन और कथनों की खोज करें—क्योंकि जहाँ कहीं भी परमेश्वर द्वारा बोले गए नए वचन हैं, वहाँ परमेश्वर की वाणी है, और जहाँ कहीं भी परमेश्वर के पदचिह्न हैं, वहाँ परमेश्वर के कर्म हैं। जहाँ कहीं भी परमेश्वर की अभिव्यक्ति है, वहाँ परमेश्वर प्रकट होता है, और जहाँ कहीं भी परमेश्वर प्रकट होता है, वहाँ सत्य, मार्ग और जीवन विद्यमान होता है" (वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परिशिष्ट 1: परमेश्वर के प्रकटन ने एक नए युग का सूत्रपात किया है)

यह सुन कर कुछ लोग पूछ सकते हैं : "तो हमें परमेश्‍वर की वाणी की खोज करने के लिए कहां जाना चाहिए?" मैथ्‍यू 25:6 में, प्रभु यीशु का कहना है, "आधी रात को धूम मची : 'देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।'" चूँकि प्रभु अपनी भेड़ों को अपने कथन और वचन से बुलाता है तो ऐसे कुछ लोग जरूर होंगे जो प्रभु की वाणी पहले सुनेंगे और मेमने की राह पर चलेंगे और फिर सभी ओर आवाज़ लगाएंगे, "दूल्‍हा आ गया है", जो कि प्रभु की वापसी का समाचार है और प्रभु के दूसरी बार आने के शब्द हैं ताकि सभी लोगों को परमेश्‍वर की वाणी सुनने का मौका मिले। इसलिये ऐसा कहा जाता है कि हम मेमने की राह पर चल पाएंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्या हमारे अंदर वह दिल है जो उसे खोजने के लिये ललायित रहता है और हम परेश्‍वर की वाणी पहचान सकते हैं। उसी तरह जैसे जब प्रभु यीशु पहली बार प्रकट हुआ और उसने काम करना शुरू किया, तो पतरस, मरियम और अन्‍य लोगों ने उसके काम और वचन से पहचाना कि प्रभु यीशु मसीहा है और उन लोगों ने उसका अनुसरण किया और वे लोग उसके सुसमाचार की गवाही देने लगे। जो लोग प्रभु यीशु के काम और वचन सुनते हैं और परमेश्‍वर की वाणी को पहचानते हैं, वे बुद्धिमान कुंवारियां हैं, जबकि जो याजक, शास्‍त्री और फरीसी सत्य से प्रेम नहीं करते थे, उन्होंने प्रभु यीशु का अधिकार और शक्ति सुनी, फिर भी उन्होंने उसकी जाँच-पड़ताल नहीं की। बल्कि वे लोग यह सोचकर अपनी धारणाओं और कल्पनाओं से चिपके रहे कि "जो मसीहा नहीं कहलाता, वह परमेश्‍वर नहीं हो सकता" और वे मसीहा के प्रकट होने का इंतज़ार करते रहे। यहां तक कि उन्‍होंने प्रभु यीशु के काम की निन्‍दा की, उसे बदनाम किया और अंत में परमेश्‍वर के उद्धार से हाथ धो बैठे। ऐसे यहूदी विश्‍वासी भी हैं जिन्‍होंने फरीसी का अनुसरण किया और प्रभु यीशु के काम और वचन में परमेश्‍वर की वाणी को नहीं पहचाना, जिन्‍होंने याजकों, शास्‍त्री और फरीसियों का अंधानुकरण किया और प्रभु के उद्धार को नकार दिया। ऐसे लोग मूर्ख कुँवारियाँ बन जाते हैं जिन्हें प्रभु द्वारा त्याग दिया जाता है। कुछ लोग पूछ सकते हैं : "फिर किस प्रकार परमेश्‍वर की वाणी पहचानी जा सकती है?" सही मायने में यह इतना मुश्किल नहीं है। परमेश्‍वर के कथन और वचन निश्चित ही मनुष्‍य नहीं बोल सकते। ये अवश्य अधिकारपूर्ण और सामर्थ्यवान होंगे। ये स्‍वर्ग के राज्य के रहस्‍यों को खोलने और मनुष्‍य की भ्रष्टता को उजागर करने जैसे काम करेंगे। ये सारे वचन सत्‍य हैं और ये सभी मनुष्‍य की जिन्‍दगी हो सकते हैं। दिल और आत्‍मा वाला कोई भी इंसान जब परमेश्‍वर के वचन सुनेगा, तो वह उसे महसूस करेगा और उसका दिल इस बात की पुष्टि करेगा कि सृष्टिकर्ता हम इंसानों के लिये अपने कथन बोल रहा है और उन्हें प्रकट कर रहा है। परमेश्‍वर की भेड़ें परमेश्‍वर की वाणी सुनती हैं। अगर हमें पक्‍का यकीन हो जाता है कि ये परमेश्‍वर के वचन ही हैं तो हमें उन्‍हें अपना लेना चाहिए और उनका पालन करना चाहिए फिर भले वे हमारी धारणाओं से मेल खाते हों या न खाते हों। केवल इसी तरह हम प्रभु की वापसी का स्‍वागत कर सकते हैं।

दुनियाभर में आज केवल सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर की कलीसिया ही प्रमाणित करती है कि प्रभु यानी देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर, पहले ही वापस आ चुका है। सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर लाखों वचन व्यक्त कर चुका है और ये वचन सभी देशों और हर क्षेत्र के लोगों की खातिर जाँच-पड़ताल के लिए इंटरनेट पर प्रकाशित किए जा चुके हैं। एक-एक कर के सत्‍य के लिये लालायित हर एक राष्‍ट्र के लोग परमेश्‍वर की वाणी सुनने और प्रभु का स्‍वागत करने की आस में आते हैं। जैसा कि बाइबिल में कहा गया है, "देखो, दूल्हा आ रहा है! उससे भेंट करने के लिये चलो।" यदि हम केवल सर्वशक्तिमान परमेश्‍वर के वचन ज्‍यादा से ज्‍यादा पढ़ेंगे और सुन कर यह पता लगाएंगे कि ये परमेश्‍वर के वचन हैं, तब हम यह तय कर पाएँगे कि प्रभु लौट आए हैं। जैसा कि प्रभु यीशु ने जॉन 10:27 में कहा है: "मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं; मैं उन्हें जानता हूँ, और वे मेरे पीछे पीछे चलती हैं।" मुझे विश्‍वास है कि अगर हमारा मन विनीत भाव से खोज करेगा, तो हम परमेश्‍वर की वाणी पहचान कर प्रभु की वापसी का स्‍वागत कर सकते हैं।

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

Hindi Christian Movie | प्रभु यीशु के पुनरागमन की भविष्‍यवाणियां कैसे सच होती हैं? (चुनिंदा अंश)

धार्मिक मंडलियों में कई लोग प्रभु के बादलों पर सवार होकर नीचे उतरने की भविष्‍यवाणी से चिपके रहकर यह प्रतीक्षा कर रहे हैं कि प्रभु इस तरीके...

Hindi Christian Movie | अपने पुनरागमन पर प्रभु कैसे प्रकट होंगे और वे अपना कार्य कैसे करेंगे? (चुनिंदा अंश)

अंत के दिनों में भीषण आपदा के अपशकुन–चार रक्तिम चंद्रमा प्रकट हो चुके हैं और आसमान में सितारों ने एक अजीब रूप ले लिया है; भीषण आपदायें करीब...

Hindi Christian Movie | क्या परमेश्वर के सभी वचन और कार्य बाइबल में दर्ज हैं? (चुनिंदा अंश)

धार्मिक मण्डलियों में कई आस्‍थावान लोग, पादरियों और एल्‍डरों की कही ऐसी बातों पर विश्‍वास करते हैं, कि "परमेश्‍वर के सभी वचन और कार्य बाइबल...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें