परमेश्वर के राज्य का मार्ग हमेशा आसान नहीं होता

19 जुलाई, 2022

सेनेन, भारत

मैं एक ईसाई परिवार में पैदा हुआ, बचपन से ही मैं प्रभु में विश्वास रखने में अपने माता-पिता के साथ चलने लगा। अक्सर कलीसिया की सभाओं में जाता, कलीसिया की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेता। मार्च 2020 में, एक दिन, फेसबुक पर मेरी एक बहन से मुलाकात हुई। हमने प्रभु में विश्वास रखने के बारे में बात की, मुझे लगा कि इस बहन ने जो बातें बताईं वे बड़ी अनोखी थीं। मिसाल के तौर पर, उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के मानदंड जानता हूँ, इस विषय ने फौरन मेरी जिज्ञासा जगा दी। मुझे लगा, “मैंने प्रभु में इतने लंबे समय से विश्वास रखा, लेकिन पादरियों और एल्डरों ने स्वर्ग के राज्य में प्रवेश के मानदंडों पर कभी भी चर्चा नहीं की। मैंने भी कभी नहीं सोचा कि जैसा विश्वास हम रखते हैं, उससे क्या सच में स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं।” इस विषय के बारे में सुनने का यह मेरा पहला मौका था, और मुझे इसका जवाब जानने की जिज्ञासा थी। फिर, सभाओं में भाग लेकर और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़कर मैं समझ गया कि शैतान द्वारा भ्रष्ट किए जाने के बाद, हमारे भीतर पापी प्रकृति होती है, और हम अक्सर पाप करते हैं। अगर हम इस पापी प्रकृति को खत्म न करें, तो हम पाप से बच नहीं सकते। जो लोग इस कदर गंदे और भ्रष्ट हो चुके हैं, वे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने योग्य नहीं हैं, क्योंकि परमेश्वर धार्मिक और पवित्र है, और लोग पवित्र हुए बिना परमेश्वर के दर्शन नहीं कर सकते। उसने मुझे यह भी बताया, “प्रभु यीशु अनेक सत्य व्यक्त करने, और लोगों का न्याय कर उन्हें शुद्ध करने के लिए सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में लौट आया है। ऐसा वह हमारी पापी प्रकृति को खत्म करने और हमें पाप से पूरी तरह बचाने के लिए करता है। सिर्फ परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय-कार्य को स्वीकार करके, और अपनी भ्रष्टता से शुद्ध होकर ही हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने योग्य बनते हैं।” उसने मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन भी पढ़कर सुनाए : “तुम सिर्फ यह जानते हो कि यीशु अंत के दिनों में उतरेगा, परन्तु वास्तव में वह कैसे उतरेगा? तुम लोगों जैसा पापी, जिसे परमेश्वर के द्वारा अभी-अभी छुड़ाया गया है, और जो परिवर्तित नहीं किया गया है, या पूर्ण नहीं बनाया गया है, क्या तुम परमेश्वर के इरादों के अनुरूप हो सकते हो? तुम्हारे लिए, तुम जो कि अभी भी अपने पुराने स्वरूप वाले हो, यह सत्य है कि तुम्हें यीशु के द्वारा बचाया गया था, और परमेश्वर के उद्धार की वजह से तुम पापी नहीं हो, परन्तु इससे यह साबित नहीं होता है कि तुम पापपूर्ण नहीं हो, और अशुद्ध नहीं हो। यदि तुम्हें बदला नहीं गया तो तुम पवित्र कैसे हो सकते हो? भीतर से, तुम अशुद्धता से घिरे हुए हो, स्वार्थी और कुटिल हो, मगर तब भी तुम यीशु के साथ अवतरण चाहते हो—क्या तुम इतने भाग्यशाली हो सकते हो? तुम परमेश्वर पर अपने विश्वास में एक कदम चूक गए हो : तुम्हें मात्र छुटकारा दिया गया है, परन्तु परिवर्तित नहीं किया गया है। तुम्हें परमेश्वर के इरादों के अनुरूप होने के लिए, परमेश्वर को व्यक्तिगत रूप से तुम्हें परिवर्तित और शुद्ध करने का कार्य करना होगा; वरना तुम पवित्रता को प्राप्त करने में असमर्थ होगे, क्योंकि तुम केवल छुटकारा पा चुके होगे। इस तरह से तुम परमेश्वर के आशीषों में साझेदारी के अयोग्य होंगे, क्योंकि तुमने मनुष्य का प्रबंधन करने के परमेश्वर के कार्य के एक कदम का सुअवसर खो दिया है, जो कि परिवर्तित करने और सिद्ध बनाने का मुख्य कदम है। और इसलिए तुम, एक पापी जिसे अभी-अभी छुटकारा दिया गया है, परमेश्वर की विरासत को सीधे तौर पर उत्तराधिकार के रूप में पाने में असमर्थ हो(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पदवियों और पहचान के सम्बन्ध में)। “यद्यपि यीशु मनुष्यों के बीच आया और अधिकतर कार्य किया, फिर भी उसने केवल समस्त मानवजाति के छुटकारे का कार्य ही पूरा किया और वह मनुष्य की पाप-बलि के रूप में सेवा की; उसने मनुष्य को उसके समस्त भ्रष्ट स्वभाव से छुटकारा नहीं दिलाया। मनुष्य को शैतान के प्रभाव से पूरी तरह से बचाने के लिए यीशु को न केवल पाप-बलि बनने और मनुष्य के पाप वहन करने की आवश्यकता थी, बल्कि मनुष्य को उसके शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए स्वभाव से मुक्त करने के लिए परमेश्वर को और भी बड़ा कार्य करने की आवश्यकता थी। और इसलिए, मनुष्य को उसके पापों के लिए क्षमा कर दिए जाने के बाद, परमेश्वर मनुष्य को नए युग में ले जाने के लिए देह में वापस आ गया, और उसने ताड़ना एवं न्याय का कार्य आरंभ कर दिया। यह कार्य मनुष्य को एक उच्चतर क्षेत्र में ले गया है। वे सब, जो परमेश्वर के प्रभुत्व के अधीन समर्पण करेंगे, उच्चतर सत्य का आनंद लेंगे और अधिक बड़े आशीष प्राप्त करेंगे। वे वास्तव में ज्योति में निवास करेंगे और सत्य, मार्ग और जीवन प्राप्त करेंगे(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, प्रस्तावना)। उस बहन ने परमेश्वर के वचनों की अपनी समझ के बारे में भी संगति की। इसे सुनकर, मैंने अपने और भाई-बहनों के कर्मों और आचरण के बारे में सोचा। मुझे मानना पड़ा कि प्रभु में हमारी आस्था में, हमारे पाप माफ कर दिए गए थे, हमने प्रभु के भरपूर अनुग्रह का आनंद पाया था, हमने कुछ नेक कर्म किए थे, हम दयालु थे, हम कभी किसी को डाँटते या पीटते नहीं थे, मगर अब भी हम झूठ बोल सकते थे, पाप कर सकते थे, घमंडी थे, दूसरों को नीची नजर से देखते थे, शोहरत और फायदे के लिए दूसरों से होड़ लगाते थे, अभी भी दूसरों से ईर्ष्या और घृणा करते थे। हम सब पाप करने और स्वीकारने के कुचक्र में जी रहे थे, लगातार पाप से संघर्ष कर रहे थे। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने के बाद ही मैं समझ पाया, ऐसा इसलिए था कि हमारी पापी प्रकृति खत्म नहीं की गई थी। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों से मुझे पाप से दूर जाने और परमेश्वर द्वारा बचाए जाने का रास्ता भी मिला। यानी हमें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय-कार्य को स्वीकारना होगा। सिर्फ अपने भ्रष्ट स्वभाव के शुद्ध किए जाने के बाद ही हम परमेश्वर के राज्य में प्रवेश के योग्य होंगे। मुझे लगा कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन बहुत अच्छे और व्यावहारिक हैं। उसके वचनों ने मेरे दिल को रोशन कर दिया, मुझे उन सत्यों की समझ दी, जो मैंने पहले नहीं सुने थे। फिर, मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन बड़ी लगन से पढ़े, सक्रिय होकर ऑनलाइन सभाओं में भाग लिया, परमेश्वर के वचनों के ज्ञान और समझ के बारे में भाई-बहनों के साथ संगति की, हमारी हर मुलाक़ात मुझे ज्ञानवर्धक लगती, आनंद देती। कुछ समय बाद, मैं ऐसे अनेक सत्य और रहस्य जान गया, जो प्रभु में अपनी आस्था और बाइबल के पाठ से मैं पहले नहीं जान पाया था, जैसे कि देहधारण क्या है, सच्चे मसीह और झूठे मसीह में कैसे भेद करें, परमेश्वर के नाम का रहस्य और परमेश्वर की प्रबंधन योजना का उद्देश्य क्या है, शैतान मानवजाति को कैसे भ्रष्ट करता है, इंसान को बचाने के लिए परमेश्वर कदम-दर-कदम कैसे कार्य करता है, पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य कैसे साकार होता है, आदि-आदि। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों में, बाइबल की उन बहुत-सी बातों के जवाब भी मिले, जिन्होंने पहले मुझे उलझा रखा था। मुझे एहसास हुआ कि एकमात्र परमेश्वर ही ये सत्य और रहस्य प्रकाशित कर सकता है, किसी भी इंसान में इन रहस्यों को खोलने की सामर्थ्य नहीं हो सकती। इसलिए मैंने तय किया कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर का वचन ही सत्य है, परमेश्वर की वाणी है, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही लौटकर आया प्रभु यीशु है! मैं बहुत खुश था। मैंने प्रभु के वापस आने की अच्छी खबर बहुत-से दोस्तों को सुनाई, और उनसे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य पर गौर करने को कहा।

मगर जल्दी ही, उस कलीसिया जिससे मैं संबंधित था—उत्तरपूर्व भारत की बैप्टिस्ट कलीसिया—ने विश्वासियों के बीच वो दस्तावेज बांटने शुरू कर दिए, जो धार्मिक पादरियों ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा करने के लिए तैयार किए थे। इन दस्तावेजों में सीसीपी द्वारा कलीसिया को बदनाम करने के लिए लगाए गए लांछन भरे हुए थे, और उनमें अनुयायियों को कलीसिया की सभाओं में भाग लेने से रोका गया था। इसकी सामग्री भारत के बड़े-बड़े टीवी केंद्रों से प्रसारित भी की गई। टीवी या कंप्यूटर चालू कर खबरें देखते ही, इस तरह का नकारात्मक प्रचार दिखाई दे जाता था। धीरे-धीरे यह पूरे देश में फैल गया। धार्मिक दुनिया के इन पादरियों और अगुआओं को, सच्चाई को खुल्लमखुल्ला तोड़-मरोड़ कर पेश करते देख, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर को बदनाम और निंदित करने के लिए अफवाहें और भ्रांतियाँ फैलाते देख मुझे बहुत गुस्सा आया, मैं बहुत दुखी हुआ। तब, मेरे साथ परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य की जाँच-पड़ताल करने वाले बहुत-से लोग, गुमराह होकर सभा-समूहों से बाहर निकल गए। कुछ ने मुझे भी यह कहकर रोकने की कोशिश की, “यह सीसीपी द्वारा निंदित कलीसिया है, इस पर यकीन नहीं करना चाहिए।” उन्हें सच्चे मार्ग को छोड़ते देख मैं निराश हो गया, मुझे उनके लिए बुरा लगा। सीसीपी एक नास्तिक शासन है। यह परमेश्वर में बिल्कुल विश्वास नहीं रखती, लगातार धार्मिक आस्थाओं को उत्पीड़ित करती है। इन तमाम लोगों ने परमेश्वर की वाणी सुनने या उसके कार्य की जाँच-पड़ताल करने के बजाय एक नास्तिक राजनीतिक पार्टी, सीसीपी में विश्वास रखना क्यों पसंद किया? ये इतने बेवकूफ कैसे हो सकते थे? उसी वक्त, मेरे गाँव के एक दोस्त ने मेरा व्हाट्सऐप पोस्ट देखा, जिसमें लिखा था, “प्रभु वापस आ गया है, और मसीह का राज्य पृथ्वी पर आ गया है,” उसने मुझसे पूछा कि क्या मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाओं में भाग लिया था। मैंने कहाँ, “हाँ।” उसने मुझसे इसमें विश्वास न रखने को कहा। मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के बारे में लांछन-भरी टिप्पणियाँ और भ्रांतियाँ भी भेजीं, और कहा, “पादरी ने हमें सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण न करने की चेतावनी दी है। अंत के दिनों में, प्रभु शायद देहधारी बन कर वापस नहीं आएगा, इसलिए हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाओं में भाग नहीं ले सकते।” उसकी बातों से मैं परेशान नहीं हुआ, क्योंकि तब तक सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के भाई-बहन मेरे साथ देहधारण के सत्य के बारे में संगति कर चुके थे, उन्होंने कहा था कि प्रभु अंत के दिनों में देहधारी होकर वापस आएगा, जिसकी योजना परमेश्वर ने बहुत पहले बना ली थी और जो प्रभु यीशु की भविष्यवाणियों से साबित होता है। प्रभु यीशु ने कहा था : “जैसे बिजली पूर्व से निकलकर पश्‍चिम तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा(मत्ती 24:27)। “क्योंकि जैसे बिजली आकाश के एक छोर से कौंध कर आकाश के दूसरे छोर तक चमकती है, वैसे ही मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा। परन्तु पहले अवश्य है कि वह बहुत दुःख उठाए, और इस युग के लोग उसे तुच्छ ठहराएँ(लूका 17:24-25)। “इसलिये तुम भी तैयार रहो, क्योंकि जिस घड़ी के विषय में तुम सोचते भी नहीं हो, उसी घड़ी मनुष्य का पुत्र आ जाएगा(मत्ती 24:44)। जब प्रभु यीशु ने अंत के दिनों में अपने वापस आने की भविष्यवाणी की, तो कई बार उसने “मनुष्य के पुत्र का भी आना होगा,” “मनुष्य का पुत्र आ जाएगा,” और “मनुष्य का पुत्र भी अपने दिन में प्रगट होगा” का जिक्र किया। यहाँ, “मनुष्य के पुत्र” का संदर्भ देहधारी से है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर अंत के दिनों में आया है और उसने अनेक सत्य व्यक्त किए हैं। वह स्वयं ही है मनुष्य के पुत्र का आना, उद्धारकर्ता का प्रकटन, जो प्रभु यीशु की भविष्यवाणियों को साकार करता है। मैं यह भी जानता था कि परमेश्वर ही सत्य, मार्ग और जीवन है। अगर कोई इंसान सत्य और परमेश्वर के वचन व्यक्त कर सके, अंत के दिनों में न्याय और शुद्धिकरण का कार्य कर सके, तो वह इंसान देहधारी परमेश्वर ही होगा। वह देखने में कितना भी साधारण क्यों न हो, उसके पास रुतबा या सामर्थ्य हो या न हो, उसके वचन और कार्य सबसे अहम चीजें हैं। उसकी पहचान और रुतबा साबित करने का यह सबसे उत्तम तरीका है। मैंने अपने दोस्त को अपनी समझ बताई और उससे कहा, “परमेश्वर ही सृजन का प्रभु है, परमेश्वर जो चाहे कर सकता है। हम इंसानों को उसकी आलोचना कर उसे सीमित नहीं करना चाहिए, बल्कि सत्य खोजना चाहिए। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाएं मेरे लिए बहुत लाभकारी हैं, अनेक सत्य समझने में मेरी मदद करती हैं, इसलिए मैं वहाँ जाना बंद नहीं करूँगा। परमेश्वर में विश्वास रखने पर, हमें आँखें बंद कर लोगों की बातें नहीं बल्कि परमेश्वर की वाणी सुननी चाहिए। बाइबल कहती है : ‘मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना ही हमारा कर्तव्य है’ (प्रेरितों 5:29)।” फिर मेरे दोस्त ने मुझसे गंभीरता से कहा, “अगर तुम सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखते रहोगे, तो गाँव लौटने पर सुप्रीम काउंसिल तुमसे सवाल करेगी। पादरी तुम्हें इसमें विश्वास नहीं रखने देगा, गाँव वाले तुम्हें ठुकरा देंगे। क्या तुमने इन बातों के बारे में सोचा है?” मैंने कहा, “लोगों द्वारा ठुकराया जाना डरावना नहीं है। डराने वाली बात होगी परमेश्वर के कदम से कदम मिला कर न चल पाना और उसके द्वारा त्याग दिया जाना। क्या तुमने कभी विचार किया है कि अगर सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही सच में प्रभु यीशु का वापस आना है, और हम उसे स्वीकार न करें, तो हम विपत्ति में घिर जाएंगे, रोते और दांत पीसते रह जाएँगे? प्रभु का वापस आना एक बड़ा विषय है, तुम सत्य खोजकर इस पर गौर क्यों नहीं करते?” लेकिन उसने अब भी मेरी सलाह नहीं मानी।

फिर, मेरे दोस्त ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर में मेरी आस्था के बारे में, मेरे माता-पिता को बता दिया। इसके बाद, पूरे हफ्ते मेरे माता-पिता हर दिन मुझे बुलाकर भला-बुरा कहते, बोलते, “पादरी हमसे कहता रहता है हम तुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाओं में जाने से रोक दें। तुझे इन सभाओं में जाना बंद करना होगा, उस कलीसिया को छोड़ना होगा!” मैंने उनसे कहा, “सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया वैसी नहीं है जैसी पादरी कहते हैं। सभाओं में जाने से मैं ऐसे अनेक सत्य समझ पाया हूँ जो पहले नहीं समझता था। यह सच्चा मार्ग है, मैं भटका नहीं हूँ।” मैं उन्हें अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य की गवाही देना चाहता था, लेकिन वे अफवाहों से इतना गुमराह हो चुके थे कि उन्होंने मुझे और कुछ नहीं बोलने दिया। फिर, महामारी के कारण, मैं स्कूल से घर लौट आया। जब मेरे माता-पिता ने देखा कि मैं अक्सर ऑनलाइन सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाओं में भाग लेता हूँ, तो उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की। पड़ोसी भी मेरे बारे में बातें बनाते थे कि मैं पागल हो गया हूँ जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखता हूँ और पादरी की अनदेखी करता हूँ। ये बातें सुनकर मेरे माता-पिता और भी ज्यादा नाराज हो गए। घर लौटने पर उन्होंने मुझे डांट लगाई, “तुझे मालूम है गाँव वाले तेरे बारे में क्या बोलते हैं? क्या तू हमारी बात नहीं मानेगा और अब भी सभाओं में जाएगा?” मैंने कहा, “हाँ, मैं अब भी सभाओं में भाग लूँगा।” मेरे माता-पिता बहुत नाराज थे, उन्होंने मुझे रोकने की और ज्यादा कोशिश की। वे सभाओं के दौरान अक्सर रुकावट पैदा करते, जिससे मेरा शांति से भाग लेना मुश्किल हो गया। एक बार, एक सभा के बाद मैं प्रार्थना कर रहा था, जब मैंने आँखें खोलीं, तो मैंने अचानक अपने पिता को मेरे बगल में खड़े होकर घूरते हुए पाया, मैं चौंक गया, मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा। फिर वे गुस्से से मुझ पर जोर से चिल्लाए, “इंटरनेट काट दे, अभी इसी वक्त अपना सभा समूह छोड़ दे!” मैंने अपने माता-पिता से कहा, “प्रभु यीशु वास्तव में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में लौट आया है, और वह नया कार्य करने लगा है। अगर हम परमेश्वर के कदम से कदम न मिलाएं और परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय-कार्य को न स्वीकारें, तो हम पाप से दूर नहीं रह सकते या बचाए नहीं जा सकते और परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकते, और अंत में, हम विपत्ति में घिर जाएंगे, दंडित होंगे।” लेकिन उन्होंने मेरी बात बिल्कुल नहीं सुनी, वे पादरी द्वारा प्रचारित अफवाहों और भ्रांतियों को दोहराते रहे। उन्होंने कहा, ऐसा मुमकिन ही नहीं है कि परमेश्वर एक औरत के रूप में देहधारी हुआ हो। मैंने सोचा, “मैं इनके साथ संगति कैसे करूँ?” फिर मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन का एक अंश याद आया, जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के भाई-बहनों ने मुझे पढ़कर सुनाया था : “परमेश्वर द्वारा किए गए कार्य के प्रत्येक चरण के अपने व्यवहारिक मायने हैं। जब यीशु का आगमन हुआ, तो वह पुरुष रूप में आया, लेकिन इस बार के आगमन में परमेश्वर, स्त्री रूप में आता है। इससे तुम देख सकते हो कि परमेश्वर द्वारा पुरुष और स्त्री, दोनों का ही सृजन उसके काम के लिए उपयोगी हो सकता है, वह कोई लिंग-भेद नहीं करता। जब उसका आत्मा आता है, तो वह इच्छानुसार किसी भी देह को धारण कर सकता है और वही देह उसका प्रतिनिधित्व करता है; चाहे पुरुष हो या स्त्री, दोनों ही परमेश्वर का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, यदि यह उसका देहधारी शरीर है। यदि यीशु स्त्री के रूप में आ जाता, यानी अगर पवित्र आत्मा ने लड़के के बजाय लड़की के रूप में गर्भधारण किया होता, तब भी कार्य का वह चरण उसी तरह से पूरा किया गया होता। और यदि ऐसा होता, तो कार्य का वर्तमान चरण पुरुष के द्वारा पूरा किया जाता और कार्य उसी तरह से पूरा किया जाता। प्रत्येक चरण में किए गए कार्य का अपना अर्थ है; कार्य का कोई भी चरण दोहराया नहीं जाता है या एक-दूसरे का विरोध नहीं करता है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, दो देहधारण पूरा करते हैं देहधारण के मायने)। मुझे याद है उन्होंने संगति में कहा था कि परमेश्वर का देहधारण तब होता है जब परमेश्वर का आत्मा देह धारण कर एक मनुष्य का साधारण पुत्र बन जाता है, तो वह व्यक्ति पुरुष हो या स्त्री, वह स्वयं परमेश्वर ही है, वह सत्य व्यक्त करके परमेश्वर का कार्य कर सकता है। प्रभु यीशु पुरुष था। उसे मानवजाति के लिए सूली पर चढ़ा दिया गया था, उसने लोगों के पाप अपने पर लिए थे, और इस तरह मानवजाति के छुटकारे का कार्य पूरा किया था। अंत के दिनों में, परमेश्वर एक स्त्री के रूप में देहधारी होकर आया है, और प्रभु यीशु के कार्य की बुनियाद पर मानवजाति को बचाने के लिए जरूरी सत्य व्यक्त करता है, लोगों के न्याय और शुद्धिकरण का कार्य करता है। इसलिए, देहधारी परमेश्वर पुरुष हो या स्त्री, वह सत्य व्यक्त कर सकता है और इंसान को छुटकारा दिलाने और बचाने का काम कर सकता है। अगर परमेश्वर दोनों बार पुरुष रूप में देहधारण करता, तो लोग परमेश्वर को सीमा में बांध देते, यह सोचते कि वह केवल पुरुष रूप में देहधारण कर सकता है, स्त्री रूप में नहीं। तब क्या महिलाओं को और भी भेदभाव और पक्षपात झेलना नहीं पड़ता? परमेश्वर एक धार्मिक परमेश्वर है। उसने पुरुष और स्त्री दोनों को बनाया। पहली बार परमेश्वर पुरुष रूप में देहधारी हुआ, और अंत के दिनों में उसने फिर से देहधारण किया है, इस बार स्त्री रूप में, यानी वह स्त्री और पुरुष दोनों के प्रति न्यायसंगत है। अगर परमेश्वर दोनों बार पुरुष बनता, तो यह स्त्रियों के प्रति अनुचित होता, इसलिए अंत के दिनों में परमेश्वर ने स्त्री के रूप में देहधारण किया। यह परमेश्वर की धार्मिकता दिखाता है, और दिखाता है कि परमेश्वर ने स्त्री और पुरुष दोनों को बनाया है और उसकी नजरों में स्त्री-पुरुष दोनों समान हैं। यह सच में सार्थक है! यह सोचकर, मैंने अपने माता-पिता से कहा, “परमेश्वर ने अपनी ही छवि में पुरुष और स्त्री का सृजन किया है, इसलिए देहधारी परमेश्वर स्वाभाविक रूप से पुरुष या स्त्री हो सकता है। उसका भौतिक स्वरूप मायने नहीं रखता। अहम बात है कि चूँकि वह मानवजाति को बचाने के लिए सत्य व्यक्त कर सकता है, तो वह परमेश्वर के आत्मा का देहधारण है, स्वयं परमेश्वर है।” मेरे माता-पिता मेरी बातों को काट नहीं सके, इसलिए वे बोले, “तू कहता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर वापस आया प्रभु यीशु है, लेकिन हमें यकीन नहीं। हम इसे तभी मानेंगे जब पादरी और एल्डर इसे स्वीकारेंगे। पादरी कहता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर एक साधारण इंसान है, एक साधारण परिवार में पैदा हुआ है, इसलिए यह परमेश्वर का देहधारण नहीं हो सकता।” इसके जवाब में मैंने उन्हें बताया, “जब प्रभु यीशु काम करने आया, तो यहूदी धर्म के मुख्य पादरी, धर्मशास्त्री और फरीसी उसे उसके साधारण जन्म और स्वरूप के कारण परमेश्वर के रूप में पहचान नहीं पाए। उन्होंने प्रभु यीशु को यह कहकर नकार दिया, ‘यह तो बढ़ई का बेटा है न? इसकी माँ का नाम मैरी है न?’ इन फरीसियों ने सिर्फ प्रभु यीशु का स्वरूप देखा। उन्होंने यह जाँच-पड़ताल नहीं की कि क्या उसके वचन और कार्य परमेश्वर से आए हैं। उन्होंने अपने घमंडी स्वभाव से आलोचना करते हुए कहा, वह एक साधारण इंसान है, परमेश्वर नहीं। उन्होंने अफवाहें भी बनाईं, प्रभु यीशु पर लांछन लगाए और उसकी निंदा की। यहूदी धर्म के विश्वासियों ने उन लोगों की आराधना की, उनकी आज्ञा मानी, और इसलिए वे प्रभु को सूली पर चढ़ाने के लिए उनके पीछे चले। अंत में, उन्हें परमेश्वर का उद्धार नहीं मिला, वे दंडित हुए। आज भी ऐसा ही है। ये पादरी और एल्डर यह जाँच-पड़ताल नहीं करते कि क्या सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त वचन सत्य हैं, परमेश्वर की वाणी हैं। वे आँखें बंद करके सर्वशक्तिमान परमेश्वर की आलोचना और निंदा करते हैं, कहते हैं कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर एक साधारण इंसान है, वे उसके मूल और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर सवाल उठाते हैं। क्या यह वैसा ही नहीं है जैसा फरीसियों ने प्रभु यीशु की निंदा करते हुए की थी?” मुझे परमेश्वर के वचनों का एक अंश याद आया, जो भाई-बहनों ने एक बार मुझे पढ़कर सुनाया था : “जो देहधारी परमेश्वर है, उसके पास परमेश्वर का सार होगा और जो देहधारी परमेश्वर है, उसके पास परमेश्वर की अभिव्यक्ति होगी। चूँकि परमेश्वर ने देह धारण किया है, इसलिए वह उस कार्य को सामने लाएगा, जो वह करना चाहता है, और चूँकि परमेश्वर ने देह धारण किया है, इसलिए वह उसे अभिव्यक्त करेगा जो वह है और वह मनुष्य के लिए सत्य को लाने, उसे जीवन प्रदान करने और उसे मार्ग दिखाने में सक्षम होगा। जिस देह में परमेश्वर का सार नहीं है, वह निश्चित रूप से देहधारी परमेश्वर नहीं है; इसमें कोई संदेह नहीं। अगर मनुष्य यह पता करना चाहता है कि क्या यह देहधारी परमेश्वर है, तो इसकी पुष्टि उसे उसके द्वारा अभिव्यक्त स्वभाव और उसके द्वारा बोले गए वचनों से करनी चाहिए। इसे ऐसे कहें, व्यक्ति को इस बात का निश्चय कि यह देहधारी परमेश्वर है या नहीं और कि यह सही मार्ग है या नहीं, तो उसे इसकी पहचान उसके सार के आधार पर करनी चाहिए। और इसलिए, यह निर्धारित करने की कुंजी कि यह देहधारी परमेश्वर की देह है या नहीं, उसके बाहरी स्वरूप के बजाय उसके सार (उसका कार्य, उसके कथन, उसका स्वभाव और कई अन्य पहलू) में निहित है। यदि मनुष्य केवल उसके बाहरी स्वरूप की ही जाँच करता है, और परिणामस्वरूप उसके सार की अनदेखी करता है, तो इससे उसके अज्ञ और अज्ञानी होने का पता चलता है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, प्रस्तावना)। मैंने अपने माता-पिता से कहा, “हमारा यह तय करना कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर की देह परमेश्वर की देह है या नहीं, इस पर आधारित होना चाहिए कि क्या वह सत्य व्यक्त कर सकता है, मानवजाति को बचाने का कार्य कर सकता है, इस बात पर नहीं कि वह साधारण दिखता है। इस बारे में सोचें, तो क्या हम प्रभु यीशु में इसलिए विश्वास रखते हैं कि उस देह में परमेश्वर की छवि है? नहीं। हमने प्रभु यीशु के देहधारी मसीह होने में इसलिए विश्वास रखा क्योंकि हमने बाइबल में उसके वचन पढ़े, और देखा कि उसके वचनों में अधिकार है, और वह इंसान को छुटकारा दिला सकता है, उसे पापमुक्त कर सकता है, और क्योंकि हमने प्रभु के अनुग्रह का बहुत आनंद उठाया। आज मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर में इसलिए विश्वास रखता हूँ, क्योंकि मैं समझ गया हूँ कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त वचन ही सत्य हैं। उनमें अधिकार और सामर्थ्य है, ये परमेश्वर की वाणी हैं। तभी मैंने विश्वास किया कि वह देहधारी परमेश्वर है, वापस आया प्रभु यीशु है। आपको भी सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने चाहिए। आँखें बंद करके पादरी की बातें न मानें, उन पर यकीन न करें! अगर वे गलत मार्ग पर चलें, परमेश्वर का प्रतिरोध करें, उसकी निंदा करें, तो क्या आप भी परमेश्वर का प्रतिरोध और निंदा करने में उनके पीछे-पीछे चलेंगे?” जब मेरे माता-पिता ने मेरी यह बात सुनी, तो वे बहुत नाराज हो गए। उन्होंने मुझे डांटते हुए कहा, “अगर तूने पादरियों और एल्डरों का विरोध करने की हिम्मत की, तो गाँव वाले तुझे खदेड़ देंगे। तू अभी वयस्क भी नहीं हुआ है, कहाँ जाएगा? अगर ऐसा कुछ हुआ, तो हम तेरी मदद नहीं कर पाएँगे! इन चीजों के बारे में बोलना बंद कर, दूसरों को सर्वशक्तिमान परमेश्वर की गवाही मत दे। जब पादरी और एल्डर उसे स्वीकारेंगे, तब हम भी स्वीकार लेंगे। फिलहाल, खुद को मुसीबत में मत डाल।” मैंने उनके साथ जैसे भी संगति की, उन्होंने मेरी बात बिल्कुल नहीं सुनी, और मुझे कड़ी फटकार लगाई। वे बोले, “हमने तुम्हारी पढ़ाई, खाने-पीने और कपड़ों पर इतना पैसा खर्च किया, मगर तू बहुत हठी है। तूने हमें बहुत निराश किया।” तब, मेरे दो भाइयों ने भी उनका साथ दिया। मेरे परिवार के किसी ने भी मेरी सलाह नहीं मानी। मैंने उन्हें बताने की कोशिश की कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने अनेक सत्य व्यक्त किए हैं, मैंने जो भी हासिल किया था, उनके साथ साझा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मेरी एक भी बात नहीं सुनी। पहले मेरे माता-पिता और गाँव वाले मुझसे बड़ी अच्छी तरह पेश आते थे, लेकिन अब, सिर्फ सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखने के कारण, मेरे प्रति उनका रवैया बदल गया था। उनकी नजरों में मैं एक खलनायक, एक बहिष्कृत था। घर में भी मुझे लगता कि मेरा परिवार मेरी परवाह नहीं करता। मैं अकेला और दुखी महसूस करता। मगर मैं जानता था, चाहे जो भी हो, मैं सभाओं में जाना बंद नहीं कर सकता, क्योंकि मुझे मालूम था कि अगर मैंने सभाओं में भाग नहीं लिया और सत्य हासिल नहीं किया, तो ऐसे माहौल को झेलना मुश्किल हो जाएगा। बाद में, गैरजरूरी विवादों से बचने के लिए, मुझे उनसे छिपकर गुपचुप ढंग से सभाओं में जाना पड़ता। मैं बातें और संगति नहीं कर सकता था। भाई-बहनों को सिर्फ चुपचाप संदेश भेज सकता था।

एक रात, पादरी और उसका सहकर्मी एकाएक मेरे घर आ गए। पड़ोसी और कुछ गाँव वाले भी देखने आ पहुँचे। पादरी ने मुझसे पूछा, “सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की सभाओं में तुम लोग क्या बातें करते हो?” मैंने कहा, “सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया गवाही देती है कि प्रभु यीशु वापस लौट आया है, वह देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जो अंत के दिनों में न्याय-कार्य करता है। हम इस विषय पर भी संगति करते हैं कि किस प्रकार के लोग स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं, उद्धार पाने के लिए अनुसरण कैसे करें, और ऐसे ही दूसरे मसले।” पादरी ने फिर तिरस्कार के लहजे में पूछा, “तो मुझे बताओ किस प्रकार के लोग स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं?” मैंने उन्हें जवाब दिया, “बाइबल कहती है : ‘हर वो व्यक्ति जिसने मुझ प्रभु को प्रभु कहा, स्वर्ग के राज्य में प्रवेश नहीं करेगा; बल्कि वो करेगा जो स्वर्ग में रहने वाले मेरे पिता की इच्छा के अनुसार चलता है(मत्ती 7:21)। ‘इसलिये तुम पवित्र बनो, क्योंकि मैं पवित्र हूँ(लैव्यव्यवस्था 11:45)। इन पदों से हम समझ सकते हैं कि अगर हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना चाहें, तो हमें पाप से बचकर निकलना होगा, अपने भ्रष्ट स्वभाव को शुद्ध करना होगा, ऐसा बनना होगा कि परमेश्वर की इच्छा के अनुसार चल सकें। वर्तमान में हम सब पाप में डूबे हुए हैं। अक्सर झूठ बोलते और पाप करते हैं, परमेश्वर के वचनों पर अमल नहीं करते, इसलिए हम परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं कर सकते। मुझे पहले इस बारे में बड़ी उलझन थी कि हम पाप करने, स्वीकारने और फिर से पाप करने के निरंतर कुचक्र में क्यों फंसे रहते हैं। हम पाप के बंधन से बचकर निकल क्यों नहीं पाते? सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने के बाद ही, मैं समझ पाया कि जब हम प्रभु में विश्वास रखते हैं, तो हमारे पाप धुल जाते हैं, लेकिन हमारी पापी प्रकृति, हमारे पाप की जड़ मिटाई नहीं गई है, इसलिए हम झूठ बोले बिना और पाप किए बिना नहीं रह सकते। बाइबल कहती है : ‘पवित्रता के बिना कोई प्रभु को कदापि न देखेगा(इब्रानियों 12:14)। प्रभु पवित्र है, अगर हम अब भी पाप और परमेश्वर का प्रतिरोध करते हैं, तो उसके राज्य में प्रवेश नहीं कर सकते। अब प्रभु यीशु अंत के दिनों का न्याय-कार्य करने के लिए लौट आया है। वह मानवजाति को शुद्ध करके बचाने वाले सभी सत्य व्यक्त करता है, जो प्रभु यीशु की भविष्यवाणी को साकार करता है : ‘मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा(यूहन्ना 16:12-13)। सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने अनेक सत्य व्यक्त किए हैं। वह न सिर्फ परमेश्वर की प्रबंधन योजना का रहस्य प्रकाशित करता है, बल्कि मानवजाति के पाप के मूल कारण का भी खुलासा करता है, लोगों की शैतानी प्रकृति और भ्रष्ट स्वभाव का न्याय और प्रकाशन करता है, जैसे कि घमंड, छल, दुष्टता, वगैरह-वगैरह। वह परमेश्वर में हमारे विश्वास में विभिन्न मिलावटों और हमारे गलत इरादों और दृष्टिकोणों का भी खुलासा करता है, जैसे कि सिर्फ स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए ही परमेश्वर में विश्वास रखना। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के भाई-बहन परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना का अनुभव करते हैं, धीरे-धीरे उन्हें अपनी शैतानी प्रकृति और भ्रष्टता के सत्य का एहसास होता है, उन्हें सच्चा प्रायश्चित होता है, आखिरकार वे पाप के बंधनों से मुक्त होकर अपने भ्रष्ट स्वभाव को शुद्ध कर पाते हैं। राज्य के युग में, परमेश्वर के वचनों से हासिल होनेवाला प्रभाव यही है। अगर हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करना चाहें, तो हमें सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के न्याय-कार्य को स्वीकारना होगा, हमारी भ्रष्टता के शुद्ध किए जाने बाद ही, हम परमेश्वर के राज्य में प्रवेश के योग्य बन पाएंगे।” मेरी बात पूरी हो जाने पर, पादरी ने कहा, “मुझे मालूम है कि तुम सत्य की लालसा रखते हो, मगर तुम अभी बहुत छोटे हो। तुम्हें बाइबल की ज्यादा समझ नहीं है, तुम बड़ी आसानी से गुमराह हो सकते हो। फिलहाल तुम्हें सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण बंद करना होगा, प्रभु के सामने अपने पापों को स्वीकारना होगा, प्रायश्चित करना होगा, और उनकी सभाओं में जाना बंद करना होगा!” पादरी ने देखा कि मैं उनकी अनदेखी कर रहा था, तो वह बोला, “तुम मेरी भेड़ हो। तुम मेरी अवज्ञा करने की हिम्मत कैसे कर सकते हो? तुम्हें इसी वक्त प्रायश्चित करना होगा, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया छोड़नी होगी, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के नाम की प्रार्थना बंद करनी होगी।” मैंने अपनी बात पर अड़ते हुए कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण कभी बंद नहीं करूंगा।” वह बहुत नाराज हो गया, उसने मुझे चेतावनी दी, “कलीसिया की सर्वोच्च काउंसिल ने मुझे तुम्हारी ‘खोज-खबर लेने’ के लिए नियुक्त किया है। अगर तुम सर्वशक्तिमान परमेश्वर में आस्था रखने पर अड़े रहे, तो तुम्हें पूछताछ के लिए सुप्रीम काउंसिल के सामने ले जाया जाएगा। तुम्हें जान लेना चाहिए, ऐसा होने से न सिर्फ तुम्हारी पढ़ाई पर असर पड़ेगा, कलीसिया में भी तुम्हारी बदनामी होगी। भविष्य में तुम्हें शायद नौकरी भी न मिले। इतनी मुसीबत क्यों मोल लेते हो?” पादरी की यह बात सुनकर, मेरे मन पर बहुत दबाव पडा, क्योंकि मुझे पता था कि एक बार कलीसिया की सुप्रीम काउंसिल द्वारा पूछताछ हो जाने पर, वे मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ेंगे। अगर मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण नहीं छोड़ा, तो भविष्य में किसी प्रमाणपत्र की जरूरत होने पर ग्राम प्रमुख मेरे लिए उस पर हस्ताक्षर नहीं करेगा, और शायद मुझे कोई नौकरी भी न मिले। मेरे माता-पिता ने मुझे कॉलेज इसलिए भेजा था ताकि स्नातक होने के बाद कोई अच्छी नौकरी मिल जाएगी। अगर मुझे नौकरी नहीं मिली, तो मेरे माता-पिता सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखने से मुझे यकीनन और भी ज्यादा रोकेंगे। मैंने अभी-अभी सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखना शुरू किया है, अब भी सत्य को बहुत कम ही समझता हूँ। अगर वे मुझे पूछताछ के लिए ले गये, और मुझ पर हमला करने वाले लोगों के समूह से मेरा सामना हुआ, तो क्या मैं झेल पाऊँगा? अगर मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखने पर अड़ा रहा, तो क्या वे मुझे स्कूल से निकाल देंगे? क्या वे दूसरे सभी विश्वासियों से कहेंगे कि मुझे ठुकरा दें? इस बारे में सोचकर मैं बहुत परेशान हो गया, मन-ही-मन परमेश्वर से प्रार्थना की, मुझे रास्ता दिखाने की विनती की, कहा कि मैं दृढ़ता से उसकी गवाही देना चाहता हूँ। प्रार्थना के बाद, मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर का यह वचन याद आया : “तुम लोगों को जागते रहना चाहिए और हर समय प्रतीक्षा करनी चाहिए, और तुम लोगों को मेरे सामने अधिक बार प्रार्थना करनी चाहिए। तुम्हें शैतान की विभिन्न साजिशों और चालाक योजनाओं को पहचानना चाहिए, आत्माओं को पहचानना चाहिए, लोगों को जानना चाहिए और सभी प्रकार के लोगों, घटनाओं और चीजों को समझने में सक्षम होना चाहिए(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आरंभ में मसीह के कथन, अध्याय 17)। “शैतान हमेशा उपस्थित रहकर मेरे बारे में लोगों के हृदय में मौजूद ज्ञान भस्म कर रहा है, और दाँत पीसते हुए और अपने पंजे खोलते-बंद करते हुए अपनी मृत्यु के अंतिम समय के संघर्ष में लगा हुआ है। क्या तुम लोग इस समय उसके कपटपूर्ण षड्यंत्रों में फँसना चाहते हो? क्या तुम लोग ऐसे वक्त में अपना जीवन बरबाद कर लेना चाहते हो, जब मेरा कार्य अंततः पूरा हो गया है?(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 6)। परमेश्वर के वचन से मैंने समझा कि मेरे साथ जो कुछ घट रहा था, वह शैतान की चाल थी। शैतान ने मेरे आसपास के लोगों का इस्तेमाल मुझे परेशान करने के लिए किया और मुझे परमेश्वर का अनुसरण करने से रोका। वैसे तो मेरा आध्यात्मिक कद छोटा था, मैं बहुत कम सत्य जानता था, मगर शैतान को नीचा दिखाने के लिए, अडिग रहकर परमेश्वर पर भरोसा करने को तैयार था। इसलिए मैंने पादरी से कहा, “मैं सभाओं में जाना बंद नहीं करूँगा। सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करता रहूँगा।” जब मैंने पादरी की बात नहीं मानी, तो मेरे माता-पिता बहुत नाराज हो गए। मेरे डैड आँखें लाल करके मुझ पर चिल्लाए, “तूने ‘ना’ कहने की हिम्मत कैसे की? पादरी के जाने से पहले, तुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास न रखने की कसम खानी होगी!” पादरी ने भी मुझे यह कहकर धमकी दी, कि अगर हफ्ते भर के अंदर सभाओं में जाना बंद नहीं किया, तो पूछताछ के लिए मुझे सुप्रीम काउंसिल में ले जाना पड़ेगा। मगर, मुझे कोई खेद नहीं था, क्योंकि मैं अच्छी तरह जानता था कि मेरा फैसला सही था। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकारने से पहले, मैं परमेश्वर में विश्वास रखता था, लेकिन मुझे स्वर्ग के राज्य में प्रवेश की जरूरतों की समझ नहीं थी। कभी तो मेरा मन फंतासियों से भरा होता, और कभी उलझन में, क्योंकि मैं अक्सर पाप करता और नहीं जानता था कि मैं राज्य में प्रवेश कर पाऊँगा या नहीं। अब मैंने समझ लिया है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के कारण ही मैं इस दुष्ट संसार को स्पष्ट रूप से देख और समझ रहा था कि शैतान इंसान को कैसे भ्रष्ट करता है। अगर मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन न पढ़े होते, तो बिल्कुल नहीं जान पाता कि पाप के बंधनों से, या शैतान की भ्रष्टता से कैसे बच निकलूँ। इसलिए वे मुझे कैसे भी रोकें, मैं कभी सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण नहीं छोडूँगा। पादरी समझ गया कि छोड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं था, तो वह गुस्से से चला गया।

मेरे माता-पिता भी बहुत नाराज थे कि मैंने पादरी को ठुकरा दिया, वे आग बबूला होकर बोले, “तूने पादरी को नकारने और कलीसिया द्वारा मना किया गया काम करने की हिम्मत की। रिवाज के अनुसार, तो तुझे गाँव से निकाल देना चाहिए। अगर गाँव वाले तुझे ठुकरा दें, तो भविष्य में तुझे प्रमाणपत्र की जरूरत होने पर, ग्राम प्रमुख तेरे लिए दस्तखत नहीं करेगा। तुझे नौकरी भी नहीं मिलेगी। क्या तूने इन परिणामों के बारे में सोचा है? तब तू कहाँ जाएगा? तू महज एक छात्र है। तेरे पास रहने की जगह नहीं है, तुझे काम नहीं मिलेगा। तू जियेगा कैसे?” मेरे पिता ने यह भी कहा कि मेरे जैसा बेटा पाकर वे शर्मिंदा हैं। वे बोले कि मैंने उन्हें बहुत शर्मिंदा किया, और मैं भविष्य में उनका बेटा न बनूँ। मेरे पूरे जीवन में, पहली बार मेरे पिता ने मुझे इस तरह डांटा था। उन्होंने बेरुखी से यह भी कहा कि मैं अब उनका बेटा नहीं रहा। यकीन नहीं हुआ कि मेरे माता-पिता ऐसी बातें कह सकते हैं। मैं इतना दुखी था कि कुछ नहीं बोला। मेरे पिता बोलते रहे, “मैं फिर से कहता हूँ, अगर तू अब भी सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास रखता रहेगा, तो बेहतर होगा कि तू वो सारा पैसा मुझे लौटा दे जो मैंने तुझे बड़ा करने पर खर्च किया!” जब गाँव वालों के सामने मेरे पिता ने यह कहा, तो मैंने बहुत अपमानित और दुखी महसूस किया। मेरे माता-पिता पहले मुझसे अच्छा बर्ताव करते थे। अपने दस बच्चों में से, वे मुझे सबसे ज्यादा पसंद करते थे, मुझसे उन्हें सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं। आज तक मुझसे उन्होंने ऐसी कड़वी बातें नहीं कीं, लेकिन अब उनका रवैया पूरी तरह बदल गया था। मुझे माता-पिता की दयालुता की कमी खलने लगी, मैं उनके साथ कोई मुश्किल नहीं चाहता था। मैं बहुत कमजोर महसूस करने लगा, समझ नहीं आया क्या करूँ, मैंने परमेश्वर से प्रार्थना की, इस माहौल को झेलने में मेरी अगुआई करने की विनती की। फिर, मुझे परमेश्वर के वचनों का एक अंश याद आया : “तुम्हें सत्य के लिए कष्ट उठाने होंगे, तुम्हें सत्य के लिए समर्पित होना होगा, तुम्हें सत्य के लिए अपमान सहना होगा, और अधिक सत्य प्राप्त करने के लिए तुम्हें अधिक कष्ट उठाने होंगे। यही तुम्हें करना चाहिए। एक शांतिपूर्ण पारिवारिक जीवन के लिए तुम्हें सत्य का त्याग नहीं करना चाहिए, और क्षणिक आनन्द के लिए तुम्हें अपने जीवन की गरिमा और सत्यनिष्ठा को नहीं खोना चाहिए। तुम्हें उस सबका अनुसरण करना चाहिए जो खूबसूरत और अच्छा है, और तुम्हें अपने जीवन में एक ऐसे मार्ग का अनुसरण करना चाहिए जो ज्यादा अर्थपूर्ण है। यदि तुम एक गंवारू जीवन जीते हो और किसी भी उद्देश्य को पाने की कोशिश नहीं करते हो तो क्या तुम अपने जीवन को बर्बाद नहीं कर रहे हो? ऐसे जीवन से तुम क्या हासिल कर पाओगे? तुम्हें एक सत्य के लिए देह के सभी सुखों को छोड़ देना चाहिए, और थोड़े-से सुख के लिए सारे सत्यों का त्याग नहीं कर देना चाहिए। ऐसे लोगों में कोई सत्यनिष्ठा या गरिमा नहीं होती; उनके अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं होता!(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, पतरस के अनुभव : ताड़ना और न्याय का उसका ज्ञान)। परमेश्वर के वचनों ने मुझे प्रेरणा दी। मैं समझ गया सत्य हासिल करने के लिए कष्ट झेलने होंगे। हालाँकि मेरे परिवार ने मेरा विरोध किया, पादरी ने रुकावट डाली, और गाँव वालों ने आलोचना की, मैंने परेशान और कमजोर महसूस किया, मगर उन लोगों ने जो भी कहा हो, मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण नहीं छोड़ सका। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़कर और सभाओं में भाई-बहनों की संगति सुनकर, मैं अनेक सत्य और रहस्य समझ पाया था, मेरे दिल ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही अंत के दिनों का मसीह, वापस आया हुआ प्रभु यीशु है, इसलिए मैं सभाओं में जाना बंद नहीं कर सका। मैं जानता था कि अगर मैंने सभाओं में जाना बंद कर दिया, तो सब-कुछ शांत हो जाएगा। मेरा परिवार तब मेरा विरोध नहीं करेगा, वे मुझसे पहले जैसा ही बर्ताव करेंगे, और मुझ पर कोई नहीं हँसेगा, लेकिन मैं सत्य हासिल करने और परमेश्वर द्वारा बचाए जाने का मौका गँवा दूंगा। मैंने खुद को समझाया, मैं सत्य नहीं छोड़ सकता, अपने परिवार की अस्वीकृति के चलते परमेश्वर को धोखा नहीं दे सकता। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन ही सत्य हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही हमें बता सकता है कि शैतान मानवजाति को कैसे भ्रष्ट करता है, उसी ने हमें वह रास्ता दिखाया है, जिससे हम पाप से बचकर परमेश्वर द्वारा बचाए जा सकते हैं। आज सत्य हासिल करने के लिए मेरा कष्ट झेलना सार्थक था। इसलिए मैंने अपने परिवार की पाबंदियाँ न झेलने की ठान ली। अब वे मेरी पढाई की फीस दें या न दें, भले ही मुझे गाँव से निकाल बाहर किया जाए, मेरा जीना मुश्किल हो जाए, तो भी मैं परमेश्वर में विश्वास रखना और सत्य का अनुसरण करना नहीं छोडूंगा।

अगले हफ्ते के लिए, पादरी ने हर रात दो सहकर्मियों के हमारे घर आने की व्यवस्था की। वे मुझे सभाओं में भाग लेने से रोकने के लिए हर दिन वही बातें दोहराते। उन्होंने कुछ भी कहा हो, मैंने सभाओं में जाना जारी रखा। उन दिनों, मैं अक्सर परमेश्वर से प्रार्थना करता, उससे मेरा दिल शांत करने और बाधाओं से दूर रखने की विनती करता। बाद में, मेरे चाचा को डर लगा कि अगर बात फैल गई, तो मेरे परिवार का मजाक उड़ाया जाएगा, तो वे एक नई रणनीति बनाने के लिए पादरी के पास गए। वे लोग मुझे एक धर्मशास्त्री के पास ले गए, जिन्होंने धर्मशास्त्र में पीएचडी किया था और बाइबल से अच्छी तरह परिचित थे। मुलाकात के बाद, धर्मशास्त्री ने मुझसे पूछा, “तुम सर्वशक्तिमान परमेश्वर में विश्वास क्यों रखते हो? क्या तुम्हें एहसास है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर बस एक साधारण व्यक्ति है? एक व्यक्ति में विश्वास रखने की क्या जरूरत?” मैंने पलट कर कहा, “सर्वशक्तिमान परमेश्वर देहधारी परमेश्वर है। वह एक साधारण व्यक्ति जैसा लगता है, लेकिन उसमें परमेश्वर का आत्मा निहित है, वह परमेश्वर के आत्मा का देहधारण है। उसमें सामान्य इंसानियत ही नहीं, संपूर्ण दिव्यता भी है। ठीक प्रभु यीशु की तरह; देखने में वह एक साधारण मनुष्य था, लेकिन वास्तव में मनुष्य का देहधारी पुत्र, स्वयं परमेश्वर था। वह सत्य व्यक्त कर सकता था, मानवजाति को छुटकारा दिलाने और बचाने का कार्य कर सकता था। सर्वशक्तिमान परमेश्वर अंत के दिनों में आया है और उसने अनेक सत्य व्यक्त किए हैं। उसने सत्य के अनेक रहस्यों का खुलासा किया है, जैसे कि परमेश्वर की छह-हजार वर्षीय प्रबंधन योजना, देहधारण का रहस्य, और अंत के दिनों में, परमेश्वर लोगों को शुद्ध कर बचाने के लिए, न्याय-कार्य कैसे करता है। उसने इंसान के पाप करने के मूल कारण का भी खुलासा किया है। अगर वह एक साधारण इंसान होता, तो क्या वह इतने सारे सत्य व्यक्त कर पाता? परमेश्वर सृजन का प्रभु है, वह सत्य का स्रोत है, परमेश्वर ही सत्य व्यक्त कर सकता है, दुनिया का कोई भी मशहूर या महान व्यक्ति सत्य व्यक्त नहीं कर सकता! स्वयं परमेश्वर ही ये सत्य व्यक्त कर सकता है। परमेश्वर के सिवाय कोई ऐसा नहीं कर सकता। सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्त सभी सत्य यह साबित करने के लिए काफी हैं कि वह देहधारी परमेश्वर है, स्वयं परमेश्वर है।” जैसे ही मैंने ये बातें कहीं, धर्मशास्त्री विद्वान मुझे टोककर बोले, “तुम गलत कह रहे हो। परमेश्वर के सभी वचन बाइबल में हैं, और बाइबल के बाहर कोई नए वचन नहीं हो सकते। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन परमेश्वर के नए वचन नहीं हो सकते।” मैंने उनकी बात काटते हुए कहा, “आपके पास इसके लिए बाइबल का कोई आधार है? क्या प्रभु यीशु के वचन में, इसका सबूत है? प्रभु यीशु ने कहा था : ‘मुझे तुम से और भी बहुत सी बातें कहनी हैं, परन्तु अभी तुम उन्हें सह नहीं सकते। परन्तु जब वह अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तो तुम्हें सब सत्य का मार्ग बताएगा(यूहन्ना 16:12-13)। बाइबल भविष्यवाणी करती है कि मेमना अंत के दिनों में सूचीपत्र खोलेगा। ये सब दर्शाते हैं कि अंत के दिनों में वापस आने पर परमेश्वर वचन बोलेगा। अगर आपके कहे अनुसार, परमेश्वर बाइबल के बाहर के कोई नए वचन न बोले, तो क्या यह प्रभु के वापस आने के बारे में सभी वचनों और कार्य को ठुकराना नहीं है?” बेसब्री का हाव-भाव लिए उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उन्होंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की निंदा में कुछ बातें कहीं, और मुझसे बार-बार कहा कि चमकती पूर्वी बिजली के धर्मोपदेशों को सुनना बंद कर दूँ। फिर वे दिखावा करने लगे कि उनकी धर्मशास्त्र की डिग्री कितनी ऊंची थी, प्रभु के लिए प्रचार करने में उन्होंने कितने कष्ट सहे, वगैरह-वगैरह। उन्होंने कहा कि बाइबल को समझने के लिए मैं बहुत छोटा हूँ, और मुझे उनकी बात माननी चाहिए, फिर उन्होंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के लोगों के साथ सभा करने से मना किया। मेरे चाचा ने भी कहा : “हमें उस चीज में विश्वास नहीं रखना चाहिए, जिसकी धार्मिक वर्ग निंदा करता है। ये धर्मशास्त्री अपने बाइबल ज्ञान के लिए बहुत मशहूर हैं, तुम सौभाग्यशाली हो कि तुम्हें उनसे बात करने का मौका मिला। उम्मीद है तुम उनकी बातें सुनोगे, और सभाओं में भाग लेना बंद कर दोगे।” मैंने उनसे कहा, “मैं पाप में जीते रहने को लेकर थोड़ी उलझन में था। कारण नहीं जान पाया कि लोग पाप से क्यों दूर नहीं हो पाते। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने तक मैं यह नहीं समझ पाया, कि यह पूरी तरह से हमारे अंदर की पापी प्रकृति के कारण है। अगर हमारी पापी प्रकृति को हटाया नहीं गया, तो हम कभी भी पाप के बंधन से मुक्त नहीं हो पाएंगे।” मैंने उन्हें देहधारण के सत्य के बारे में भी गवाही दी। मेरे यह कहने के बाद, धर्मशास्त्री ने कहा कि उन्हें मेरी बातों से प्रेरणा मिली है। वे बोले कि बातें बहुत अच्छी थीं, उन्होंने भविष्य में मुझसे इस बारे में चर्चा करने की उम्मीद जताई, मगर जोर दिया कि मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर को नहीं स्वीकारना चाहिए। मैं समझ गया कि भले ही ये धर्मशास्त्री बाइबल से परिचित थे, उन्हें धर्मशास्त्र का बहुत ज्ञान था, वे काफी मशहूर भी थे, मगर असल में, वे आध्यात्मिक रूप से कमजोर थे, कोई सत्य नहीं समझते थे। वे बहुत घमंडी भी थे, सत्य को स्वीकारने में असमर्थ थे, परमेश्वर के कार्य की खोज या जाँच-पड़ताल करने में उनकी कोई रुचि नहीं थी। प्रभु यीशु का प्रतिरोध करने वाले फरीसियों की ही तरह, वे अंत के दिनों में परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की निंदा करते रहे। वह संवाद सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करने के मेरे संकल्प को नहीं बदल सका। इसके विपरीत, इससे मैं धार्मिक दुनिया के पादरियों, एल्डरों और धर्मशास्त्रियों को समझ पाया। मैंने उन्हें आदर से देखना और उनकी सराहना करना छोड़ दिया। इस दौरान, सभाओं में भाग लेने और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ने के जरिए, मुझे धार्मिक दुनिया की भ्रांतियों की भी समझ हासिल हुई। इससे मुझे और यकीन हो गया कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर का वचन ही सत्य है, और सर्वशक्तिमान परमेश्वर एकमात्र सच्चे परमेश्वर का प्रकटन है।

एक सभा के दौरान, मैंने हाल के अपने हालात के बारे में भाई-बहनों से चर्चा की, तो उन्होंने परमेश्वर के कुछ वचन मेरे साथ साझा किए, जिनसे मुझे झूठे अगुआओं और मसीह-विरोधियों की थोड़ी समझ हासिल हुई। प्रभु यीशु ने कहा था : “हे कपटी शास्त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! तुम मनुष्यों के लिए स्वर्ग के राज्य का द्वार बन्द करते हो, न तो स्वयं ही उसमें प्रवेश करते हो और न उस में प्रवेश करनेवालों को प्रवेश करने देते हो(मत्ती 23:13)। “हे कपटी शास्त्रियो और फरीसियो, तुम पर हाय! तुम एक जन को अपने मत में लाने के लिये सारे जल और थल में फिरते हो, और जब वह मत में आ जाता है तो उसे अपने से दूना नारकीय बना देते हो(मत्ती 23:15)। परमेश्वर के वचन पढ़ने और उनकी संगति सुनने के बाद, मेरे दिल में काफी उजाला महसूस हुआ। मैंने समझ लिया कि धार्मिक दुनिया के ये पादरी और अगुआ उन पाखंडी फरीसियों जैसे ही हैं। वे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य का प्रतिरोध और निंदा करते हैं, परमेश्वर की वाणी सुनने और प्रभु का स्वागत करने से लोगों को रोकने की भरसक कोशिश करते हैं। वे परमेश्वर के राज्य में लोगों के प्रवेश के लिए राह का रोड़ा हैं। वे न सिर्फ खुद परमेश्वर के राज्य में प्रवेश नहीं करते, बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने से रोकते हैं। वे सच में बुरे हैं! सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन कहते हैं : “ऐसे भी लोग हैं जो बड़ी-बड़ी कलीसियाओं में दिन-भर बाइबल पढ़ते और याद करके सुनाते रहते हैं, फिर भी उनमें से एक भी ऐसा नहीं होता जो परमेश्वर के कार्य के उद्देश्य को समझता हो। उनमें से एक भी ऐसा नहीं होता जो परमेश्वर को जान पाता हो; उनमें से परमेश्वर के इरादों के अनुरूप तो एक भी नहीं होता। वे सबके सब निकम्मे और अधम लोग हैं, जिनमें से प्रत्येक परमेश्वर को सिखाने के लिए ऊँचे पायदान पर खड़ा रहता है। वे लोग परमेश्वर के नाम का झंडा उठाकर, जानबूझकर उसका विरोध करते हैं। वे परमेश्वर में विश्वास रखने का दावा करते हैं, फिर भी मनुष्यों का माँस खाते और रक्त पीते हैं। ऐसे सभी मनुष्य शैतान हैं जो मनुष्यों की आत्माओं को निगल जाते हैं, ऐसे मुख्य राक्षस हैं जो जानबूझकर उन्हें परेशान करते हैं जो सही मार्ग पर कदम बढ़ाने का प्रयास करते हैं और ऐसी बाधाएँ हैं जो परमेश्वर को खोजने वालों के मार्ग में रुकावट पैदा करते हैं। वे ‘मज़बूत देह’ वाले दिख सकते हैं, किंतु उसके अनुयायियों को कैसे पता चलेगा कि वे मसीह-विरोधी हैं जो लोगों से परमेश्वर का विरोध करवाते हैं? अनुयायी कैसे जानेंगे कि वे जीवित शैतान हैं जो इंसानी आत्माओं को निगलने को समर्पित हुए बैठे हैं?(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर को न जानने वाले सभी लोग परमेश्वर का विरोध करते हैं)। “प्रत्येक धर्म और संप्रदाय के अगुआओं को देखो—वे सभी अहंकारी और आत्म-तुष्ट हैं, और बाइबल की उनकी व्याख्या में संदर्भ का अभाव है और वे अपनी धारणाओं और कल्पनाओं के अनुसार चलते हैं। वे सभी अपना काम करने के लिए प्रतिभा और ज्ञान पर भरोसा करते हैं। यदि वे बिल्कुल भी उपदेश न दे पाते तो क्या लोग उनका अनुसरण करते? कुछ भी हो, उनके पास कुछ ज्ञान तो है ही और वे धर्म-सिद्धांत के बारे में थोड़ा-बहुत बोल सकते हैं, या वे जानते हैं कि दूसरों का मन कैसे जीता जाए और कुछ चालों का उपयोग कैसे करें। इन चीजों के माध्यम से वे लोगों को धोखा देते हैं और उन्हें अपने सामने ले आते हैं। नाममात्र के लिए, वे लोग परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, लेकिन वास्तव में वे इन अगुआओं का अनुसरण करते हैं। जब वे उन लोगों का सामना करते हैं जो सच्चे मार्ग का प्रचार करते हैं, तो उनमें से कुछ कहेंगे, ‘हमें परमेश्वर में अपने विश्वास के मामले में हमारे अगुआ से परामर्श करना है।’ देखो, परमेश्वर में विश्वास करने और सच्चा मार्ग स्वीकारने की बात आने पर कैसे लोगों को अभी भी दूसरों की सहमति और मंजूरी की जरूरत होती है—क्या यह एक समस्या नहीं है? तो फिर, वे सब अगुआ क्या बन गए हैं? क्या वे फरीसी, झूठे चरवाहे, मसीह-विरोधी, और लोगों के सही मार्ग को स्वीकारने में अवरोध नहीं बन चुके हैं? इस तरह के लोग पौलुस जैसे ही हैं(वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन)। परमेश्वर धार्मिक अगुआओं के सत्य से घृणा और परमेश्वर का प्रतिरोध करने के सार का खुलासा करता है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने प्रकट होकर बहुत-से सत्य व्यक्त किए हैं, लेकिन वे बिल्कुल नहीं खोजते। परमेश्वर की वाणी सुनने के बजाय, वे नास्तिक पार्टी, सीसीपी की अफवाहों पर ध्यान देते हैं, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकटन और कार्य की निंदा करते हैं, विश्वासियों को गुमराह करने के लिए भ्रांतियाँ फैलाते हैं, हमें प्रभु की वाणी सुनने और उसका स्वागत करने से रोकते हैं। इससे बचाए जाने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने का हमारा मौका बरबाद हो रहा है! हालाँकि ये पादरी और अगुआ, कलीसिया में अक्सर लोगों को बाइबल समझाते हैं, मगर उन्हें परमेश्वर और उसके कार्य की जरा भी जानकारी नहीं है। वे परमेश्वर का भय मानने वाला हृदय भी नहीं है। उनका प्रकृति सार बिल्कुल फरीसियों के समान है। वे सब मसीह-विरोधी हैं, जो सत्य से घृणा और परमेश्वर का प्रतिरोध करते हैं। फिर मुझे याद आया कि कैसे यहूदी धर्म के विश्वासी आँखें बंद करके धार्मिक अगुआओं की आराधना करते थे, प्रभु यीशु का प्रतिरोध करने में फरीसियों के पीछे चलते थे, नतीजतन परमेश्वर का उद्धार गँवा दिया। मेरे माता-पिता भी पादरियों और एल्डरों की आराधना करते थे। उन्होंने कई साल तक प्रभु में विश्वास रखा था, लेकिन उनके दिलों में परमेश्वर के लिए जगह नहीं थी। उन्होंने सत्य को नहीं समझा, उनमें विवेक नहीं था। उन्हें लगा कि पादरियों और एल्डरों के प्रति समर्पित लोग प्रभु की आज्ञा मान रहे हैं। मेरे माता-पिता पादरियों और एल्डरों की हर बात सुनते थे, चाहे वे जो भी कहें। प्रभु का स्वागत करने जैसे बड़े अहम मामले में भी, उन्होंने समझदारी नहीं दिखाई और आँखें बंद करके पादरी को सुनते रहे, जब मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के बारे में गवाही दी, तो उन्होंने बिल्कुल नहीं सुनी, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की निंदा करने के लिए पादरी और धर्मशास्त्री की बातें दोहरा दीं। उन्होंने यह भी कहा, “यह सच्चा मार्ग हो, तो भी जब तक पादरी और एल्डर इसे नहीं स्वीकारेंगे, हम भी नहीं स्वीकारेंगे।” मैं समझ गया कि मेरे माता-पिता बहुत भोले थे। वे प्रभु में विश्वास कैसे रखते थे? क्या वे सिर्फ पादरियों और एल्डरों में विश्वास नहीं रख रहे थे? मैंने अपने माता-पिता से कहा, “अगर आप अनुग्रह के युग में पैदा हुए होते, जब प्रभु यीशु कार्य करने के लिए प्रकट हुआ था, तो आप यहूदी धर्म के उन विश्वासियों जैसे ही होते, प्रभु यीशु का प्रतिरोध और निंदा करने में फरीसियों के पीछे-पीछे चले होते, क्योंकि आप सिर्फ पादरियों और एल्डरों की ही सुनते हैं। अगर पादरी और एल्डर किसी चीज को झूठा कहकर निंदा करते हैं, तो आप भी वही कहते हैं, आप खुद सच्चे मार्ग की जाँच-पड़ताल नहीं करते, न ही परमेश्वर की वाणी सुनने का प्रयास करते हैं। क्या यह उन लोगों जैसा ही नहीं है जो फरीसियों के पीछे चलकर प्रभु यीशु का प्रतिरोध करते थे? क्या इस तरह प्रभु में विश्वास रखकर आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे?” उन दिनों की घटनाओं के दौरान, मैं अपने माता-पिता को थोड़ा समझ पाया, अब मैं बेबस महसूस नहीं कर रहा था, और मैंने परमेश्वर की गवाही में दृढ़ रहने का मन बना लिया।

उस दौरान, मेरे हर काम पर मेरे माता-पिता की नजर होती। मैं घर पर शांति से सभाओं में भाग नहीं ले पाता। तब, मुझे सभाओं के लिए रात में गाँव से सटे हुए छोटे-से जंगल में छुपना पड़ता। वहाँ बहुत-से मच्छर और कीड़े-मकोड़े होते थे। मच्छर बुरी तरह काटते थे, बैठने के लिए भी कोई आरामदेह जगह नहीं थी। कभी-कभी, रात देर तक मैं जंगल में ही रहता। मेरे माता-पिता को पता न चल जाए कि मैं सभा के लिए बाहर जाता हूँ, मुझे सोने के लिए चोरी-छिपे घर में घुसना पड़ता था, सुबह उनसे पहले ही उठ जाना पड़ता था, ताकि वे समझें कि मैं रात को अच्छे से सोया था। दिन में मुझे खेतों में अपने माता-पिता की मदद करनी पड़ती। कुछ देर बाद, थक जाता, नींद आने लगती। यह बहुत थकाने वाला था। मैं थोड़ा कमजोर महसूस करने लगा, नहीं जानता था कि ये दिन कब ख़त्म होंगे। कभी-कभी यह भी सोचता कि अगर मैं अपने माता-पिता की बात मानकर सभाओं में नहीं गया, तो इतनी मुश्किल नहीं होगी, गाँव वाले मुझ पर नहीं हँसेंगे, और नौकरी ढूँढ़ने पर भी कोई बुरा असर नहीं होगा। इन चीजों के बारे में सोचकर, मैं थोड़ा घबरा गया। लेकिन फिर सोचा कि हर सभा में, मैं कुछ सत्य समझ पाता हूँ, और ये ऐसे सत्य हैं जो मैंने पहले कभी नहीं सुने। मुझे यह छोड़ने की इच्छा नहीं हुई। उस दौरान, परमेश्वर के वचन के एक भजन से मुझे बहुत प्रोत्साहन मिला। इसका शीर्षक था, “परमेश्वर विश्वास को पूर्ण बनाता है” और मैंने इसे कई बार सुना। इसमें कहा गया है : “अंत के दिनों के कार्य में हमसे परम आस्था और प्रेम की अपेक्षा की जाती है। थोड़ी-सी लापरवाही से हम लड़खड़ा सकते हैं, क्योंकि कार्य का यह चरण पिछले सभी चरणों से अलग है : परमेश्वर लोगों की आस्था को पूर्ण कर रहा है—जो कि अदृश्य और अमूर्त दोनों है। परमेश्वर वचनों को आस्था में, प्रेम में और जीवन में परिवर्तित करता है। लोगों को उस बिंदु तक पहुँचने की आवश्यकता है जहाँ वे सैकड़ों बार शुद्धिकरणों का सामना कर चुके हैं और अय्यूब से भी ज़्यादा आस्था रखते हैं। किसी भी समय परमेश्वर से दूर जाए बिना उन्हें अविश्वसनीय पीड़ा और सभी प्रकार की यातनाओं को सहना आवश्यक है। जब वे मृत्यु तक समर्पित रहते हैं, और परमेश्वर में अत्यंत विश्वास रखते हैं, तो परमेश्वर के कार्य का यह चरण पूरा हो जाता है(वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, मार्ग ... (8))। इस भजन से मैंने समझा कि मुश्किल घड़ियों में मैं कमजोर और दुखी हो सकता हूँ, लेकिन इन घड़ियों में, मुझे देह-सुख के विरुद्ध विद्रोह करना सीखना होगा। अगर मैं देह-सुख के पीछे भागा, तो परमेश्वर को संतुष्ट नहीं कर पाऊँगा। मुझे अच्छी तरह मालूम था कि हर सभा सत्य की मेरी समझ के लिए उपयोगी थी, और मैंने जो सत्य सुना, वह एक अनमोल खजाना था। हालाँकि देर रात जंगल में हर सभा शारीरिक रूप से थकाऊ और मुश्किल होती थी, मगर यह मेरे लिए एक परीक्षा भी थी, कि क्या मैं सत्य हासिल करने और परमेश्वर में सच्ची आस्था रखने के लिए कष्ट झेल सकता हूँ। मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं दुनिया में शोहरत और दौलत के पीछे भागूँ, अच्छी नौकरी खोजूं, ताकि मेरे परिवार का जीवन खुशहाल हो और उनका गौरव बढ़े। वे यही चाहते थे, मुझसे यही उम्मीद करते थे। लेकिन अगर मैंने अपने माता-पिता की बात मानी और सभाओं में जाना छोड़ दिया, तो भले ही मुझे कष्ट नहीं झेलने पड़ेंगे, मगर मैं सत्य भी हासिल नहीं कर पाऊँगा। मैं जैसा हूँ वैसा ही रहूँगा, सिर्फ खुद को आनंद देने और देह-सुख के पीछे भागने में लगा हुआ, जो कि बेमानी है। अब मैं परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को स्वीकार कर परमेश्वर का दिया इतना सारा सत्य पा सकता हूँ, यह सबसे बड़ी आशीष है। सत्य को समझने के सामने मेरा कष्ट कुछ भी नहीं था, यह बहुत सार्थक था। इस बारे में सोचकर, मैं देह-सुख छोड़ने को तैयार हो गया, मेरा परिवार मेरे बारे में क्या कहेगा, इसकी परवाह नहीं की। इन मुश्किलों पर विजय पाने के लिए सिर्फ परमेश्वर के भरोसे रहने की उम्मीद रखी। फिर, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़कर, मेरी हालत धीरे-धीरे सुधरने लगी। धीरे-धीरे मैंने समझ लिया कि सिर्फ इस माहौल की मुश्किलों में ही, मैं परमेश्वर के इरादों को अधिक खोज सकता हूँ, परमेश्वर में अधिक दृढ़ आस्था रख सकता हूँ, और इसके लिए मैं परमेश्वर का बहुत आभारी था!

मैं जंगल में सभाओं में जाता रहा। एक बार, जब मैं एक सभा में था, तो न जाने कैसे किसी को पता चल गया और उसने मेरे माता-पिता को बता दिया। अगले दिन सुबह के नाश्ते पर, मेरी माँ ने मुझसे कहा, “मैंने सोचा था धर्मशास्त्री से मिलने के बाद तूने सभाओं में जाना छोड़ दिया। मुझे नहीं पता था तू रात में सभाओं में भाग लेने जंगल भागा करता था। तुझे डर नहीं लगता?” बोलते-बोलते वह रोने लगी। ऐसा पहली बार था कि मेरी माँ मेरे सामने रोई। मुझे समझ नहीं आया क्या कहूँ। आँखों में आँसू भर आए। मैं अपने माता-पिता का दिल नहीं दुखाना चाहता था, लेकिन सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण भी नहीं छोड़ सकता था। मैं बड़ी दुविधा में था। तब, मुझे परमेश्वर के वचनों का एक अंश याद आया : “जब परमेश्वर कार्य करता है, किसी की देखभाल करता है, उस पर नजर रखता है, और जब वह उस व्यक्ति पर अनुग्रह करता और उसे स्वीकृति देता है, तब शैतान करीब से उसका पीछा करता है, उस व्यक्ति को गुमराह करने और नुकसान पहुँचाने की कोशिश करता है। अगर परमेश्वर इस व्यक्ति को पाना चाहता है, तो शैतान परमेश्वर को रोकने के लिए अपने सामर्थ्य में सब-कुछ करता है, वह परमेश्वर के कार्य को प्रलोभित करने, उसमें विघ्न डालने और उसे खराब करने के लिए विभिन्न दुष्ट हथकंडों का इस्तेमाल करता है, ताकि वह अपना छिपा हुआ उद्देश्य हासिल कर सके। क्या है वह उद्देश्य? वह नहीं चाहता कि परमेश्वर किसी भी मनुष्य को प्राप्त कर सके; परमेश्वर जिन्हें पाना चाहता है, वह उन पर कब्जा कर लेना चाहता है, वह उन पर नियंत्रण करना, उनको अपने अधिकार में लेना चाहता है, ताकि वे उसकी आराधना करें, ताकि वे बुरे कार्य करने और परमेश्वर का प्रतिरोध करने में उसका साथ दें। क्या यह शैतान का भयानक उद्देश्य नहीं है? ... परमेश्वर के साथ युद्ध करने और उसके पीछे-पीछे चलने में शैतान का उद्देश्य उस समस्त कार्य को नष्ट करना है, जिसे परमेश्वर करना चाहता है; उन लोगों पर कब्ज़ा और नियंत्रण करना है, जिन्हें परमेश्वर प्राप्त करना चाहता है; उन लोगों को पूरी तरह से मिटा देना है, जिन्हें परमेश्वर प्राप्त करना चाहता है। यदि वे मिटाए नहीं जाते, तो वे शैतान द्वारा इस्तेमाल किए जाने के लिए उसके कब्ज़े में आ जाते हैं—यह उसका उद्देश्य है(वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है IV)। परमेश्वर के वचनों पर मनन करने के बाद, मैं समझ सका कि परमेश्वर इंसान को बचाने के लिए कार्य करता है, जबकि शैतान परमेश्वर का अनुसरण करने और उसका उद्धार स्वीकारने से हमें बाधित करने और रोकने के लिए हमारे आसपास के लोगों का इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करता है। मुझे याद आया, अय्यूब की पत्नी ने कैसे उसे परमेश्वर को छोड़ देने के लिए ललचाया था। यह शैतान की चाल थी। मैंने सोचा कैसे इस दौरान मेरे दोस्तों ने मुझे परेशान किया, पादरी और मेरे परिवार ने भी रुकावट डाली, धमकी दी, परमेश्वर में विश्वास न रखने के लिए दबाव डाला। ये सब शैतान के प्रलोभन और चालें थीं। मेरे माता-पिता ने डर जताया कि मुझे गाँव से बाहर खदेड़ दिया जाएगा, मेरे लिए कोई जगह नहीं होगी। मेरी माँ ने यह भी कहा कि उसे मेरी चिंता है। ये बातें ऐसी थीं मानो वे परेशान हों, लेकिन दरअसल शैतान परमेश्वर का अनुसरण करने से मुझे रोकने के लिए मेरे परिवार का इस्तेमाल कर रहा था। शैतान चाहता था मैं परमेश्वर को छोड़ दूं, पादरी के पीछे चलूँ, धर्म में बना रहूँ, और परमेश्वर का उद्धार खो दूँ। मैं शैतान की चालों में नहीं फँस सकता था। फिर, मैंने सभाओं में भाग लेना और सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन पढ़ना जारी रखा। मुझे मालूम है कि आने वाले दिनों में, शैतान मेरे सामने बहुत से प्रलोभन और अवरोध लाएगा, मेरे आगे बहुत-सी मुश्किलें आएंगी, लेकिन मेरा दिल जानता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर का वचन ही सत्य है। परमेश्वर के वचन पढ़ना, उसके कार्य का अनुभव करना, और सत्य हासिल करना, मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे कितने भी कष्ट झेलने पड़ें, यह सब सार्थक है!

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

संबंधित सामग्री

धार्मिक पादरियों को बुरे सेवकों के रूप में उजागर होता देखना

टिम, म्यांमारसितंबर 2020 में मैं एक बहन से ऑनलाइन मिला। उसने बताया कि प्रभु यीशु, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के रूप में वापस लौट आया है, और वह...

पादरियों के साथ मेरा वाद-विवाद

जनवरी 2019 में एक दोस्त ने मुझे सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य की गवाही दी। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों ने मुझ पर बहुत...

मुझे तुम्हारी देखरेख नहीं चाहिए

मिल्ड्रेड, मलेशियाजब मैंने सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों का कार्य स्वीकार किया, तो कुछ ही समय बाद ही पादरी ली को इस बात का पता चल...

परिवार की कैद से बच निकलना

मैंने 2005 में अंत के दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य स्वीकारा। उस दौरान सभाओं में हिस्सा लेकर और परमेश्वर के वचनों को पढ़कर,...

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें